बिजली बिल भुगतान नहीं करने पर अधिकारी ने ट्रांसफार्मर से बिजली काटी,वहीं 70 हजार से अधिक बकाया राशि वसूली की
नौडीहा बाजार : बिजली विभाग ने विशनपुर पंचायत मे बिल बकाया को लेकर बड़ी करवाई की है बिल बकाया को लेकर बिजली विभाग के जई रामनिवास सिंह ने बारा गाँव में लगे 25 ,63,100 केवि के ट्रांसफार्मर से बिजली काट दी जिसे पुरे गाँव का बिजली बाधित हो गया उन्होंने बताया कि डोर टू डोर घूम कर बिजली बिल का निकासी एंव घर जा जाकर बिजली बिल का भुगतान ले रहे थे इस दौरान बारा पहुंचे जहाँ 60 से अधिक कंज्यूमर का 12000 से अधिक बिल बकाया था उसका बिजली कनेक्शन काटा जा रहा था इसी को लेकर स्थानीय लोग हंगामा करने लगे ग्रामीण व बिजली विभाग के अधिकारियों के बीच काफी मतभेद बढ गया जिसके बाद अधिकारीयो ने सिधे ट्रांसफार्मर से ही बिजली काट दी वहीं इस दौरान पूरे प्रखण्ड मे 70 लोगो का बिजली बिल भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटा गया सकरात्मक खबर यह भी है की पूरे प्रखण्ड मे लगभग 70 हजार रुपये का बिजली बिल का बकाया राशि वसूली की है इस मौके पर अनिल सिंह,दिनेश सिंह ,मिस्त्री केदार कुमार ,ऊर्जा मित्र मौजूद थे
Comments
Post a Comment