यादव महासभा की हरिहरगंज में बैठक हुई आयोजित

हरिहरगंज पलामू। शहरी क्षेत्र के मोतीराज महिला इंटर कॉलेज के प्रांगण में रविवार को यादव महासभा की बैठक आयोजित हुई। इसकी शुरुआत पुलवामा में शहीद वीर जवानों तथा राधा कृष्ण की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया। बैठक की अध्यक्षता अशोक यादव एवं संचालन बुधन सिंह यादव ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में यादव महासभा के केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य अनुराग कुमार मंडल, प्रदेश  कार्यसमिति सदस्य विमलेश कुमार यादव, जिला अध्यक्ष अजय कुमार यादव, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण यादव मौजूद थे ।   बैठक में विशेष रूप से समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने  शिक्षा के महत्व पर जोर देने के साथ ही संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। वहीं वक्ताओं ने संगठन को सशक्त करने की बात कही । कहा कि समाज में संगठन जरूरी है, तभी समाज का विकास तेजी से होगा। अब भी समाज कई क्षेत्रों में पिछड़ा हुआ है। इसे तभी दूर किया जा सकता है, जब समाज में एकजुटता रहेगी। बैठक में आनंद यदुवंशी, राजेंद्र यादव, सतेंद्र यादव, लखन यादव, कमलेश यादव, महेंद्र यादव, सूरज कुमार, संजय यादव, सरोज यादव, पांचू यादव, विनय यादव, कुंदन कुमार, मिथलेश यादव, उधोचंद यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

फोटो। सभा को संबोधित करते मुख्य अतिथि, उपस्थित यादव महासभा के सदस्य

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार