पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत
नौडीहा बाजार, थाना परिसर के अंदर चल रहे पंजाब नेशनल बैंक आज मुख्य बाजार मड़वा रोड दुर्गा मंदिर के बगल में सामान्य रूप से नए भवन में शिफ्ट किया गया इसे पूर्व पंजाब नेशनल बैंक का शाखा प्रबंधक आकाश कुमार अपने सहयोगी कर्मचारी के संग वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ सत्यनारायण भगवान का कथा सुनी और लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया! शाखा प्रबंधक आकाश कुमार ने कहा कि बाजार से दूर थाना परिसर के अंदर होने के चलते ग्राहकों को आने जाने में तकलीफ होती थी ग्राहक को बैंक के कार्य के लिए अलग समय निकालना पड़ता था अब बाजार परिसर में बैंक आ जाने से ग्राहकों को काफी सहूलियत होगी, कम समय में आसानी से नए ग्राहकों के खाते खोले जाएंगे , ग्राहकों की समस्या या किसी भी बैंक सम्बंधित कार्य की निपटारा तुरंत किया जाएगा ,पूजा पाठ के उपरांत आज से ही बैंक कर्मी अपने अपने केबिन में बैठकर कार्य प्रारंभ कर दिए इस मौके पर बैंक कर्मी मकसूद अली आलम, राहुल राज, इंदल यादव, नीलनाथ यादव, रामनरायण गुप्ता, संतोष सिंह, डॉक्टर विजय प्रसाद,आलोक यादव तिलक सिंह शाहिद काफी संख्या में ग्राहक मौजूद थे
Comments
Post a Comment