पिपरा पंचायत सचिवालय में नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों ने कैच द रेन कार्यक्रम का आयोजन किया

 पिपरा प्रखंड के पीपरा पंचायत सचिवालय में बुधवार को नेहरू युवा केंद्र पीपरा के द्वारा "कैच द रेन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र पिपरा के भूलेंटीयर प्रमोद कुमार यादव व अभिषेक शर्मा ने ग्रामीणों को बताया कि बारिश के पानी को रोक घर जल स्तर को ऊपर कैसे लाया जा सकता है। साथ ही बताया कि सरकार के द्वारा चलाए गए, जल बचाने हेतु टीसीबी, वाटर हार्वेस्टिंग, सोख्ता,और डोभा जैस योजना का लाभ लेने के संबंध में बताया। समाजसेवी युवा नेता रंजीत गुप्ता व पिपरा पंचायत के मुखिया रामप्रवेश भुइयां ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जल ही जीवन है, जल के बिना हम सभी जीवित नहीं रह सकते, और हम सभी का दायित्व बनता है कि पानी का अच्छी तरह से उपयोग करें। ताकि पानी बर्बाद ना हो सके। और आने वाले पीढ़ी को इसका लाभ मिल सके। बाद में मुखिया रामप्रवेश भुइयां के द्वारा जल बचाने के लिए शपथ ग्रहण भी उपस्थित लोगों को करवाया गया। कार्यक्रम में उप मुखिया मुन्नी यादव, हरि यादव, विजय कुमार ,सुधीर कुमार ,भोला कुमार, जितेंद्र कुमार आदी शामिल थें।

फोटो। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि नेहरू युवा केंद्र के सदस्य

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत