अज्ञात वाहन के धक्के से घायल युवक की मौत
हरिहरगंज पलामू। थाना क्षेत्र के तेतरिया टोला गिद्धि निवासी 19 वर्षीय श्रवण भुइयां की मौत अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हो गयी। मृतक स्व सुंदर भुइयां का एकलौता पुत्र बताया गया है। मृतक के चाचा रामविलास भुइयां, रामनन्दन भुइयां, बीरेंद्र भुइयां ने बताया कि वह शनिवार की शाम 5 बजे से अपने घर से लापता था।खोजबीन के दौरान वह जख्मी हालत में कौआखोह स्थित मेन रोड किनारे पड़ा मिला था। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने एम्बुलेंस मंगाकर स्थानीय सीएचसी में प्राथमिक इलाज कराया। जहाँ से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इस क्रम में उसकी इलाज औरंगाबाद में कराने के बाद भी जब स्थिति और बिगड़ गई तो गया ले जाने के दौरान उसकी मौत रास्ते में ही हो गयी। इस संबंध में पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर भेज दी है। वहीं मृतक की मां के फर्द ब्यान पर नियमानुसार मामला दर्ज की गयी है।
Comments
Post a Comment