विजयतारा चेरिटेबल की ओर से स्तरोन्नत उच्च विद्यालय मे समरसेबल लगाने के लिए दिये 15000 रुपये, नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार मे छतरपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी और समाजसेवी रवि शंकर सिंह उर्फ बबुआ जी के विजय तारा पेट्रोलियम और चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से स्तरोन्नत उच्च विद्यालय नौडीहा बाजार में समरसेबल लगाने के लिए 15 हजार की राशि विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सौंपी गयी । विद्यालय को यह राशि बबुआ जी की ओर से उनके एकाउंटेंट अनिल तिवारी ने सौंपा ।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि यह राशि पाकर वे इतना प्रसन्न हैं कि बबुआ जी और विजय तारा चैरिटेबल ट्रस्ट को धन्यवाद देने और आभार प्रकट करने के लिए उनके पास शब्द कम पड़ रहे हैं । बबुआ जी ने कहा है कि वे विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं को अपने परिवार के सदस्य एवं बेटा बेटी के रूप में देखते हैं । गर्मी का मौसम आ रहा है । उनके लिए जल की व्यवस्था और विद्यालय परिसर में फूल रोपण वे अपने निजी खर्च पर करेंगे

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत