बिजली चोरी के खिलाफ चला अभियान,15 लोगों पर एफआईआर दर्ज व लगा आथिर्क दंड, नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार वरीय अधिकारियों के निर्देश पर विधुत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया कनीय विधुत अभियंता रामनिवास सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई इस दौरान 15 लोगों पर विधुत चोरी के आरोप मे एफआईआर दर्ज किया गया साथ ही आथिर्क दंड भी लगाया गया छापेमारी के दौरान हरिणा निवासी वैल्डिंग दुकान संचालक संजय विश्वकर्मा पर 50000 हजार रुपये व फर्नीचर दुकान के मालिक विनय शर्मा, राजकिशोर शर्मा, बैजनाथ मिस्त्री पर एफआईआर दर्ज व सभी पर 20000 हजारों का जुर्माना लगाया , खडा़ड निवासी मुर्गा फार्म संचालक श्याम किशोर प्रसाद ,सीएसपी संचालक शंभू साव को 20000 हजार का जुर्माना लगाया है वहीं झलदाग निवासी राजन राम,लखन दास,बसंत राम,संजय राम,अरुण राम पर 8000 हजार का जुर्माना करनीमा निवासी शिवपुजन यादव,पवन यादव पर 5000 हजार का जुर्माना व सिघना निवासी कृष्णा प्रजापति पर 5000 का जुर्माना लगाया गया है इस छापेमारी दल मे प्रधान विधुत दयानंद सिंह ,बिजली मिस्त्री केदार सिंह,परवाली राम,आनील सिंह मौजूद थे
Comments
Post a Comment