पीएम आवास योजना का समिक्षा बैठक लंबित योजना को जल्द पूरा करने का निर्देश, नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार प्रखण्ड सभागार में  बीडीओ कामेश्वर बेदिया की अध्यक्षता मे पीएम आवास योजना का समिक्षा बैठक की इस दौरान कहा कि 2016/21  तक जो भी आवास योजनाएं है वो हर हाल मे 31 मार्च तक पुरा करने का निर्देश दिया इसकी मोनेटरिंग के लिए बीओ उपेंद्र कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया इनके निचे में पंचायत सेवक ,रोजगार सेवक,मुखिया, स्वयं सेवक काम करेंगे सभी कर्मी  को इसके  लिए लंबित आवासों का बुकलेट दिया गया ताकि काम करने मे सहुलियत हो ,जो मृत लाभूक है उनके आश्रितों को दिक्कत हो रहा है तो वो पुनः आवेदन जमा करें मै स्वयं बैंक में जाकर उनके आश्रितों का आवास दिलाएंगे इस मौके पर आवास कॉर्डिनेटर अजीत कुमार, बीओ उपेंद्र कुमार ,मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास्तव, विजय प्रसाद, रामचरित पासवान, सभी पंचायत के पंचायत सेवक,रोजगार सेवक ,स्वयंसेवक मौजूद थे

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार