रामायण प्रचारक के द्वारा रामलीला का आयोजन, नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार मे रामलीला मंडल संस्था उतरप्रदेश के प्रयागराज के कलाकारों द्वारा नावाटाड़ पंचायत सचिवालय के पास रामलीला का आयोजन किया  गया जिसका उद्घाटन थाना प्रभारी शेखर कुमार ने भगवान श्रीराम की आरती व फिता काटकर कि वर्षो बाद हो रहे इस तरह के आयोजन को लेकर नगरवासियों में हर्ष व्याप्त है तथा यह कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।  रामलीला प्रचारक सह संचालक ध्रमदेव ब्यास ने कहा कि प्रचार कर लोगों को जोड़ना उद्देश्य है देश मे धर्म कथा समाप्त होती जा रही हैं मंडली द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम निःशुल्क होता है श्रोतागण जो भी दान दक्षिणा देते है उसी से परिवार का भरण पोषण करते है। पूरे 12 माह तक अलग-अलग स्थानों में इसी कार्य को किया जाता है। उन्होंने कहा कि रामलीला विलुप्त होती जा रही है। इसे कायम रखने के लिए यह आयोजन देश भर में करते है।
यह कार्यक्रम सात दिनों तक चलेगा मुनि आगमन से लेकर रामराज्य अभिषेक व राज तिलक कर समापन किया जायेगा कार्यक्रम का पहला दिन  का खर्च आलोक यादव ने उठाया है ऐसे ही सत दिन तक अलग अलग राम भक्त खर्च उठायेंगे ,वहीं इस मौके पर अमरेश श्रीवास्तव,पप्पू जायसवाल, आलोक यादव,मुरारी सोनी, काशी प्रसाद, बब्लू गुप्ता, रामजी मिश्रा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत