हरिहरगंज एफसीआई व निजी गोदाम से अनाज चोरी मामले में 7 लोगों को भेजा गया जेल

हरिहरगंज पलामू । हरिहरगंज थाना पुलिस ने पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास के नेतृत्व में छापामारी कर पिछले दिनों हुए एफसीआई गोदाम तथा व्यवसायी के गोदाम से अनाज की चोरी करने वाले 6 चोर तथा चोरी का अनाज खरीदनेवाले एक व्यवसायी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।गिरफ्तार चोरों में सौरभ सिंह, वकील अंसारी दोनों सतगावां हरिहरगंज थाना क्षेत्र, बादल सिंह, रोहित कुमार व विशाल सिंह (तीनों बिहार के कुटुंबा थाना के अनकुपा गांव तथा संडा डिहरी के दीपक कुमार विश्वकर्मा का नाम शामिल है। इसके अलावे अनाज का खरीददार व्यवसायी छतरपुर के सरईडीह रोड निवासी राकेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया ।इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि प्रखंड परिसर स्थित सरकारी अनाज गोदाम से चीनी, चना तथा चावल की चोरी हुई थी। जिसका कांड संख्या 108/20 है। जबकि संडा बॉर्डर स्थित व्यवसायी के गोदाम से तीसी व मसूर की चोरी चोरी हुई थी।जो तीन अलग अलग कांड दर्ज किया गया था ।गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर छतरपुर के सरईडीह रोड में रमेश कुमार के गोदाम से 17 बोरा एफसीआई का चावल तथा एक बोरा तीसी और घटना में प्रयुक्त पीला रंग का टैंपू जेएच 03 /6646 तथा सात मोबाइल भी जप्त किया गया। छापेमारी दल में पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, एएसआइ नीतिश कुमार, एएसआई रविंद्र कुमार, उमर खां, थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार