आम बागवानी योजना का किया गया प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई

हरिहरगंज पलामू। पीपरा प्रखंड सभागार में मनरेगा के तहत लगाई गई, आम बागवानी योजना की प्रखंडस्‍तरीय जनसुनवाई सोमवार को किया गया। इसकी अध्‍यक्षता प्रखंड प्रमुख संध्या देवी ने की। इस दौरान प्रखंड के तेंदुई व दलपतपुर पंचायत की जनसुनवाई की गयी। जन सुनवाई के दौरान मुख्य रूप से बागवानी की योजना में नियमित रूप से पानी का पटवन, बागवानी की साफ सफाई, पौधे में बांस का ठेका लगाना, बागवानी के चारों ओर बांस की घेराबंदी एवं ट्रेंच कटिंग, बोर्ड आदि के सुधार की पंचायतवार समीक्षा की गयी। जिन पंचायत में गड़बड़ी मिली, वहां के कर्मियों के द्वारा सारे कार्यो को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। प्रमुख संध्या देवी ने कहा कि पीपरा प्रखंड में बड़े पैमाने पर आम बागवानी की योजना संचालि‍त है। इसकी रखरखाव एवं देखरेख के लिए पंचायत के कर्मियों को लगाया गया। बेहतर मॉनेटरिंग के लिए राज्य सरकार द्वारा सोशल ऑडिट टीम से बीच-बीच में ऑडिट कराये जाने का प्रावधान है। जन सुनवाई में पौधे के बांस का ठेका लगाने, पटवन के लिए पानी की समुचित व्यवस्था करने संबंधी अधिक मामले आये। संबंधित कर्मियों द्वारा इसका पालन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अनीता केरकेट्टा ने कहा कि पंचायतों में संचालि‍त आम बागवानी के बेहतर ढंग से रखरखाव के लिए बीच-बीच में ऑडिट कराया जाता है। गड़बड़ी मिलने पर उसे पुनः सुधार करने का निर्देश दिया गया। जो पंचायत इसका पालन नही करेंगे, उनके कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर बीपीओ रविकांत कुमार सिंह, उमेश कुमार, गीता देवी, श्याम बिहारी सिंह, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, मुखिया, लाभुक ,बागवानी मित्र आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार