वन संपत्ति के परिवहन का सही इंट्री हरिहरगंज चेक नाका पर नहीं करा रहे हैं वाहन चालक, थाना से ली जाएगी सहयोग : सुरेश प्रसाद

हरिहरगंज पलामू। वन संपत्ति के परिवहन का सही इंट्री नहीं करा  रहे हैं, वाहन चालक थाना व अंचल से ली जाएगी सहयोग, उक्त बातें छतरपुर पश्चिमी वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने शनिवार को हरिहरगंज वन चेक नाका परिसर में कहीं। उन्होंने चेक नाका पर तैनात कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा की, ड्यूटी करते वक्त ड्रेस पहनकर ड्यूटी करने, ड्यूटी के दौरान लापरवाही न बरतने सहित कई निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बताया कि वाहन चालको द्वारा गिट्टी, बॉर्डर, छरी आदि वस्तुओं का परिवहन मनमानी तरीके से कर रहे हैं। जिससे सरकार के राजस्व का काफी नुकसान हो रहा है। सरकार द्वारा वन क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए हरिहरगंज में मेदनीनगर औरंगाबाद एनएच 98 मुख्य मार्ग पर वन विभाग द्वारा चेकपोस्ट लगाया गया है, ताकि मुख्य मार्ग से चलनेवाले गाड़ी से वनों से लकड़ी, पत्थर, कत्था, पत्ता समेत कीमती वस्तु अवैध रूप से परिवहन नहीं हो सके। कहां की छतरपुर पश्चिमी वन क्षेत्र के अंतर्गत कोई अवैध काम करता है, तो हमें सूचना करें तुरंत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही हमारे नाम पर कोई भ्रमित करता हो तो सीधा हमसे संपर्क करें। आगे उन्होंने बताया कि हाईवा गाड़ी की मनमानी तो इतनी बढ़ गई है, की चेकपोस्ट कर्मी द्वारा रोकने पर भी नहीं रुकते साथी एक ही चालान पर ओवरलोडिंग कर सरकार के राजस्व का चोरी करने में लगे हुए हैं। मामला संज्ञान में आया है। इसे देखते हुए थाना व अंचल से सहयोग लेने की बात कही। मौके पर शुभम कुमार सिंह, अजीत कुमार, प्रमोद कुमार, जितेंद्र कुमार, सरवन कुमार आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार