दसवीं की परीक्षा का मद्देनजर अब हर शनिवार को होगा टेस्ट परीक्षा का आयोजन, नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार स्तरोन्नत उच्च विद्यालय धोबनी मे प्रभारी प्रधानाध्यापक रोहित कुमार के नेतृत्व में दसवीं के छात्रों के लिए टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया बता दे की जब से प्रभारी प्रधानाध्यापक बने है तब से लगातार शिक्षा का स्तर  सुधारने में लगे है पहले विद्यालय में महज कुछ छात्र  ही विद्यालय मे पढने आते थे कारण था की पढाई नहीं होती थी प्रधानाध्यापक रोहित कुमार ने बच्चों पर  सख्ती के साथ समय अनुसार शिक्षक सभी विषयों की पढाई कराने लगे है इसका प्रतिफल है की अब विद्यालय में नामांकन का 90% छात्र आने लगे है पहले केवल छात्र कोचिंग संस्थान पर आश्रित थे जिसके कारण गरीब छात्र को बढने मे काफी परेशानी होती थी ।
इस दौरान प्रधानाध्यापक रोहित कुमार ने कहा कि अभी से लेकर बोर्ड के परीक्षा तक हर शनिवार को  छात्रो के तैयारी के लिए टेस्ट  परीक्षा आयोजित की जायेगी इस कार्य में शिक्षक नेपाली राम,जया रानी ,राजीव कुमार ,अन्नु उपाध्याय,आनंद कुमार का पूर्ण सहयोग मिल रहा है हम सभी का एक ही लक्ष्य है की विद्यालय को राज्य स्तर पर अलग पहचान मिले बताते चले की 2020 की दसवीं की परीक्षा में दो छात्रा जिले मे पाँचवे व छठे स्थान पर रहे थे

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार