बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

दिनांक 14 जून 2025 को बटाने नदी के पुनर्जीवन हेतु विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने के उद्देश्य से गठित तकनीकी टीम द्वारा बटाने नदी तट एवं बटाने डेम का संयुक्त स्थल भ्रमण किया गया।इस दौरे का उद्देश्य नदी क्षेत्र की स्थिति का मूल्यांकन कर आवश्यक संरचनाओं की पहचान करना था, जिससे प्रभावी पुनर्जीवन कार्य सुनिश्चित किया जा सके।

भ्रमण के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि नदी के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए विभिन्न विभागों द्वारा बहु-आयामी योजनाएं बनानी होंगी। भूमि संरक्षण विभाग तथा महिला एवं वाटरशेड डेवलपमेंट अंतर्गत वाटरशेड डेवलपमेंट की योजना बनाई जाएगी,जबकि नदी में डैम जैसी संरचनाओं का डीपीआर लघु सिंचाई विभाग द्वारा तैयार किया जाएगा।इसके साथ ही भूमि उपचार की विस्तृत योजना मनरेगा के माध्यम से कार्यान्वित की जाएगी।
इस महत्वपूर्ण दौरे में डीएफओ, डीडीसी,मेदिनीनगर अनुमंडल पदाधिकारी,जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,छत्तरपुर एवं नावडीहा, अंचलाधिकारी,हरीहरगंज, डीएमएफटी परियोजना पदाधिकारी, लघु सिंचाई तथा मनरेगा अभियंता समेत संबंधित प्रखंडों के कर्मचारीगण शामिल रहे।
यह संयुक्त प्रयास बटाने नदी के दीर्घकालिक संरक्षण,जलप्रबंधन तथा स्थानीय आजीविका संवर्धन की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।आगामी कुछ दिनों में इस स्थल भ्रमण के आधार पर विभागीय समन्वय से एक ठोस एवं व्यावहारिक डीपीआर तैयार कर राज्य व केंद्र सरकार को अनुमोदन हेतु भेजा जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत