निशुल्क मोतियाबिंद शिविर 22 से 26 तक,हरिहरगंज

हरिहरगंज पलामू। हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सह लैंस प्रत्यारोपण शिविर 22 से 26 फरवरी तक आयोजित किया गया है। जिसका 24 फ़रवरी  को विधायक कमलेश कुमार सिंह उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष सविता कुमारी ने दी। उन्होंने बताया कि जिला अंधापन नियंत्रण समिति एवं जन कल्याण ट्रस्ट लेस्लीगंज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में 22 फरवरी को मरीजों के आंखों की जांच की जाएगी । इसके उपरांत चयनित मरीजों का ऑपरेशन 24 एवं  25 फरवरी को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जांच के लिए मरीजों को अपना आधार कार्ड लाना आवश्यक होगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के अंधापन नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में किसी भी राज्य के मरीज शिविर में ऑपरेशन करा सकते हैं।

फोटो।हरिहरगंज समुदायिक स्वस्थ केंद्र का फाइल फोटो

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार