जहूर आलम बीड़ीओ और राकेश कुमार तिवारी बने हरिहरगंज के प्रभारी सीओ

हरिहरगंज पलामू।  निवर्तमान बीडीओ जागो महतो को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा हिरासत में लिये जाने के बाद हरिहरगंज ब्लॉक सह अंचल का कार्य प्रभावित न हो इसे लेकर उपायुक्त पलामू शशि रंजन ने नावाबाजार के वर्तमान बीडीओ मो० जहुर आलम तथा छतरपुर सीओ राकेश कुमार तिवारी को हरिहरगंज का अतिरिक्त प्रभार दिया है । उपायुक्त ने झारखंड कोषागार संहिता 2016 के नियम 87 एवं वित्त नियमावली के नियम 110(3) के आलोक में ज्ञापांक 92 दिनांक 13फरवरी 2021 के तहत पत्र जारी कर यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है ।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार