हरिहरगंज में खुला पुलिस अंकल कोचिंग सेंटर

हरिहरगंज पलामू। पलामू पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के निर्देश पर हरिहरगंज के सीता टेन प्लस टू उच्च विद्यालय में पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास के द्वारा नि:शुल्क पुलिस अंकल ट्यूटोरियल कोचिंग सेंटर का शुभारंभ बुधवार को किया। इस मौके पर थाना प्रभारी श्री दास ने कहा कि कोरोना काल में नियमित पढ़ाई से वंचित परीक्षार्थियों के लिए यह कोचिंग व्यवस्था की गयी है। कोचिंग संस्थान वैसे छात्रों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा, जो पढ़ने की इच्छा रखते हैं. इस संस्था के जरिए नि:शुल्क मैट्रिक, इंटर परीक्षा की तैयारी करायी जाएगी। पुलिस ग्रामीणों के प्रति हमेशा सकारात्मक सोच रखती है। साथ ही उन्होंने कहा कि इच्छुक छात्र अपना रजिस्ट्रेशन हरिहरगंज थाना में आकर करा सकतें हैं। पुलिस अंकल कोचिंग सेंटर में पहले दिन थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने छात्र-छात्राओं का क्लास लिया। मौके पर प्राचार्य डॉ बिंदेश्वरी प्रसाद चौधरी, गणेश राय, आईटीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव रंजन, सुमित श्रीवास्तव, एसआइ सुमित दास, सोनू दास, एएसआइ उमर खान, देवेंद्र सिंह व सूर्यांसु सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

फोटो। पुलिस अंकल कोचिंग सेंटर छात्रों को पढ़ाते थाना प्रभारी शिक्षक उपस्थित छात्र व अन्य

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार