हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड में धूमधाम से मनायी गयी सरस्वती पूजा

हरिहरगंज पलामू। सरस्वती पूजा हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड में धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों सहित कई जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी। तत्पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान कौवाखोह स्थित नेशनल आईटीआई कॉलेज, प्रोजेक्ट धनवानी +2 उच्च विद्यालय पीपरा बगदाग, भीएम कोचिंग सेंटर, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, गौतम बुद्धा पब्लिक स्कूल, लुमिनस मेंटर्स एकेडमी, डीएवी मनोज पब्लिक स्कूल, सीता प्लस टू उच्च विद्यालय, गर्ल हाई स्कूल ,मुनि सिंह इंटर कॉलेज, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सहित अन्य शिक्षक संस्थानों में भी हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। नेशनल आईटीआई कॉलेज संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव रंजन ने कहा कि विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की आराधना से ज्ञान की समृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल को देखते हुए यह महोत्सव सादगी के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संस्थान में कई विगत कई वर्षों से सरस्वती पूजा समारोह का आयोजन किया जाता रहा है। मौके पर रविरंजन वर्मा, काजल कुमारी, गोपाल प्रसाद, रामवृक्ष मस्ताना, रवि सिंह, रोहिणी कुमारी, अमरनाथ सिंह, सुरेश सिंह, प्रशांत, कुंदन, अरविंद सहित कई लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार