अज्ञात लोगों ने लौकी और खीरा की खेती को किया केमिकल डालकर किया नष्ट
हरिहरगंज पलामू। प्रखण्ड के कुलहिया पंचायत अंतर्गत नाथा गांव में गुरुवार की रात अज्ञात लोगों ने किसान पंचम मेहता के 5 कट्टा खेत में लगे लौकी और खीरा की खेती को केमिकलयुक्त दवा डालकर बर्वाद कर दिया।इसकी जानकारी देते हुए पंचम मेहता ने बताया कि वे वर्षों से हजारों की लागत से शब्जी की खेती करते आ रहे हैं।जिसका अच्छा मुनाफा भी मिलता था।इस वर्ष भी बड़ी उम्मीद से लौकी और खीरा की खेती लगाई थी।किन्तु अज्ञात असमाजिक तत्वों के द्वारा उसमें केमिकल डाल दिए जाने से लौकी और खीरे के सारे पौधे सूखकर मुर्झा गए।जिससे भारी आर्थिक नुकसान पहुंचने के कारण उम्मीदों पर पानी फिर गया। जिससे किसान को करीब दो लाख का नुकसान होने की बात कही। किसान पंचम मेहता ने बताया की एक तो कोरोना काल के कारण स्थिति काफी खराब थी। ऊपर से यह घटना उनकी कमर तोड़ दी है ।उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है। मौके पर शंभू मेहता, राजीव कुमार आदि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment