एसडीओ ने की बीएलओ और सुपरवाईजर के साथ बैठक,हरिहरगंज ,पिपरा

हरिहरगंज  पीपरा पलामू। हरिहरगंज और पीपरा प्रखण्ड सभागार में गुरुवार को हुसैनाबाद एसडीओ कमलेश्वर नारायण सिंह ने महिला लिंगानुपात में सुधार को लेकर बीएलओ और सुपर वाईजर के साथ हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड में अलग-अलग बैठक की। इस दौरान एसडीओ ने उपस्थित बीएलओ व सुपर वाईजर को महिला लिंगानुपात में सुधार करने का शख्त निर्देश दिया। बैठक में बीडीओ की मौजूदगी में एसडीओ ने सर्वाधिक प्रपत्र 06 जमा करने वाले बीएलओ  पीपरा प्रखण्ड के प्रतिमा देवी, दुर्गावती देवी, अनिता देवी सहित कई बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए कार्य के प्रति प्रोत्साहित किया। मौके पर पीपरा प्रखण्ड के बीपीआरओ उदयनाथ राम के अलावे  हरिहरगंज के बीएलओ बिमला देवी, रौशन आरा, मंजू देवी सहित सभी बीएलओ उपस्थित थे। हरिहरगंज बीडीओ जागो महतो, पीपरा बीडीओ अनीता केरकेट्टा सहित कई कई बीएलओ उपस्थित थे।

फोटो। बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देते एसडीओ व बीड़ीओ

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार