पूर्व विधायक ने किया पार्टी के सदस्या अभियान की शुरूआत की

हरिहरगंज पलामू। हरिहरगंज हुसैनाबाद विधानसभा के पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के हरिहरगंज स्थित आवास पर शुक्रवार को आजसू पार्टी की बैठक हुई । इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र विश्वकर्मा संचालन जिला सह सचिव रामजी पासवान ने की ।  बैठक में पूर्व विधायक सह पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने महान क्रांतिकारी एवं झारखंड के वीर सपूत बाबा तिलका मांझी की जयंती पर पार्टी के सदस्या अभियान की शुरूआत की। पार्टी सुप्रीमो के निर्देशानुसार सदस्यता अभियान की शुरुआत में नगर पंचायत सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ताओं को सदस्यता ग्रहण कराते हुए अभियान को गांव-गांव में चलाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री मेहता ने कहा कि पूरे राज्य में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है। वहीं उन्होंने कहा कि हरिहरगंज हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में दस हजार आजसू के नये सदस्य बनाने का लक्ष्य है । इस अवसर पर सोनू जयसवाल, प्रेम गौरव, जितेंद्र पासवान, टूडे,इरशाद आलम, रामू यादव,टिंकू गुप्ता, मनोज मेहता, डाँ मनोज कुमार, डाँ बिरेंद्र कुमार ,ललेन्द्र भुईयां, रंजीत मेहता, राना पासवान सहित कई आजसू कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार