पीपरा थाना परिसर में कैच द रैन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
पीपरा पलामू। नेहरू युवा केंद्र पीपरा द्वारा पीपरा थाना परिसर में कैच द रेन कार्यक्रम का आयोजन किया। कैच द रेन कार्यक्रम का नेतृत्व नेहरू युवा केंद्र पीपरा केे भूलेनटीआर प्रमोद कुमार यादव व अभिषेक शर्मा ने किया। कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से उपस्थित पीपरा थाना के थाना प्रभारी अभिजीत गौतम ने कैच द रेन कार्यक्रम के बारे मेंंं विस्तृत रूूप से जानकारी दी। श्री गौतम ने कहा कि जल ही जीवन है, जल के बिना हम जीवित नहीं रह सकते हैं। और हम सभी को दायित्व बनता है कि पानी का निमित तरह से उपयोग करें। ताकि हमारा पानी बर्बाद ना हो। पानीी को आवश्यकता अनुसार उपयोग करें ताकि आने वाले पीढ़ी पानी के लिए कठिनाई ना हो। कार्यक्रम का ऑर्गेनाइज कर रहे प्रमोद कुमार यादव और अभिषेक शर्मा ने बताया कि हमें जल के बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर, वाटर हार्वेस्टिंग, T C B , डोभा , सोख्ता निर्माण करवाने के लिए लोगोंं को प्रेरित करना होगा। जिससे पृथ्वी की जल अस्तर ऊपर आ सके। बाद में थाना प्रभारी द्वारा उपस्थित लोगोंं जल बचाव के लिए शपथ ग्रहण दिलाया गया। इस मौके पर एसआई अजय कुमार सिंह, अभय आनंद, उमेश वर्मा, पांचू लाल यादव, विक्रम सिंह, शिबू कुजूर के अलावे पुलिस के जवान शामिल थे।
फोटो । कैच द रेन कार्यक्रम में उपस्थित थाना प्रभारी व अन्य
Comments
Post a Comment