सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों के बीच बाटे गये समाग्री, नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार : 134वी वाहिनी सीआरपीएफ के जवानों ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत नौडीहा प्रखण्ड के अंतर्गत डगरा पंचायत केमहुअरी ,रायबर,रतनाग ,चोखरा,
गन्सा और जमुना के ग्रामीण के बिच मच्छरदानी, कंबल ,रेडियो कि वितरण किया गया इस प्रोग्राम का आयोजन 134वी बटालियन के कमांडेट अरुण दो व शर्मा के नेतृत्व में किया गया डगरा कैंप के कंपनी कमांडर विवेक कुमार सिंह  सहायक कमांडेंट ने कार्यक्रम के दौरान सभी समाग्री उपलब्ध करवाया इस दौरान कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य है कि स्थानीय लोगों मे बल के प्रति विश्वास पैदा करना तथा आमलोगों मे विकास के प्रति भावना जागरूक करना है सहायक कमांडेंट विवेक कुमार सिंह ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक होने तथा ग्रामीणों को बच्चों को  स्कूल भेजने की अपील की
इस मौके पर डगरा ओपी प्रभारी राजेश कुमार लोहरा,मुखिया सिकंदर सिंह,सउपनिरी शिवनाथ चौधरी व जवान लोग उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार