थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित
नौडीहा बाजार मुख्य बाजार स्थित ऋषभ इलेक्ट्रॉनिक शॉप में रात लगभग 2:30 बजे के आसपास शॉर्ट सर्किट से आग लग गया, जैसे ही मकान मालिक रामजी मिश्रा को पता चला अफरा तफरी मच गया लोग घरों से निकल कर आग बुझाने में लग गए आस पास के लगे चार घरों के मोटर चालू कर दुकान में पानी मारने लगे पर पर आग़ इतनी बढ़ गई थी की बुझने का नाम नहीं ले रहा था बड़े-बड़े आग की गोले दुकान से बाहर निकलने लगे थे 30 फीट की दूरी तक भी लोग खड़ा नहीं हो पा रहे थे और ऐसे स्थिति में जान पर खेल साहिल शाह, एलियास अंसारी, जुमाई शाह स्थानीय लोगों के मदद से आग बुझाते रहें और अंत में आग पर काबू पाया गया और बड़ी अनहोनी टल सका आज शाम थाना प्रभारी अमित द्विवेदी ने मुहर्रम पर्व को लेकर थाना परिसर में चल रहे शांति समिति की बैठक में तीनो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और कहा कि यह सम्मान सामाजिक कार्य अनवरत करते रहने की एक प्रेरणा है जो सर्व धर्म परस्पर सम्मान की भावना को दिखाता है यह कार्य समाज में अमन और पैगाम प्रेषित करता हैं इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है इस दौरान थाना प्रभारी अमित द्विवेदी खुश होकर तीनो का मुंह मीठा कराकर उत्साहित किया
Comments
Post a Comment