काली मंदिर प्रांगण में भंडारा का हुआ आयोजन,हरिहरगंज
हरिहरगंज पलामू। प्रखंड क्षेत्र के मेन रोड भगत तेंदुआ स्थित मां मंगला काली मंदिर के प्रांगण में शनिवार को भंडारा का आयोजन किया गया। इसमें आसपास के सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किये। इसका आयोजन व्यवसायी अजय प्रकाश शर्मा व सत्य प्रकाश शर्मा ने किया।मौके पर कमेटी के सक्रिय सदस्य सह समाजसेवी सूर्यांसु सिंह व चंदन प्रजापति ने कहा कि आगामी 4 मार्च से 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन के साथ ही 5 मार्च को मंदिर का प्रथम स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान मंदिर परिसर में भव्य भंडारा का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर के संस्थापक जगरनाथ ठाकुर, पंडित वचन मिश्र, बिरेन्द्र सिंह, पंचम सिंह, संजय पासवान, सुनील स्वर्णकार सहित कई लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment