पुलिस ने शराब के बड़ी खेप पकडी, देशी और अंग्रेजी शराब के साथ दो अंतरप्रांतीय तस्कर गिरफ्तार,

हरिहरगंज पलामू। शराब की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में हरिहरगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से भारी मात्रा में देशी के अलावा विदेशी शराब बरामद की हैं। सारी शराब बिहार तस्करी कर ले जायी जा रही थी। हरिहरगंज पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास केे नेतृत्व में पुलिस ने थाना के समीप एनएच 98 मेदिनीनगर-औरंगाबाद अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर बुधवार कि सुबह वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सफेद रंग का एक पिकअप वैन औरंगाबाद की ओर जा रहा था। वाहन जांच के दौरान पिकअप वैन नंबर जेएच 01इ 8762 की जांच की गयी।जांच के दौरान वाहनों में लदे पुआल के कुटी (भूंसा) के बोरे के नीचे छिपाकर शराब बिहार ले जाई जा रही थी। प्लास्टिक के 11 बोरे व 8 पेटियों में झारखंड उत्पााद के कैप्टन 1700 बोतल जबकि रॉयल स्टैग का 8 पेटी में 216 बोतल बरामद कर विधिवत वाहन एवं शराब को जप्त करते हुए शराब तस्करी में संलिप्त रांची के चटकपुर निवासी वाहन चालक प्रवीण कुमार सिन्हा वही पलामू जिले के लेस्लीगंज के रामसगर   गांव निवासी उपचालक पंकज चंद्रवंशी को गिरफ्तार करते हुए दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत विभिन्न धारा लगाते हुए दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि इस मामले से जुड़े अन्य शराब माफियाओं की संलिप्तता की गहनता से जांच की जा रही है। छापामारी दल में शामिल एएसआई उमर खां सहित कई पुलिस के जवान शामिल थे।

फोटो। जप्त शराब के साथ पुलिस

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार