चेन्नई मे इलाजरत शिक्षा मंत्री से मुलाकात करते पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता

हरिहरगंज  पिपरा । हरिहरगंज हुसैनाबाद  विधानसभा क्षेत्र के  पूर्व विधायक सह आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष  कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने  चेन्नई के   महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल  में ईलाजरत  झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो  से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना एवं जल्द स्वस्थ होकर झारखंड लौटने की ईश्वर से  कामना किया।  पूर्व विधायक ने कहा की शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य मे लगातार सुधार हो रहा है, जल्द पूरी तरह से स्वस्थ हो जायेंगे, उन्होंने कहा की अभी    डाक्टर के निगरानी मे स्वास्थ्य लाभ ले रहे है,  पूर्व विधायक ने कहा की यह मुलाकात एक शिष्टाचार मुलाकात थी ।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत