मानसिक तनाव में आकर युवक ने की आत्महत्या, नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार प्रखंड के पंचायत खैरादोहर के भुइयांटोला निवासी 32 वर्षीय सुनील भुइयां पिता स्वर्गीय कोलेश्वर भुइयां ने अपने घर में गुरुवार कि रात्रि में फांसी लगाकर की आत्महत्या कल ली सुबह घटना की सूचना मिलने पर स्थल पर सरईडिह पीकेट पुलिस प्रशिक्षुक महादेव उरांव घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर नौड़ीहा थाना भेज दिया परिजनों ने बताया कि दो माह से सुनील भुइयां का मानसिक हालत ठीक नहीं था जिसकी इलाज चल रहा था सुनील भुइयां का 2001 में शादी हुई थी जिसका तीन लड़की है। नौडीहा थाना प्रभारी श्री शेखर कुमार ने बताया कि परिजनों ने बताया कि 2 माह से मानसिक हालत ठीक नहीं थी जिसकी इलाज चल रहा था मानसिक हालत ठीक नहीं रहने के बाद यह अपने से गले में रात्रि के समय घर के छत के ऊपर से लटक गया है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदनीनगर भेज दिया है। पत्नी ने बताया कि मानसिक हालत ठीक नहीं चल रही थी और घर में खाना खाकर अलग सो गए थे जब सुबह घर के छत से शव लटकते देखा।
Comments
Post a Comment