झासा ने की बीडीओ की गिरफ्तारी मामले की जांच
हरिहरगंज पलामू। झासा के राज्य नेतृत्व के निर्देश पर एसडीओ छतरपुर नरेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय टीम ने प्रखंड कार्यालय पर आकर बीडीओ की एसीबी द्वारा गिरफ्तारी मामले की जांच की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस मामले में संबंधित लोगों का बयान लिया जा रहा है। साथ ही बताया कि मामले से जुड़े कूप योजना दिसंबर 2020 में स्वीकृत हुआ था। कार्य माफी के आधार पर एफटीओ के माध्यम से 15132 रुपए प्रथम किश्त के रूप में भुगतान की जा चुकी है। जिसे संगठन के नेतृत्व को भेजा जाएगा । इस दौरान उन्होंने डेमा पंचायत के मुखिया, बीपीओ ,रोजगार सेवक ,जेइ,तथा संबंधित कई लोगों का बयान लिया गया।जांच टीम में छतरपुर बीडीओ तेज कुमार हस्सा,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी आफताब आलम, छतरपुर बीडीओ सह सीओ राकेश तिवारी आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment