मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का समिक्षा बैठक संपन्न, नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार :आज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कामेश्वर बेदिया के अध्यक्षता में प्रखण्ड सभागार में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लाभूको का चयन से संबंधित प्रखण्ड स्तरीय समिति का बैठक किया गया जिसमे कहा कि लाभूको के चयन मे कलस्टर लेबल पर बकरा पालन ,कुकुट पालन,शूकर पालन,बथख पालन से संबंधित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत लाभूको का आवेदन व चयन करने का निर्णय लिया गया इसके लिए क्षेत्र मे प्रचार प्रसार हो ताकि लाभूक आवेदन दे सके ।
प्रखण्ड स्तरीय समिति में  
प्रखण्ड प्रमुख -अध्यक्ष 
बीडीओ -उपाध्यक्ष होंगे 
विधायक या उनके प्रतिनिधि -सदस्य
जिला परिषद - सदस्य
जिला कल्याण पदाधिकारी -सदस्य
जिला पशुपालन पदाधिकारी - संयोजक सदस्य
जिला गब्य विकास पदाधिकारी - सह संयोजक सदस्य
जे० एस० एल० पी० एस० के प्रतिनिधि-सदस्य होंगे
नौडीहा प्रखण्ड मे 64 युनिट पशुपालन संबंधित योजना है जो आरक्षण के आधार पर अनुदान पर दिया जायेगा ।
इस मौके पर प्रखण्ड प्रमुख फुलवा देवी, जिला परिषद नरेश भुईयां,  मुखिया प्रतिनिधि ललन राम ,अमरेश श्रीवास्तव, विजय प्रसाद, रामबली पासवान,रामचरित पासवान,विधायक प्रतिनिधि संतोष पाठक मौजूद थे

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार