आम बागवानी योजना का किया गया प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई,नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार प्रखंड सभागार में मनरेगा के तहत लगाई गई, आम बागवानी योजना की प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई आज किया गया। इस दौरान प्रखंड के चराई2 ,सरईडिह, नावाटाड़ ,करकटा,खैरादोहर पंचायत की जनसुनवाई की गयी। जन सुनवाई के दौरान मुख्य रूप से बागवानी की योजना में नियमित रूप से पानी का पटवन, बागवानी की साफ सफाई, पौधे में बांस का ठेका लगाना, बागवानी के चारों ओर बांस की घेराबंदी एवं ट्रेंच कटिंग, बोर्ड आदि के सुधार की पंचायतवार समीक्षा की गयी। जिन पंचायत में गड़बड़ी मिली, वहां के कर्मियों के द्वारा सारे कार्यो को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। गड़बड़ी मिलने पर उसे पुनः सुधार करने का निर्देश दिया गया। जो पंचायत इसका पालन नही करेंगे, उनके कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कामेश्वर बेदिया, प्रखण्ड प्रमुख फुलवा देवी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार सोसल आडिट टीम से बिआरपी श्यामबिहारी दास,उमेश यादव, विश्वनाथ यादव,मनोज यादव,अवध सिंह, पुष्पा देवी मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास्तव, ललन राम,श्यामसुंदर चौधरी रामबली पासवान, रोजगार सेवक हरिनंदन कुमार, कमोद सिंह, बिओ उपेंद्र कुमार सहित बागवानी मित्र आदि मौजूद थे
Comments
Post a Comment