Posts

Showing posts from February, 2021

संत रविदास ने अज्ञानता के खिलाफ जीवन भर संघर्ष किया : सुर्याशू

Image
हरिहरगंज पलामू। प्रखंड क्षेत्र के खाप कटैया कोशडिहरा गांव  में शनिवार की रात संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की  जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी सूर्यांशू सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर समाजसेवी सूर्यांशू सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास के जीवन से समाज के लोगों को सीख  लेने, उनके बताए मार्गो पर चलने की जरूरत है। उनके विचारों को जीवन में अपनाने से ही समाज में मानव मूल्यों का विकास होगा। मौके पर शशि पांडेय, विक्की कुमार, अरविंद मिश्रा, लक्की कुमार, सुनील ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे। फोटो। कार्यक्रम का उद्घाटन करते सूर्यांशु सिंह उपस्थित अन्य

नुक्कड़ नाटक और संगीत के जरिये दिया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश

Image
हरिहरगंज पलामू। स्थानीय डाक बंगला परिसर में रविवार को समारोह आयोजित कर तेजश्विनी परियोजना द्वारा क्लब सतगांवा, अररूआ कला, बंजारी व हरिहरगंज के संयुक्त तत्वावधान में किशोरियों और युवतियों ने नुक्कड़ नाटक और गीत संगीत के जरिये बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी सह मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव रंजन, पूर्व पंसस राजकुमार पासवान व नागेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर राजीव रंजन ने कहा कि किशोरियों और युवतियों को पढ़ाई - लिखाई के साथ ही जागरूकता अभियानों में मुख्य भूमिका निभानी चाहिए। इस दौरान  पूजा सिंह, बरसा कुमारी, सिमरन कुमारी आदि ने नुक्कड़ नाटक और गीत संगीत के जरिये कन्या भ्रूण हत्या रोकने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय समन्वयक मुकेश कुमार की अध्यक्षता और संचालन प्रोफेसर राजकिशोर सिंह द्वारा संपन्न कराया गया। वही नुक्कड़ नाटक में बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रखंड समन्वयक आदित्य रंजन, नेहरू युवा केंद्र के पूजा सिंह, सीसी इंदु क...

वन संपत्ति के परिवहन का सही इंट्री हरिहरगंज चेक नाका पर नहीं करा रहे हैं वाहन चालक, थाना से ली जाएगी सहयोग : सुरेश प्रसाद

Image
हरिहरगंज पलामू। वन संपत्ति के परिवहन का सही इंट्री नहीं करा  रहे हैं, वाहन चालक थाना व अंचल से ली जाएगी सहयोग, उक्त बातें छतरपुर पश्चिमी वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने शनिवार को हरिहरगंज वन चेक नाका परिसर में कहीं। उन्होंने चेक नाका पर तैनात कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा की, ड्यूटी करते वक्त ड्रेस पहनकर ड्यूटी करने, ड्यूटी के दौरान लापरवाही न बरतने सहित कई निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बताया कि वाहन चालको द्वारा गिट्टी, बॉर्डर, छरी आदि वस्तुओं का परिवहन मनमानी तरीके से कर रहे हैं। जिससे सरकार के राजस्व का काफी नुकसान हो रहा है। सरकार द्वारा वन क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए हरिहरगंज में मेदनीनगर औरंगाबाद एनएच 98 मुख्य मार्ग पर वन विभाग द्वारा चेकपोस्ट लगाया गया है, ताकि मुख्य मार्ग से चलनेवाले गाड़ी से वनों से लकड़ी, पत्थर, कत्था, पत्ता समेत कीमती वस्तु अवैध रूप से परिवहन नहीं हो सके। कहां की छतरपुर पश्चिमी वन क्षेत्र के अंतर्गत कोई अवैध काम करता है, तो हमें सूचना करें तुरंत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही हमारे नाम पर कोई भ्रमित करता हो तो सीधा हमसे संपर्क करें। आगे उ...

बिजली बिल भुगतान नहीं करने पर अधिकारी ने ट्रांसफार्मर से बिजली काटी,वहीं 70 हजार से अधिक बकाया राशि वसूली की

Image
नौडीहा बाजार : बिजली विभाग ने विशनपुर पंचायत मे बिल बकाया को लेकर बड़ी करवाई की है बिल बकाया को लेकर बिजली विभाग के जई रामनिवास सिंह ने बारा गाँव में लगे 25 ,63,100 केवि के ट्रांसफार्मर  से बिजली काट दी जिसे पुरे गाँव का बिजली बाधित हो गया उन्होंने बताया कि डोर टू डोर घूम कर बिजली बिल का निकासी एंव घर जा जाकर बिजली बिल का भुगतान ले रहे थे इस दौरान बारा पहुंचे जहाँ  60 से अधिक कंज्यूमर का  12000 से अधिक बिल बकाया था  उसका बिजली कनेक्शन काटा जा रहा था इसी को लेकर स्थानीय लोग हंगामा करने लगे ग्रामीण व बिजली विभाग के अधिकारियों के बीच काफी  मतभेद बढ गया जिसके बाद अधिकारीयो ने सिधे ट्रांसफार्मर से ही बिजली काट दी वहीं इस दौरान पूरे प्रखण्ड मे 70 लोगो का  बिजली बिल भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटा गया  सकरात्मक खबर यह भी है की पूरे प्रखण्ड मे लगभग 70 हजार रुपये का बिजली बिल  का बकाया  राशि वसूली की है इस मौके पर अनिल सिंह,दिनेश सिंह ,मिस्त्री केदार कुमार ,ऊर्जा मित्र मौजूद थे

मानसिक तनाव में आकर युवक ने की आत्महत्या, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार प्रखंड के पंचायत खैरादोहर के भुइयांटोला निवासी 32 वर्षीय सुनील भुइयां पिता स्वर्गीय कोलेश्वर भुइयां ने अपने घर में गुरुवार कि रात्रि में फांसी लगाकर की आत्महत्या कल ली सुबह घटना की सूचना मिलने पर स्थल पर सरईडिह पीकेट  पुलिस प्रशिक्षुक महादेव उरांव घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर नौड़ीहा थाना भेज दिया परिजनों ने बताया कि दो माह से सुनील भुइयां का मानसिक हालत ठीक नहीं था जिसकी इलाज चल रहा था सुनील भुइयां का 2001 में शादी हुई थी जिसका तीन लड़की है। नौडीहा थाना प्रभारी श्री शेखर कुमार ने बताया कि परिजनों ने बताया कि 2 माह से मानसिक हालत ठीक नहीं थी जिसकी इलाज चल रहा था मानसिक हालत ठीक नहीं रहने के बाद यह अपने से गले में रात्रि के समय घर के छत के ऊपर से लटक गया है।  शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदनीनगर भेज दिया है। पत्नी ने बताया कि मानसिक हालत ठीक नहीं चल रही थी और घर में खाना खाकर अलग सो गए थे जब सुबह घर के छत से शव लटकते देखा।

*04 मार्च को छत्तरपुर में लगेगा खाद्य लाइसेंस/ रजिस्ट्रेशन हेतु कैंप*

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन के निर्देश पर अभिहित अधिकारी-सह- छत्तरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्री एनपी गुप्ता ने *खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए कैंप* आयोजित करने के संबंध में आदेश जारी किया है।  जारी किए गए आदेश के अनुसार जिन खाद्य व्यापारियों ने अभी तक लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उन व्यापारियों के लिए *दिनांक 4 मार्च 2021 को पूर्वाह्न 11:00 बजे छत्तरपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में कैंप का आयोजन किया जाना है।* उन्होंने बताया कि *FSSAI Act 2006 के अंतर्गत सभी खाद्य व्यापारियों को खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन लेने के बाद ही खाद्य व्यवसाय करना है।* ऐसे में जिन व्यापारियों के पास खाद्य लाइसेंस नहीं है उनके लिए यह कैंप लगाया जा रहा है। उक्त कैंप में सभी खाद्य व्यापारी निर्धारित तिथि को जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड,पासपोर्ट फोटो एवं दुकान संबंधित कागजात आदि लेकर पहुंचे।कैंप में खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा।

हुसैनाबाद विधानसभा के पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने घाघरा गांव निवासी सुगा भुईया की पुत्री के विवाह का उठाया खर्च

Image
हरिहरगंज पलामू । हर मां- बाप का सपना होता है कि उसकी बेटी की डोली धूमधाम से उठे, लेकिन गरीबी परिस्थिति के कारण यह संभव नहीं हो पाता। ऐसी गरीब बेटियों की शादी के लिए पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता अपने ट्रस्ट कुशवाहा शिवपूजन मेहता ट्रस्ट के माध्यम से मदद कर रहे हैं। जिसका ताजा उदाहरण शुक्रवार को हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के घाघरा गांव में एक दलित गरीब की बेटी की शादी कराने का सारा व्यवस्था दिया। पूर्व विधायक श्री मेहता ने बताया कि घाघरा गांव निवासी सूगा भुइयां के पुत्री प्रतिमा कुमारी का शादी नौडीहा प्रखंड के नंदू भुईया के पुत्र दशरथ भुईया से तय हुआ है। सुगा भुइयां अत्यंत गरीब व्यक्ति हैं। बेटी प्रतिमा शादी के योग्य हो गई थी। जिसके लिए उसने रिश्ता भी ढूंढ लिया। लेकिन विवाह करने के लिए पैसे नहीं थे। इसकी जानकारी पूर्व विधायक सह आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता को मिली। उन्होंने मानवता का मिसाल पेश करते हुए शादी के खर्च के साथ ही शादी में उपयोग होने वाले कपड़ा, बर्तन सहित अन्य सामग्री का व्यवस्था अपने कार्यकर्ता सोनू जयसवाल, टिंकू गुप्ता,बलदेव भुइयां के माध्य...

पिपरा पंचायत सचिवालय में नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों ने कैच द रेन कार्यक्रम का आयोजन किया

Image
 पिपरा प्रखंड के पीपरा पंचायत सचिवालय में बुधवार को नेहरू युवा केंद्र पीपरा के द्वारा "कैच द रेन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र पिपरा के भूलेंटीयर प्रमोद कुमार यादव व अभिषेक शर्मा ने ग्रामीणों को बताया कि बारिश के पानी को रोक घर जल स्तर को ऊपर कैसे लाया जा सकता है। साथ ही बताया कि सरकार के द्वारा चलाए गए, जल बचाने हेतु टीसीबी, वाटर हार्वेस्टिंग, सोख्ता,और डोभा जैस योजना का लाभ लेने के संबंध में बताया। समाजसेवी युवा नेता रंजीत गुप्ता व पिपरा पंचायत के मुखिया रामप्रवेश भुइयां ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जल ही जीवन है, जल के बिना हम सभी जीवित नहीं रह सकते, और हम सभी का दायित्व बनता है कि पानी का अच्छी तरह से उपयोग करें। ताकि पानी बर्बाद ना हो सके। और आने वाले पीढ़ी को इसका लाभ मिल सके। बाद में मुखिया रामप्रवेश भुइयां के द्वारा जल बचाने के लिए शपथ ग्रहण भी उपस्थित लोगों को करवाया गया। कार्यक्रम में उप मुखिया मुन्नी यादव, हरि यादव, विजय कुमार ,सुधीर कुमार ,भोला कुमार, जितेंद्र कुमार आदी शामिल थें। फोटो। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रत...

डीडीसी पहुंचे नौडीहा बाजार, विभिन्न योजनाओं का किया समीक्षा

Image
  नौडीहा बाजार :उपविकास आयुक्त शेखर जमुआर आज नौडिहा बाजार पहुंचकर प्रखंड कार्यालय में विभिन्न विभागों के योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही मनरेगा योजना में अपेक्षित प्रगति  करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यो में गति लाकर योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं में असंतोजनक प्रगति के लिए व्यक्तिगत जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मैटेरियल ओरिएंटेड योजना कूप निर्माण, कंपोस्ट पिट, शॉक पिट, बिरसा हरित ग्राम योजना की आम बागवानी, जलकुंड, घेरान, राजमिस्त्री, मेट, पशु शेड, मिटी मोरम पथ, योजना बोर्ड आदि योजनाओं की लंबित सामग्री की राशि के दायित्व को दो दिनों के अंदर भुगतान कराना सुनिश्चित करने का निदेश दिया। साथ ही नये कूप निर्माण कार्य को रणनीति तैयार कर द्रुत गति से काम कराते हुए सामग्री मद में कार्य के विरुद्ध राशि व्यय कराना सुनिश्चित करने का निदेश दिया।   उन्होंने टांड़ जमीन में टीसीबी,  समतल जमीन में फिल्ड बंड तथा lowland(दोन) में फर्म बंड  की योजना का क्रियान्वयन करने का निदेश दिया। डोभा की योजना कम से कम ल...

राजस्व कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर किया कार्य,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार : अंचल कार्यालय में आज सभी राजस्व कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर कार्य किया । कारण पुछे जाने पर राजस्व उपनिरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि राँची जिला के रातू अंचल में कार्यरत राजस्व उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश श्रीवास्तव अपराधी हमले मे हुए घायल का ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई जिसे आक्रोशित राजस्व उपनिरीक्षक संघ ने अपराधी को जल्द गिरफ्तारी की मांग की साथ ही राजस्व उपनिरीक्षक प्रोटेक्शन एक्ट व वेतन वृद्धि को मांग की है इस मौके पर राजस्व कर्मचारी राजकुमार, श्रीकांत दास मौजूद थे

सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों के बीच बाटे गये समाग्री, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार : 134वी वाहिनी सीआरपीएफ के जवानों ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत नौडीहा प्रखण्ड के अंतर्गत डगरा पंचायत केमहुअरी ,रायबर,रतनाग ,चोखरा, गन्सा और जमुना के ग्रामीण के बिच मच्छरदानी, कंबल ,रेडियो कि वितरण किया गया इस प्रोग्राम का आयोजन 134वी बटालियन के कमांडेट अरुण दो व शर्मा के नेतृत्व में किया गया डगरा कैंप के कंपनी कमांडर विवेक कुमार सिंह  सहायक कमांडेंट ने कार्यक्रम के दौरान सभी समाग्री उपलब्ध करवाया इस दौरान कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य है कि स्थानीय लोगों मे बल के प्रति विश्वास पैदा करना तथा आमलोगों मे विकास के प्रति भावना जागरूक करना है सहायक कमांडेंट विवेक कुमार सिंह ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक होने तथा ग्रामीणों को बच्चों को  स्कूल भेजने की अपील की इस मौके पर डगरा ओपी प्रभारी राजेश कुमार लोहरा,मुखिया सिकंदर सिंह,सउपनिरी शिवनाथ चौधरी व जवान लोग उपस्थित रहे

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का समिक्षा बैठक संपन्न, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार :आज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कामेश्वर बेदिया के अध्यक्षता में प्रखण्ड सभागार में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लाभूको का चयन से संबंधित प्रखण्ड स्तरीय समिति का बैठक किया गया जिसमे कहा कि लाभूको के चयन मे कलस्टर लेबल पर बकरा पालन ,कुकुट पालन,शूकर पालन,बथख पालन से संबंधित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत लाभूको का आवेदन व चयन करने का निर्णय लिया गया इसके लिए क्षेत्र मे प्रचार प्रसार हो ताकि लाभूक आवेदन दे सके । प्रखण्ड स्तरीय समिति में   प्रखण्ड प्रमुख -अध्यक्ष  बीडीओ -उपाध्यक्ष होंगे  विधायक या उनके प्रतिनिधि -सदस्य जिला परिषद - सदस्य जिला कल्याण पदाधिकारी -सदस्य जिला पशुपालन पदाधिकारी - संयोजक सदस्य जिला गब्य विकास पदाधिकारी - सह संयोजक सदस्य जे० एस० एल० पी० एस० के प्रतिनिधि-सदस्य होंगे नौडीहा प्रखण्ड मे 64 युनिट पशुपालन संबंधित योजना है जो आरक्षण के आधार पर अनुदान पर दिया जायेगा । इस मौके पर प्रखण्ड प्रमुख फुलवा देवी, जिला परिषद नरेश भुईयां,  मुखिया प्रतिनिधि ललन राम ,अमरेश श्रीवास्तव, विजय प्रसाद, रामबली पासवान,रामचरित पासवान,विधायक ...

सीआरपीएफ ने गरीबो के बीच बाटे सामग्री,हरिहरगंज

Image
सीआरपीएफ जी 134 बटालियन के तत्वावधान में व कमांडेट अरुणदेव शर्मा, मेदिनीनगर के निर्देशन पर प्रखंड के तेतरिया टोला गिद्दी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एक सौ से अधिक गरीब व असहायों के बीच कंबल, मच्छरदानी व रेडियो का वितरण किया गया। सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट चंदन कुमार ने कहा कि सीआरपीएफ सामाजिक सरोकार बेहतर बनाने के लिए ग्रामीणों के बीच सिविक एक्शन कार्यक्रम चला रही है। जिससे पुलिस के प्रति ग्रामीणों को सोच सकारात्मक हो। सहायक कमांडेंट चंदन कुमार ने कहा कि पुलिस पब्लिक संबंध को बेहतर बनाना ही कार्यक्रम का उद्देश्य है। मौके पर शकील खान, मुखिया अंजू देवी, पंसस फुलवा देवी, वार्ड सदस्य कैलाश भुईयां, सत्येंद्र यादव, मंजय यादव, सहेंद्र यादव, एएसआइ विजय कुमार, सीआरपीएफ के तिरुपति राव, साका राम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थें।

निशुल्क मोतियाबिंद शिविर 22 से 26 तक,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज पलामू। हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सह लैंस प्रत्यारोपण शिविर 22 से 26 फरवरी तक आयोजित किया गया है। जिसका 24 फ़रवरी  को विधायक कमलेश कुमार सिंह उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष सविता कुमारी ने दी। उन्होंने बताया कि जिला अंधापन नियंत्रण समिति एवं जन कल्याण ट्रस्ट लेस्लीगंज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में 22 फरवरी को मरीजों के आंखों की जांच की जाएगी । इसके उपरांत चयनित मरीजों का ऑपरेशन 24 एवं  25 फरवरी को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जांच के लिए मरीजों को अपना आधार कार्ड लाना आवश्यक होगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के अंधापन नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में किसी भी राज्य के मरीज शिविर में ऑपरेशन करा सकते हैं। फोटो।हरिहरगंज समुदायिक स्वस्थ केंद्र का फाइल फोटो

काली मंदिर प्रांगण में भंडारा का हुआ आयोजन,हरिहरगंज

Image
 हरिहरगंज पलामू। प्रखंड क्षेत्र के मेन रोड भगत तेंदुआ स्थित मां मंगला काली मंदिर के प्रांगण में शनिवार को भंडारा का आयोजन किया गया। इसमें आसपास के सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किये। इसका आयोजन व्यवसायी अजय प्रकाश शर्मा व सत्य प्रकाश शर्मा ने किया।मौके पर कमेटी के सक्रिय सदस्य सह समाजसेवी सूर्यांसु सिंह व चंदन प्रजापति ने कहा कि आगामी 4 मार्च से 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन के साथ ही 5 मार्च को मंदिर का प्रथम स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान मंदिर परिसर में भव्य भंडारा का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर के संस्थापक जगरनाथ ठाकुर, पंडित वचन मिश्र, बिरेन्द्र सिंह, पंचम सिंह, संजय पासवान, सुनील स्वर्णकार सहित कई लोग मौजूद थे।

समाजसेवी बबुआ जी ने स्तरोन्नत विद्यालय समरसेबुल देने के बाद 40 बहुमूल्य पौधे लगाये,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार मे विजयतारा ट्रस्ट के बबुआ जी ने स्तरोन्नत उच्च विद्यालय मे बिहारी बाग बनारस  नामक पौधशाला से 40 बहुमूल्य  पुष्प रोपण किया बता दे की इसे पहले  विजयतारा  ट्रस्ट ने विद्यालय में जल संकट को दूर करने के लिए समरसेबल मोटर लगाने के लिए 15000 रुपये दिय थे  वहीं इस दौरान विद्यालय के चारदीवारी पर अपने नीजी खर्चो से काटेदार एंवम घुमावदार तार लगाने  की घोषणा की  इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाध्यापक चंद्रमा मेहता ने बबुआ जी को प्रशस्ति पत्र समर्पित किया, मूलरूप से बबुजा जी विद्यालय को गोद ले चुके है इस सभी क्रियाकलापों मे शिक्षक तिलक सिंह का अहम योगदान है उन्होंने ही विद्यालय की रुपरेखा से बबुआ जी को अवगत कराया था  इस मौके पर शत्रुघ्न प्रसाद सिंह,उर्फ लालमन सिंह,पिंटू सिंह ,चिंटू सिंह ,पप्पू सिंह राजीव रंजन, बजरंगी प्रसाद,शिक्षक शंकर प्रजापति ,तिलक सिंह,रबिन्द्र ठाकुर, मिथलेश राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे

दसवीं की परीक्षा का मद्देनजर अब हर शनिवार को होगा टेस्ट परीक्षा का आयोजन, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार स्तरोन्नत उच्च विद्यालय धोबनी मे प्रभारी प्रधानाध्यापक रोहित कुमार के नेतृत्व में दसवीं के छात्रों के लिए टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया बता दे की जब से प्रभारी प्रधानाध्यापक बने है तब से लगातार शिक्षा का स्तर  सुधारने में लगे है पहले विद्यालय में महज कुछ छात्र  ही विद्यालय मे पढने आते थे कारण था की पढाई नहीं होती थी प्रधानाध्यापक रोहित कुमार ने बच्चों पर  सख्ती के साथ समय अनुसार शिक्षक सभी विषयों की पढाई कराने लगे है इसका प्रतिफल है की अब विद्यालय में नामांकन का 90% छात्र आने लगे है पहले केवल छात्र कोचिंग संस्थान पर आश्रित थे जिसके कारण गरीब छात्र को बढने मे काफी परेशानी होती थी । इस दौरान प्रधानाध्यापक रोहित कुमार ने कहा कि अभी से लेकर बोर्ड के परीक्षा तक हर शनिवार को  छात्रो के तैयारी के लिए टेस्ट  परीक्षा आयोजित की जायेगी इस कार्य में शिक्षक नेपाली राम,जया रानी ,राजीव कुमार ,अन्नु उपाध्याय,आनंद कुमार का पूर्ण सहयोग मिल रहा है हम सभी का एक ही लक्ष्य है की विद्यालय को राज्य स्तर पर अलग पहचान मिले बताते चले की 2020 की दसवीं की परीक्षा मे...

पीपरा थाना परिसर में कैच द रैन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Image
पीपरा पलामू। नेहरू युवा केंद्र पीपरा द्वारा पीपरा थाना परिसर में कैच द रेन कार्यक्रम का आयोजन किया। कैच द रेन कार्यक्रम का नेतृत्व नेहरू युवा केंद्र पीपरा केे भूलेनटीआर प्रमोद कुमार यादव व अभिषेक शर्मा ने  किया। कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से उपस्थित पीपरा थाना के थाना प्रभारी अभिजीत गौतम ने कैच द रेन कार्यक्रम के बारे मेंंं विस्तृत रूूप से जानकारी दी। श्री गौतम ने कहा कि जल ही जीवन है, जल के बिना हम जीवित नहीं रह सकते हैं। और हम सभी को दायित्व बनता है कि पानी का निमित तरह से उपयोग करें। ताकि हमारा पानी बर्बाद ना हो। पानीी को आवश्यकता अनुसार उपयोग करें ताकि आने वाले पीढ़ी पानी के लिए कठिनाई ना हो। कार्यक्रम का ऑर्गेनाइज कर रहे प्रमोद कुमार यादव और अभिषेक शर्मा ने बताया कि हमें जल के बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर, वाटर हार्वेस्टिंग, T C B , डोभा , सोख्ता निर्माण  करवाने के लिए लोगोंं को प्रेरित करना होगा। जिससे पृथ्वी की जल अस्तर ऊपर आ सके। बाद में थाना प्रभारी द्वारा उपस्थित लोगोंं जल बचाव के लिए शपथ ग्रहण दिलाया गया। इस मौके पर एसआई अजय कुमार सिंह, अभय आनंद, उमेश वर्...

झारखण्ड ऋण माफ़ी योजना का कार्यशाला सह समीक्षा बैठक, नौडीहा बाज़ार

Image
नौडीहा बाजार प्रखण्ड सभागार में बीडीओ कामेश्वर बेदिया की अध्यक्षता में  झारखण्ड ऋण माफी योजना का कार्यशाला सह समिक्षा बैठक की गई इसे अधिक से अधिक लोगों को इसे लाभ मिले इसके लिए प्रचार प्रसार करने को कहा ,आहर्ता रखने वाले लाभूको  को आवेदन कराने पर जोर दिया ,ग्राहक सेवा केंद्र मे जाकर  केवायसी करा ले इसके लिए आधार कार्ड, राशनकार्ड ,एफीडेविट एक रुपये का टोकन मणि के जमा करने पर पचास हजार रुपये तक का ऋण माफ किया जायेगा साथ ही ग्राहक सेवा केंद्र को  निर्देश दिया गया कि हर दिन शाम 5 बजे कितने आवेदन आये इनका रिपोर्ट प्रखण्ड कार्यालय में आकर बीओ को दे जहाँ भी परेशानी हो तो वहाँ तुरंत वरिय पदाधिकारी को सुचना दे इस मौके पर  बीओ उपेंद्र कुमार ,बिपीओ दिपक कुमार ,मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास्तव, ललन राम,विजय प्रसाद, श्याम सुंदर चौधरी ,सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे

अज्ञात लोगों ने लौकी और खीरा की खेती को किया केमिकल डालकर किया नष्ट

Image
हरिहरगंज पलामू। प्रखण्ड के कुलहिया पंचायत अंतर्गत नाथा गांव में गुरुवार की रात अज्ञात लोगों ने किसान पंचम मेहता के 5 कट्टा खेत में लगे लौकी और खीरा की खेती को केमिकलयुक्त दवा डालकर बर्वाद कर दिया।इसकी जानकारी देते हुए पंचम मेहता ने बताया कि वे वर्षों से हजारों की लागत से शब्जी की खेती करते आ रहे हैं।जिसका अच्छा मुनाफा भी मिलता था।इस वर्ष भी बड़ी उम्मीद से लौकी और खीरा की खेती लगाई थी।किन्तु अज्ञात असमाजिक तत्वों के द्वारा उसमें केमिकल डाल दिए जाने से लौकी और खीरे के सारे पौधे सूखकर मुर्झा गए।जिससे भारी आर्थिक नुकसान पहुंचने के कारण उम्मीदों पर पानी फिर गया। जिससे किसान को करीब दो लाख का नुकसान होने की बात कही। किसान पंचम मेहता ने बताया की एक तो कोरोना काल के कारण स्थिति काफी खराब थी। ऊपर से यह घटना उनकी कमर तोड़ दी है ।उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है। मौके पर शंभू मेहता, राजीव कुमार आदि मौजूद थे।

पीएम आवास योजना का समिक्षा बैठक लंबित योजना को जल्द पूरा करने का निर्देश, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार प्रखण्ड सभागार में  बीडीओ कामेश्वर बेदिया की अध्यक्षता मे पीएम आवास योजना का समिक्षा बैठक की इस दौरान कहा कि 2016/21  तक जो भी आवास योजनाएं है वो हर हाल मे 31 मार्च तक पुरा करने का निर्देश दिया इसकी मोनेटरिंग के लिए बीओ उपेंद्र कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया इनके निचे में पंचायत सेवक ,रोजगार सेवक,मुखिया, स्वयं सेवक काम करेंगे सभी कर्मी  को इसके  लिए लंबित आवासों का बुकलेट दिया गया ताकि काम करने मे सहुलियत हो ,जो मृत लाभूक है उनके आश्रितों को दिक्कत हो रहा है तो वो पुनः आवेदन जमा करें मै स्वयं बैंक में जाकर उनके आश्रितों का आवास दिलाएंगे इस मौके पर आवास कॉर्डिनेटर अजीत कुमार, बीओ उपेंद्र कुमार ,मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास्तव, विजय प्रसाद, रामचरित पासवान, सभी पंचायत के पंचायत सेवक,रोजगार सेवक ,स्वयंसेवक मौजूद थे

बीडीओ गिरफ्तारी मामले के बाद वादी ने लगाई सुरक्षा की गुहार

Image
हरिहरगंज पलामू । प्रखंड क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी संतोष यादव ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बीडीओ गिरफ्तारी की कार्रवाई मामले में झांसा द्वारा साजिश बताने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने झांसा द्वारा अपनी जांच रिपोर्ट में बालू उठाव के आरोप में जेसीबी जप्ती को बीडीओ प्रकरण से जोड़ना अनुचित  और निराधार बताया।बताया कि उसके तथा उसके भाई मनोज यादव का कोई जेसीबी नहीं है। साथ ही उनके ऊपर किसी प्रकार का एफआईआर भी दर्ज नहीं है।कहा कि बीडीओ द्वारा एमबी निर्गत करने के लिए नौ हजार मांगने तथा आरजू मिनत के बाद भी बगैर पैसा लिए भी निर्गत नहीं करने के कारण वह एसीबी की शरण में गया था। उसने बताया कि एसीबी की कार्रवाई के बाद से उस पर दबाव दिया जा रहा है। उन्होंने इसे लेकर किसी अन्य मामले में फंसाने की आशंका से भयभीत बताते हुए प्रशासन से न्याय तथा सुरक्षा की गुहार लगाई है।

बिजली चोरी के खिलाफ चला अभियान,15 लोगों पर एफआईआर दर्ज व लगा आथिर्क दंड, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार वरीय अधिकारियों के निर्देश पर विधुत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध  छापेमारी अभियान चलाया गया कनीय विधुत अभियंता रामनिवास सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई इस दौरान 15 लोगों पर  विधुत चोरी के आरोप मे एफआईआर दर्ज किया गया साथ ही आथिर्क दंड भी लगाया गया छापेमारी के दौरान हरिणा निवासी वैल्डिंग दुकान संचालक संजय विश्वकर्मा पर 50000 हजार रुपये व फर्नीचर दुकान के मालिक विनय शर्मा, राजकिशोर शर्मा, बैजनाथ मिस्त्री पर एफआईआर दर्ज व सभी पर 20000 हजारों का जुर्माना लगाया , खडा़ड निवासी मुर्गा फार्म संचालक श्याम किशोर प्रसाद ,सीएसपी संचालक शंभू साव को 20000 हजार का जुर्माना लगाया है वहीं झलदाग निवासी  राजन राम,लखन दास,बसंत राम,संजय राम,अरुण राम पर 8000 हजार का जुर्माना करनीमा निवासी शिवपुजन यादव,पवन यादव पर 5000 हजार का जुर्माना व सिघना निवासी कृष्णा प्रजापति पर 5000 का जुर्माना लगाया गया है इस छापेमारी दल मे प्रधान विधुत दयानंद सिंह ,बिजली मिस्त्री केदार सिंह,परवाली राम,आनील सिंह मौजूद थे

चेन्नई मे इलाजरत शिक्षा मंत्री से मुलाकात करते पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता

Image
हरिहरगंज  पिपरा । हरिहरगंज हुसैनाबाद  विधानसभा क्षेत्र के  पूर्व विधायक सह आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष  कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने  चेन्नई के   महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल  में ईलाजरत  झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो  से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना एवं जल्द स्वस्थ होकर झारखंड लौटने की ईश्वर से  कामना किया।  पूर्व विधायक ने कहा की शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य मे लगातार सुधार हो रहा है, जल्द पूरी तरह से स्वस्थ हो जायेंगे, उन्होंने कहा की अभी    डाक्टर के निगरानी मे स्वास्थ्य लाभ ले रहे है,  पूर्व विधायक ने कहा की यह मुलाकात एक शिष्टाचार मुलाकात थी ।

पुलिस ने शराब के बड़ी खेप पकडी, देशी और अंग्रेजी शराब के साथ दो अंतरप्रांतीय तस्कर गिरफ्तार,

Image
हरिहरगंज पलामू। शराब की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में हरिहरगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से भारी मात्रा में देशी के अलावा विदेशी शराब बरामद की हैं। सारी शराब बिहार तस्करी कर ले जायी जा रही थी। हरिहरगंज पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास केे नेतृत्व में पुलिस ने थाना के समीप एनएच 98 मेदिनीनगर-औरंगाबाद अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर बुधवार कि सुबह वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सफेद रंग का एक पिकअप वैन औरंगाबाद की ओर जा रहा था। वाहन जांच के दौरान पिकअप वैन नंबर जेएच 01इ 8762 की जांच की गयी।जांच के दौरान वाहनों में लदे पुआल के कुटी (भूंसा) के बोरे के नीचे छिपाकर शराब बिहार ले जाई जा रही थी। प्लास्टिक के 11 बोरे व 8 पेटियों में झारखंड उत्पााद के कैप्टन 1700 बोतल जबकि रॉयल स्टैग का 8 पेटी में 216 बोतल बरामद कर विधिवत वाहन एवं शराब को जप्त करते हुए शराब तस्करी में संलिप्त रांची के चटकपुर निवासी वाहन चालक प्रवीण कुमार सिन्हा वही पलामू जिले के लेस्लीगंज के रामसगर   गांव निवासी उपचालक पंकज चंद्रवंशी को गिरफ्त...

हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड में धूमधाम से मनायी गयी सरस्वती पूजा

Image
हरिहरगंज पलामू। सरस्वती पूजा हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड में धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों सहित कई जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी। तत्पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान कौवाखोह स्थित नेशनल आईटीआई कॉलेज, प्रोजेक्ट धनवानी +2 उच्च विद्यालय पीपरा बगदाग, भीएम कोचिंग सेंटर, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, गौतम बुद्धा पब्लिक स्कूल, लुमिनस मेंटर्स एकेडमी, डीएवी मनोज पब्लिक स्कूल, सीता प्लस टू उच्च विद्यालय, गर्ल हाई स्कूल ,मुनि सिंह इंटर कॉलेज, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सहित अन्य शिक्षक संस्थानों में भी हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। नेशनल आईटीआई कॉलेज संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव रंजन ने कहा कि विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की आराधना से ज्ञान की समृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल को देखते हुए यह महोत्सव सादगी के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संस्थान में कई विगत कई वर्षों से सरस्वती पूजा समारोह का आयोजन किया जाता रहा है। मौके पर रविरंजन वर्मा, काजल कुमार...

हरिहरगंज एफसीआई व निजी गोदाम से अनाज चोरी मामले में 7 लोगों को भेजा गया जेल

Image
हरिहरगंज पलामू । हरिहरगंज थाना पुलिस ने पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास के नेतृत्व में छापामारी कर पिछले दिनों हुए एफसीआई गोदाम तथा व्यवसायी के गोदाम से अनाज की चोरी करने वाले 6 चोर तथा चोरी का अनाज खरीदनेवाले एक व्यवसायी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।गिरफ्तार चोरों में सौरभ सिंह, वकील अंसारी दोनों सतगावां हरिहरगंज थाना क्षेत्र, बादल सिंह, रोहित कुमार व विशाल सिंह (तीनों बिहार के कुटुंबा थाना के अनकुपा गांव तथा संडा डिहरी के दीपक कुमार विश्वकर्मा का नाम शामिल है। इसके अलावे अनाज का खरीददार व्यवसायी छतरपुर के सरईडीह रोड निवासी राकेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया ।इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि प्रखंड परिसर स्थित सरकारी अनाज गोदाम से चीनी, चना तथा चावल की चोरी हुई थी। जिसका कांड संख्या 108/20 है। जबकि संडा बॉर्डर स्थित व्यवसायी के गोदाम से तीसी व मसूर की चोरी चोरी हुई थी।जो तीन अलग अलग कांड दर्ज किया गया था ।गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर छतरपुर के सरईडीह रोड में रमेश कुमार के गोदाम से 17 बोरा एफसीआई का चावल तथा एक बोरा तीसी और घटना में प्रयुक्त प...

आम बागवानी योजना का किया गया प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार प्रखंड सभागार में मनरेगा के तहत लगाई गई, आम बागवानी योजना की प्रखंडस्‍तरीय जनसुनवाई आज किया गया।  इस दौरान प्रखंड के  चराई2 ,सरईडिह, नावाटाड़ ,करकटा,खैरादोहर पंचायत की जनसुनवाई की गयी। जन सुनवाई के दौरान मुख्य रूप से बागवानी की योजना में नियमित रूप से पानी का पटवन, बागवानी की साफ सफाई, पौधे में बांस का ठेका लगाना, बागवानी के चारों ओर बांस की घेराबंदी एवं ट्रेंच कटिंग, बोर्ड आदि के सुधार की पंचायतवार समीक्षा की गयी। जिन पंचायत में गड़बड़ी मिली, वहां के कर्मियों के द्वारा सारे कार्यो को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।  गड़बड़ी मिलने पर उसे पुनः सुधार करने का निर्देश दिया गया। जो पंचायत इसका पालन नही करेंगे, उनके कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।    इस मौके प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कामेश्वर बेदिया, प्रखण्ड प्रमुख फुलवा देवी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार  सोसल आडिट टीम से बिआरपी श्यामबिहारी दास,उमेश यादव, विश्वनाथ यादव,मनोज यादव,अवध सिंह, पुष्पा देवी मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास्तव, ललन राम,श्यामसुंदर चौधरी रामबली पासवान, रोजगार...

रामायण प्रचारक के द्वारा किये जा रहे रामलीला मे उमड़ रहा है भीड़,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार मे रामलीला मंडल संस्था उतरप्रदेश के प्रयागराज के कलाकारों द्वारा नावाटाड़ पंचायत के  पावन धरती पर आयोजित रामलीला पार्टी की मंच पर मंचासिन बतौर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी शेखर जी,विशिष्ठ अतिथि रामाशीष सिंह,चिंटू सिंह,चन्दन सिंह बलरा,मुन्ना श्रीवास्तव ,तिलक सिंह ने सयुक्त रूप से आरती लगाकर भब्य उद्धाटन किया।रामाशीष सिंह ने अमृत शब्दो मे श्री राम के चरित्र को अपने जीवन मे आत्मसात करने की बात कही।रामलीला पार्टी को यथोचित अनुदान देकर उनका हौसला बढ़ाया।गांव देहातों में रामलीला की संस्कृति विलुप्त सी हो गयी है।पश्चयत(western civilization)के प्रचलन ने लोगो का जीवन पशुवत बना दिया है।ऐसे में रामलीला का आयोजन मिल का पत्थर साबित होगा   ने भगवान श्रीराम की आरती व फिता काटकर कि वर्षो बाद हो रहे इस तरह के आयोजन को लेकर नगरवासियों में हर्ष व्याप्त है तथा यह कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।  रामलीला प्रचारक सह संचालक ध्रमदेव ब्यास ने कहा कि प्रचार कर लोगों को जोड़ना उद्देश्य है देश मे धर्म कथा समाप्त होती जा रही हैं मंडली द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम निःशुल्क होता ...

पुलवामा हमले मे शहीद जवानों के दुसरी बरसी पर कैंडल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार :  युवा एकता क्लब के द्वारा  पुलवामा  में सीआरपीएफ की बस पर आतंकी हमले की हमले की दूसरी बरसी पर रविवार को शाम को श्रद्धांजलि समारोह के साथ ही युवा एकता क्लब ने नीमा हरिणा कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को नमन किया गया। इस दौरान लोगों ने शहीद जवानों की वीरता को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर विपीन कुमार,महेन्द्र यादव,योगेंद्र यादव, दिपक यादव,रुपेश, छोटे,जयप्रकाश,राजकुमार, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे

यादव महासभा की हरिहरगंज में बैठक हुई आयोजित

Image
हरिहरगंज पलामू। शहरी क्षेत्र के मोतीराज महिला इंटर कॉलेज के प्रांगण में रविवार को यादव महासभा की बैठक आयोजित हुई। इसकी शुरुआत पुलवामा में शहीद वीर जवानों तथा राधा कृष्ण की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया। बैठक की अध्यक्षता अशोक यादव एवं संचालन बुधन सिंह यादव ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में यादव महासभा के केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य अनुराग कुमार मंडल, प्रदेश  कार्यसमिति सदस्य विमलेश कुमार यादव, जिला अध्यक्ष अजय कुमार यादव, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण यादव मौजूद थे ।   बैठक में विशेष रूप से समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने  शिक्षा के महत्व पर जोर देने के साथ ही संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। वहीं वक्ताओं ने संगठन को सशक्त करने की बात कही । कहा कि समाज में संगठन जरूरी है, तभी समाज का विकास तेजी से होगा। अब भी समाज कई क्षेत्रों में पिछड़ा हुआ है। इसे तभी दूर किया जा सकता है, जब समाज में एकजुटता रहेगी। बैठक में आनंद यदुवंशी, राजेंद्र यादव, सतेंद्र यादव, लखन यादव, कमलेश यादव, महेंद्र यादव, सूरज कुमार, संजय यादव, सरोज यादव, पांचू यादव, विनय य...

आम बागवानी योजना का किया गया प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई

Image
हरिहरगंज पलामू। प्रखंड सभागार में मनरेगा के तहत लगाई गई, आम बागवानी योजना की प्रखंडस्‍तरीय जनसुनवाई रविवार को किया गया।  इस दौरान प्रखंड के खड़गपुर, सरसोत, कूल्हिया पंचायत की जनसुनवाई की गयी। जन सुनवाई के दौरान मुख्य रूप से बागवानी की योजना में नियमित रूप से पानी का पटवन, बागवानी की साफ सफाई, पौधे में बांस का ठेका लगाना, बागवानी के चारों ओर बांस की घेराबंदी एवं ट्रेंच कटिंग, बोर्ड आदि के सुधार की पंचायतवार समीक्षा की गयी। जिन पंचायत में गड़बड़ी मिली, वहां के कर्मियों के द्वारा सारे कार्यो को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।  गड़बड़ी मिलने पर उसे पुनः सुधार करने का निर्देश दिया गया। जो पंचायत इसका पालन नही करेंगे, उनके कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान योजना कार्य से संबंधित वेंड्रो पर एक हजार रूपए का अर्थदंड लगाया गया। मौके पर हरिहरगंज पश्चिमी जिप सदस्य आशा कुमारी, उप प्रमुख सीमा देवी,बीपीओ विष्णु प्रताप मिश्र, बीआरपी एफसी श्याम बिहारी दास, बीआरपी सच्चिदानंद पासवान, उमेश यादव, गीता देवी, जेई विवेकानंद कुमार, दीपक रंजन, मुखिया पुष्पा देवी, मथुरा रजक, सारो देवी,...

रामायण प्रचारक के द्वारा रामलीला का आयोजन, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार मे रामलीला मंडल संस्था उतरप्रदेश के प्रयागराज के कलाकारों द्वारा नावाटाड़ पंचायत सचिवालय के पास रामलीला का आयोजन किया  गया जिसका उद्घाटन थाना प्रभारी शेखर कुमार ने भगवान श्रीराम की आरती व फिता काटकर कि वर्षो बाद हो रहे इस तरह के आयोजन को लेकर नगरवासियों में हर्ष व्याप्त है तथा यह कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।  रामलीला प्रचारक सह संचालक ध्रमदेव ब्यास ने कहा कि प्रचार कर लोगों को जोड़ना उद्देश्य है देश मे धर्म कथा समाप्त होती जा रही हैं मंडली द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम निःशुल्क होता है श्रोतागण जो भी दान दक्षिणा देते है उसी से परिवार का भरण पोषण करते है। पूरे 12 माह तक अलग-अलग स्थानों में इसी कार्य को किया जाता है। उन्होंने कहा कि रामलीला विलुप्त होती जा रही है। इसे कायम रखने के लिए यह आयोजन देश भर में करते है। यह कार्यक्रम सात दिनों तक चलेगा मुनि आगमन से लेकर रामराज्य अभिषेक व राज तिलक कर समापन किया जायेगा कार्यक्रम का पहला दिन  का खर्च आलोक यादव ने उठाया है ऐसे ही सत दिन तक अलग अलग राम भक्त खर्च उठायेंगे ,वहीं इस मौके पर अमरेश श्रीवास्तव,पप...

विजयतारा चेरिटेबल की ओर से स्तरोन्नत उच्च विद्यालय मे समरसेबल लगाने के लिए दिये 15000 रुपये, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार मे छतरपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी और समाजसेवी रवि शंकर सिंह उर्फ बबुआ जी के विजय तारा पेट्रोलियम और चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से स्तरोन्नत उच्च विद्यालय नौडीहा बाजार में समरसेबल लगाने के लिए 15 हजार की राशि विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सौंपी गयी । विद्यालय को यह राशि बबुआ जी की ओर से उनके एकाउंटेंट अनिल तिवारी ने सौंपा । विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि यह राशि पाकर वे इतना प्रसन्न हैं कि बबुआ जी और विजय तारा चैरिटेबल ट्रस्ट को धन्यवाद देने और आभार प्रकट करने के लिए उनके पास शब्द कम पड़ रहे हैं । बबुआ जी ने कहा है कि वे विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं को अपने परिवार के सदस्य एवं बेटा बेटी के रूप में देखते हैं । गर्मी का मौसम आ रहा है । उनके लिए जल की व्यवस्था और विद्यालय परिसर में फूल रोपण वे अपने निजी खर्च पर करेंगे

जहूर आलम बीड़ीओ और राकेश कुमार तिवारी बने हरिहरगंज के प्रभारी सीओ

Image
हरिहरगंज पलामू।  निवर्तमान बीडीओ जागो महतो को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा हिरासत में लिये जाने के बाद हरिहरगंज ब्लॉक सह अंचल का कार्य प्रभावित न हो इसे लेकर उपायुक्त पलामू शशि रंजन ने नावाबाजार के वर्तमान बीडीओ मो० जहुर आलम तथा छतरपुर सीओ राकेश कुमार तिवारी को हरिहरगंज का अतिरिक्त प्रभार दिया है । उपायुक्त ने झारखंड कोषागार संहिता 2016 के नियम 87 एवं वित्त नियमावली के नियम 110(3) के आलोक में ज्ञापांक 92 दिनांक 13फरवरी 2021 के तहत पत्र जारी कर यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है ।

पूर्व विधायक ने किया पार्टी के सदस्या अभियान की शुरूआत की

Image
हरिहरगंज पलामू। हरिहरगंज हुसैनाबाद विधानसभा के पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के हरिहरगंज स्थित आवास पर शुक्रवार को आजसू पार्टी की बैठक हुई । इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र विश्वकर्मा संचालन जिला सह सचिव रामजी पासवान ने की ।  बैठक में पूर्व विधायक सह पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने महान क्रांतिकारी एवं झारखंड के वीर सपूत बाबा तिलका मांझी की जयंती पर पार्टी के सदस्या अभियान की शुरूआत की। पार्टी सुप्रीमो के निर्देशानुसार सदस्यता अभियान की शुरुआत में नगर पंचायत सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ताओं को सदस्यता ग्रहण कराते हुए अभियान को गांव-गांव में चलाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री मेहता ने कहा कि पूरे राज्य में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है। वहीं उन्होंने कहा कि हरिहरगंज हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में दस हजार आजसू के नये सदस्य बनाने का लक्ष्य है । इस अवसर पर सोनू जयसवाल, प्रेम गौरव, जितेंद्र पासवान, टूडे,इरशाद आलम, रामू यादव,टिंकू गुप्ता, मनोज मेहता, डाँ मनोज कुमार, डाँ बिरेंद्र कुमार ,ललेन्द्र भुईय...

विभागीय प्रचारक के नेतृत्व मे श्रीराम जन्मभूमि तिर्थस्थल निधि समपर्ण अभियान चला,नौडीहा बाजार

Image
आज नौडीहा बाजार मे पलामू के विभागीय प्रचारक सतप्रकाश जी के नेतृत्व में श्रीराम जन्मभूमि तिर्थस्थल निधि समपर्ण अभियान चलाया गया कार्यक्रम के दौरान नीमा, रजवाडीह ,मुख्य बाजार भ्रमण कर अभियान से जुड़ने की अपील की  इस दौरान सतप्रकाश जी ने कहा कि इस अभियान के तहत अधिकाधिक लोग भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर बनने वाले मंदिर से तथा मंदिर भक्तों से सीधा जुड़ सकेंगे। इससे, वे गर्व से कह सकें कि यह मंदिर हमारा है। तभी तो ये सिर्फ राम मंदिर नहीं, अपितु एक राष्ट्र मंदिर कहलाएगा। यह अभियान ना तो दान का है, ना ही चंदे का, ना उगाही का है और ना ही बसूली का। यह तो भगवान को भक्त के श्रद्धापूर्वक समर्पण का पुनीत अभियान है।  बता दे की भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में बनने वाले भव्य-दिव्य श्रीराम मंदिर के लिए 15 जनवरी 2021 से एक महा-अभियान का शंखनाद हो चुका है। 27 फरवरी 2021 तक चलने वाले इस 44 दिवसीय श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत संपूर्ण भारत के सवा पाँच लाख गांवों के 13 करोड़ परिवारों से व्यक्तिगत संपर्क किया जा रहा है। देश की आधी जनसंख्या अर्थात लगभग 65 करोड देशवासिय...

पुलिस कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार,जल्द होंगे अपराधी गिरफ्तार : डीएसपी

Image
हरिहरगंज पलामू। छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शम्भू कुमार सिंह ने बताया कि हरिहरगंज थाना में दर्ज कांड संख्या 23/21 हत्या मामले की गुत्थी जल्द ही सुलझाने के करीब पहुंच गई है।इस सम्बंध में डीएसपी ने बताया कि बीते 10 फरवरी को सुलतानी गांव से एक युवक सोनू रजक की लाश बरामद हुई थी।जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। किंतु अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट अप्राप्त है।इस मामले में कुछ महत्वपूर्ण लिंक मिले हैं।जिस आधार पर संदिग्धों से पूछ ताछ की गई है, और की जा रही है।उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया अनुसंधान से ऐसा लगता है कि मृत युवक के साथ मारपीट की घटना हुई थी।परन्तु उसकी मृत्यु का यह स्पष्ट कारण नहीं है। उन्होंने कहा कि इस घटना का कारण उक्त गांव के इर्द गिर्द ही घूम रही है।पुलिस जल्द ही इस कांड के अंतिम कारणों का खुलासा कर देगी।मौके पर हरिहरगंज पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास भी उपस्थित थे। फोटो। पत्रकारों को जानकारी देते डएसपी शंभू कुमार सिंह व थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास

झासा ने की बीडीओ की गिरफ्तारी मामले की जांच

Image
हरिहरगंज पलामू। झासा के राज्य नेतृत्व के निर्देश पर एसडीओ छतरपुर नरेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय टीम ने प्रखंड कार्यालय पर आकर बीडीओ की एसीबी द्वारा गिरफ्तारी मामले की जांच की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस मामले में संबंधित लोगों का बयान लिया जा रहा है। साथ ही बताया कि मामले से जुड़े कूप योजना दिसंबर 2020 में स्वीकृत हुआ था। कार्य माफी के आधार पर एफटीओ के माध्यम से 15132 रुपए प्रथम किश्त के रूप में भुगतान की जा चुकी है। जिसे संगठन के नेतृत्व को भेजा जाएगा । इस दौरान उन्होंने डेमा पंचायत के मुखिया, बीपीओ ,रोजगार सेवक ,जेइ,तथा संबंधित कई लोगों का बयान लिया  गया।जांच टीम में छतरपुर बीडीओ तेज कुमार हस्सा,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी आफताब आलम, छतरपुर बीडीओ सह सीओ राकेश तिवारी आदि उपस्थित थे।

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने हरिहरगंज बीडीओ को 7 हजार धूस लेते किया गिरफ्तार

Image
प्रदीप मेहता की रिपोर्ट  हरिहरगंज पलामू। पलामू एंटी कप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घूसखोर प्रखंड विकास पदाधिकारी को गिरफ्तार किया। हहिरगंज के बीडीओ जागा महतो को उनके हरिहरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सरकारी आवास से 7 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने के बाद एसीबी टीम ने बीडीओ को मेदिनीनगर ले गयी। जहां से कागजी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसीबी के डीएसपी सह थाना प्रभारी करूणानंद राम ने बताया कि हरिहरगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी जागा महतो को 7 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सिंचाई कूप योजना में एमबी बुक निर्गत करने के एवज में बीडीओ 7 हजार रूपये घूस के रूप में ले रहे थे। उन्होंने बताया कि हरिहरगंज प्रखंड के तेतरिया गांव निवासी संतोष कुमार यादव को सिंचाई कूप योजना स्वीकृत हुई थी। जिसका एमबी बुक निर्गत नहीं हो पाया था। आवेदक लगातार बीडीओ सहित अन्य कर्मियों से आग्रह करके परेशान था। बावजूद उसका काम नहीं हो पा रहा था। एमबी बुक निर्गत करने के एवज में उसे रिश्वत की ...

राष्ट्र निर्माता शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते : नंददेव

Image
हरिहरगंज पलामू। शिक्षक अपने ज्ञान से राष्ट्र का निर्माण करते हैं। इसीलिए शिक्षक विभाग से रिटायर्ड तो होते हैं पर अपने जीवन काल में समाज में शिक्षा का अलख जगाते रहते हैं। उक्त बातें गुरुवार को सीता टेन प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षक विदाई सम्मान-समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक नंददेव सिंह ने कही। वे शिक्षक गणेश राय के सेवानिवृत पर विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक कृष्णदेव सिंह की अध्यक्षता एवं शिक्षक ओरेन्द्र कुमार यादव के संचालन में आयोजित, इस समारोह में वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक गणेश राय वर्षों के पदस्थापना अवधि के दौरान शिक्षकों एवं छात्रों का कुशल मार्गदर्शन किया। वही सेवानिवृत्त शिक्षक गणेश राय को शॉल, बुके व कई उपहार देकर विदाई दी गयी। वही समारोह के दौरान पूर्व प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार सिंह द्वारा लिखा गया सामाजिक सरोकार पर आधारित काव्य इंदू महाकाव्य का विमोचन अतिथियों के द्वारा किया गया। मौके पर प्राचार्य डॉ बिंदेश्वरी प्रसाद चौधरी, धर्मेंद्र कुमार सिंह, नंदकुमार सिंह,  हरिद्वार सिंह, डॉ अजय राय सहित ...

एसडीओ ने की बीएलओ और सुपरवाईजर के साथ बैठक,हरिहरगंज ,पिपरा

Image
हरिहरगंज  पीपरा पलामू। हरिहरगंज और पीपरा प्रखण्ड सभागार में गुरुवार को हुसैनाबाद एसडीओ कमलेश्वर नारायण सिंह ने महिला लिंगानुपात में सुधार को लेकर बीएलओ और सुपर वाईजर के साथ हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड में अलग-अलग बैठक की। इस दौरान एसडीओ ने उपस्थित बीएलओ व सुपर वाईजर को महिला लिंगानुपात में सुधार करने का शख्त निर्देश दिया। बैठक में बीडीओ की मौजूदगी में एसडीओ ने सर्वाधिक प्रपत्र 06 जमा करने वाले बीएलओ  पीपरा प्रखण्ड के प्रतिमा देवी, दुर्गावती देवी, अनिता देवी सहित कई बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए कार्य के प्रति प्रोत्साहित किया। मौके पर पीपरा प्रखण्ड के बीपीआरओ उदयनाथ राम के अलावे  हरिहरगंज के बीएलओ बिमला देवी, रौशन आरा, मंजू देवी सहित सभी बीएलओ उपस्थित थे। हरिहरगंज बीडीओ जागो महतो, पीपरा बीडीओ अनीता केरकेट्टा सहित कई कई बीएलओ उपस्थित थे। फोटो। बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देते एसडीओ व बीड़ीओ

भाजपा मंडल इकाई ने पं० दिनदयाल उपाध्याय जी का पुण्यतिथि समपर्ण दिवस के रुप में मनाया नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार भाजपा मंडल कार्यालय मे आज भारतीय जनता पार्टी के मंडल स्तरीय कार्यकर्ताओं के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष श्री संतोष कुमार पाठक उर्फ बाबूलाल जी ने किया तथा इस कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्री रामजी मिश्रा ने किया कार्यक्रम में   ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह कार्यक्रम प्रभारी श्री रामप्रसाद शर्मा जी को बनाया गया था कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर  एवं वंदे मातरम गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल के पदाधिकारी ने अपने अपने विचार को रखा और बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक गरीब परिवार  मैं जन्मे बहुत ही कुशाग्र बुद्धि के छात्र थे इन्होंने अपने जीवन काल में हमेशा गरीब के उत्थान के लिए हमेशा प्रयासरत ही रहे पंडित दीनदयाल जी अपने आप में एक विचार थे  इनका उद्देश्य  था की देश की जो सबसे अत्यंत गरीब  परिवार हो उसको उठाना  इस कार्यक्रम में भाजप...

छात्र राजद नेता आनंद यदुवंशी ने उत्तम क्लासेस के छात्रों के साथ मनाई जन्मदिन

Image
हरिहरगंज पलामू। पलामू राजद छात्र जिला अध्यक्ष आनंद यदुवंशी ने 10 फरवरी बुधवार को अपना जन्मदिन हरिहरगंज सतगावां रोड स्थित उत्तम क्लासेस कोचिंग सेंटर के छात्रों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। राजद छात्र नेता आनंद यदुवंशी ने कहा कि यह उनकी जिंदगी का सबसे बेहतर जन्मदिन है। इसे वे आजीवन याद रखेंगे। छात्र नेता होने के नाते वे चाहेंगे कि जिले के सभी छात्रों को बेहतर  सुविधा में शिक्षा मिले। उत्तम क्लासेस के शिक्षक व छात्रों ने आनंद यदुवंशी के साथ केक काटा और आप जियो हजारों साल की कामना की। इसका आयोजन उत्तम क्लासेस की ओर से किया गया था। मौके पर उत्तम क्लासेज के संचालक प्रमोद सिंह यादव, शिक्षक मनोज कुमार यादव, व्यवस्थापक रोशन राज गुप्ता, छात्र हरिदर्शन सिंह, शंकर यादव, अभिषेक कुमार, कुशवाहा सुशील कुमार, चंदन कुमार, सोनू कुमार मेहता, राजेश कुमार, अंजली चौहान, आशा कुमारी, ज्योति कुमारी, शीतल कुमारी आदि मौजूद रहे। फोटो। शिक्षक व छात्रों के साथ राजद नेता आनंद यदुवंशी अपने जन्मदिन पर

मृतक के परिजनों से मिले समाजसेवी सहयोग का दिया भरोसा

Image
हरिहरगंज पलामू। प्रखंड के युवा समाजसेवी सूर्यांशु सिंह तथा चंदन प्रजापति ने तेतरिया टोला गिद्धी के निवासी सड़क दुर्घटना में मृत श्रवण भुईया के श्राद्ध का खर्च उठाने की घोषणा की है । बुधवार को मृतक के परिजनों से मिलकर उन्होंने इसकी घोषणा की ।साथ ही मृतक के बेसहारा विधवा मां को पारिवारिक लाभ ,प्रधानमंत्री आवास योजना तथा वृद्धा पेंशन का लाभ दिलाने का प्रयास करने की बात कही । मालूम हो कि पिछले शनिवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर श्रवण भुइयां की मौत हो गई थी । वह अपने मां का इकलौता सहारा था । इस अवसर पर छोटू कुमार, पप्पू कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे । फोटो। मृतक के परिजनों से मिलकर आश्वासन देते समाजसेवी

हरिहरगंज में खुला पुलिस अंकल कोचिंग सेंटर

Image
हरिहरगंज पलामू। पलामू पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के निर्देश पर हरिहरगंज के सीता टेन प्लस टू उच्च विद्यालय में पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास के द्वारा नि:शुल्क पुलिस अंकल ट्यूटोरियल कोचिंग सेंटर का शुभारंभ बुधवार को किया। इस मौके पर थाना प्रभारी श्री दास ने कहा कि कोरोना काल में नियमित पढ़ाई से वंचित परीक्षार्थियों के लिए यह कोचिंग व्यवस्था की गयी है। कोचिंग संस्थान वैसे छात्रों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा, जो पढ़ने की इच्छा रखते हैं. इस संस्था के जरिए नि:शुल्क मैट्रिक, इंटर परीक्षा की तैयारी करायी जाएगी। पुलिस ग्रामीणों के प्रति हमेशा सकारात्मक सोच रखती है। साथ ही उन्होंने कहा कि इच्छुक छात्र अपना रजिस्ट्रेशन हरिहरगंज थाना में आकर करा सकतें हैं। पुलिस अंकल कोचिंग सेंटर में पहले दिन थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने छात्र-छात्राओं का क्लास लिया। मौके पर प्राचार्य डॉ बिंदेश्वरी प्रसाद चौधरी, गणेश राय, आईटीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव रंजन, सुमित श्रीवास्तव, एसआइ सुमित दास, सोनू दास, एएसआइ उमर खान, देवेंद्र सिंह व सूर्यांसु सिंह सहित कई लोग मौजूद थे। फोटो। पुलिस अंकल कोच...

आम बागवानी योजना का किया गया प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई

Image
हरिहरगंज पलामू। पीपरा प्रखंड सभागार में मनरेगा के तहत लगाई गई, आम बागवानी योजना की प्रखंडस्‍तरीय जनसुनवाई सोमवार को किया गया। इसकी अध्‍यक्षता प्रखंड प्रमुख संध्या देवी ने की। इस दौरान प्रखंड के तेंदुई व दलपतपुर पंचायत की जनसुनवाई की गयी। जन सुनवाई के दौरान मुख्य रूप से बागवानी की योजना में नियमित रूप से पानी का पटवन, बागवानी की साफ सफाई, पौधे में बांस का ठेका लगाना, बागवानी के चारों ओर बांस की घेराबंदी एवं ट्रेंच कटिंग, बोर्ड आदि के सुधार की पंचायतवार समीक्षा की गयी। जिन पंचायत में गड़बड़ी मिली, वहां के कर्मियों के द्वारा सारे कार्यो को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। प्रमुख संध्या देवी ने कहा कि पीपरा प्रखंड में बड़े पैमाने पर आम बागवानी की योजना संचालि‍त है। इसकी रखरखाव एवं देखरेख के लिए पंचायत के कर्मियों को लगाया गया। बेहतर मॉनेटरिंग के लिए राज्य सरकार द्वारा सोशल ऑडिट टीम से बीच-बीच में ऑडिट कराये जाने का प्रावधान है। जन सुनवाई में पौधे के बांस का ठेका लगाने, पटवन के लिए पानी की समुचित व्यवस्था करने संबंधी अधिक मामले आये। संबंधित कर्मियों द्वारा इसका पालन किया गया। प्र...

नौडीहा बाजार में खुला ऐअरटेल पेमेंट बैंक, बैंक खुलने से ग्रामीणों को मिलेगा सहुलियत-अमरेश श्रीवास्तव

Image
नौडीहा बाजार : मुख्य बाजार दुर्गा मंदिर गुल्ली सिंह के मकान में आज समाजसेवी अमरेश कुमार श्रीवास्तव व सेल्स मनेजर के द्वारा एअरटेल पेमेंट बैंक का उद्घाटन फिता काटकर किया गया इस दौरान अमरेश श्रीवास्तव ने कहा कि बैंक खुलने सकता स्थानीय लोगों को इसे काफी सहुलियत होगी महज कुछ मिनटों में खाता खुलेगा साथ ही खाताधारकों को पाच लाख का इंसोरेंस भी मिलेगा एअरटेल पेमेंट बैंक के सीएसपी संचालक  अखिलेश कुमार को इस अवसर पर बधाइयाँ व शुभकामनाएं दी वहीं इस मौके पर रमेश कुमार, संतोष यादव, अर्जुन राम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे

अज्ञात वाहन के धक्के से घायल युवक की मौत

Image
हरिहरगंज पलामू। थाना क्षेत्र के तेतरिया टोला गिद्धि निवासी 19 वर्षीय श्रवण भुइयां की मौत अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हो गयी। मृतक स्व सुंदर भुइयां का एकलौता पुत्र बताया गया है। मृतक के चाचा रामविलास भुइयां, रामनन्दन भुइयां, बीरेंद्र भुइयां ने बताया कि वह शनिवार की शाम 5 बजे से अपने घर से लापता था।खोजबीन के दौरान वह जख्मी हालत में कौआखोह स्थित मेन रोड किनारे पड़ा मिला था। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने एम्बुलेंस मंगाकर स्थानीय सीएचसी में प्राथमिक इलाज कराया। जहाँ से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इस क्रम में उसकी इलाज औरंगाबाद में कराने के बाद भी जब स्थिति और बिगड़ गई तो गया ले जाने के दौरान उसकी मौत रास्ते में ही हो गयी। इस संबंध में पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर भेज दी है। वहीं मृतक की मां के फर्द ब्यान पर नियमानुसार मामला दर्ज की गयी है।

वैश्य समाज की मजबूती के लिए बैठक, 33 सदस्यीय कोर कमेटी का हुआ गठन

Image
वैश्य समाज की एकजुटता और संगठन की मजबूती के लिए शहर के महाराजगंज स्थित पंकज जायसवाल के गोदाम पर रविवार को समाज के लोगों द्वारा एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मंच का नामकरण वैश्य जागृति मंच रखा गया। जिसमें सर्वसम्मति से 33 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया। इसमें 9 सदस्यीय निगरानी सदस्य तथा 24 सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव किया गया। बैठक की अध्यक्षता रामप्यारे विश्वकर्मा उर्फ मुन्ना विश्वकर्मा जबकि संचालन भोला प्रसाद गुप्ता ने किया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी सह व्यवसायी भोला प्रसाद गुप्ता ने समाज को एकजुट, संगठित करने और वैश्य समाज को एकजुटता करने के साथ ही वैश्य समाज में कमजोर वर्ग को ऊपर उठाने तथा सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का उद्देश्य है। वक्ताओं ने कहा कि यह समाज समाजिक, राजनीतिक रूप से काफी पिछड़ा हुआ है, और इसे हमेशा से उपयोग का वस्तु समझा जाता है। संगठन की अगली बैठक आगामी 7 मार्च को संडा बॉर्डर के नजदीक शशि गुप्ता के मां वैष्णव मैरिज हॉल में आयोजित की जाएगी। बैठक में पप्पू शौंडिक, संदीप शौंडिक, विश्वजीत कुमार, संदीप साव, उपे...