पुलिस कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार,जल्द होंगे अपराधी गिरफ्तार : डीएसपी
हरिहरगंज पलामू। छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शम्भू कुमार सिंह ने बताया कि हरिहरगंज थाना में दर्ज कांड संख्या 23/21 हत्या मामले की गुत्थी जल्द ही सुलझाने के करीब पहुंच गई है।इस सम्बंध में डीएसपी ने बताया कि बीते 10 फरवरी को सुलतानी गांव से एक युवक सोनू रजक की लाश बरामद हुई थी।जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। किंतु अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट अप्राप्त है।इस मामले में कुछ महत्वपूर्ण लिंक मिले हैं।जिस आधार पर संदिग्धों से पूछ ताछ की गई है, और की जा रही है।उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया अनुसंधान से ऐसा लगता है कि मृत युवक के साथ मारपीट की घटना हुई थी।परन्तु उसकी मृत्यु का यह स्पष्ट कारण नहीं है। उन्होंने कहा कि इस घटना का कारण उक्त गांव के इर्द गिर्द ही घूम रही है।पुलिस जल्द ही इस कांड के अंतिम कारणों का खुलासा कर देगी।मौके पर हरिहरगंज पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास भी उपस्थित थे।
फोटो। पत्रकारों को जानकारी देते डएसपी शंभू कुमार सिंह व थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास
Comments
Post a Comment