एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने हरिहरगंज बीडीओ को 7 हजार धूस लेते किया गिरफ्तार
प्रदीप मेहता की रिपोर्ट
हरिहरगंज पलामू। पलामू एंटी कप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घूसखोर प्रखंड विकास पदाधिकारी को गिरफ्तार किया। हहिरगंज के बीडीओ जागा महतो को उनके हरिहरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सरकारी आवास से 7 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने के बाद एसीबी टीम ने बीडीओ को मेदिनीनगर ले गयी। जहां से कागजी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसीबी के डीएसपी सह थाना प्रभारी करूणानंद राम ने बताया कि हरिहरगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी जागा महतो को 7 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सिंचाई कूप योजना में एमबी बुक निर्गत करने के एवज में बीडीओ 7 हजार रूपये घूस के रूप में ले रहे थे। उन्होंने बताया कि हरिहरगंज प्रखंड के तेतरिया गांव निवासी संतोष कुमार यादव को सिंचाई कूप योजना स्वीकृत हुई थी। जिसका एमबी बुक निर्गत नहीं हो पाया था। आवेदक लगातार बीडीओ सहित अन्य कर्मियों से आग्रह करके परेशान था। बावजूद उसका काम नहीं हो पा रहा था। एमबी बुक निर्गत करने के एवज में उसे रिश्वत की मांग की जा रही थी। बीडीओ से जब उसने संपर्क किया तो उससे 7 हजार रुपये बतौर घूस मांगे गए। संतोष कुमार यादव घूस नहीं देना चाहते थे। उन्होंने इस संबंध में एसीबी की मेदिनीनगर इकाई कार्यालय में शिकायत की।
शिकायत के आलोक में एसीबी की टीम ने मामले की जांच की और सही पाया। बाद में टीम बनाकर आवेदक के साथ मौके पर भेजा। हरिहरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में बने सरकारी आवास में बीडीओ जागा महतो ने जैसे ही संतोष कुमार यादव से घूस के पैसे लिए, उसी दौरान टीम में शामिल एसीबी के अधिकारी व जवानों ने बीडीओ 7 हजार रूपये लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि जागो महतो बीडीओ के अलावा उनके पास सीओ, सीडीपीओ और हरिहरगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी का भी पद थे।
Comments
Post a Comment