रामायण प्रचारक के द्वारा किये जा रहे रामलीला मे उमड़ रहा है भीड़,नौडीहा बाजार
पावन धरती पर आयोजित रामलीला पार्टी की मंच पर मंचासिन बतौर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी शेखर जी,विशिष्ठ अतिथि रामाशीष सिंह,चिंटू सिंह,चन्दन सिंह बलरा,मुन्ना श्रीवास्तव ,तिलक सिंह ने सयुक्त रूप से आरती लगाकर भब्य उद्धाटन किया।रामाशीष सिंह ने अमृत शब्दो मे श्री राम के चरित्र को अपने जीवन मे आत्मसात करने की बात कही।रामलीला पार्टी को यथोचित अनुदान देकर उनका हौसला बढ़ाया।गांव देहातों में रामलीला की संस्कृति विलुप्त सी हो गयी है।पश्चयत(western civilization)के प्रचलन ने लोगो का जीवन पशुवत बना दिया है।ऐसे में रामलीला का आयोजन मिल का पत्थर साबित होगा
ने भगवान श्रीराम की आरती व फिता काटकर कि वर्षो बाद हो रहे इस तरह के आयोजन को लेकर नगरवासियों में हर्ष व्याप्त है तथा यह कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। रामलीला प्रचारक सह संचालक ध्रमदेव ब्यास ने कहा कि प्रचार कर लोगों को जोड़ना उद्देश्य है देश मे धर्म कथा समाप्त होती जा रही हैं मंडली द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम निःशुल्क होता है श्रोतागण जो भी दान दक्षिणा देते है उसी से परिवार का भरण पोषण करते है। पूरे 12 माह तक अलग-अलग स्थानों में इसी कार्य को किया जाता है। उन्होंने कहा कि रामलीला विलुप्त होती जा रही है। इसे कायम रखने के लिए यह आयोजन देश भर में करते है।
Comments
Post a Comment