समाजसेवी बबुआ जी ने स्तरोन्नत विद्यालय समरसेबुल देने के बाद 40 बहुमूल्य पौधे लगाये,नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार मे विजयतारा ट्रस्ट के बबुआ जी ने स्तरोन्नत उच्च विद्यालय मे बिहारी बाग बनारस  नामक पौधशाला से 40 बहुमूल्य  पुष्प रोपण किया बता दे की इसे पहले  विजयतारा  ट्रस्ट ने विद्यालय में जल संकट को दूर करने के लिए समरसेबल मोटर लगाने के लिए 15000 रुपये दिय थे  वहीं इस दौरान विद्यालय के चारदीवारी पर अपने नीजी खर्चो से काटेदार एंवम घुमावदार तार लगाने  की घोषणा की  इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाध्यापक चंद्रमा मेहता ने बबुआ जी को प्रशस्ति पत्र समर्पित किया, मूलरूप से बबुजा जी विद्यालय को गोद ले चुके है इस सभी क्रियाकलापों मे शिक्षक तिलक सिंह का अहम योगदान है उन्होंने ही विद्यालय की रुपरेखा से बबुआ जी को अवगत कराया था  इस मौके पर शत्रुघ्न प्रसाद सिंह,उर्फ लालमन सिंह,पिंटू सिंह ,चिंटू सिंह ,पप्पू सिंह राजीव रंजन, बजरंगी प्रसाद,शिक्षक शंकर प्रजापति ,तिलक सिंह,रबिन्द्र ठाकुर, मिथलेश राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत