छात्र राजद नेता आनंद यदुवंशी ने उत्तम क्लासेस के छात्रों के साथ मनाई जन्मदिन
हरिहरगंज पलामू। पलामू राजद छात्र जिला अध्यक्ष आनंद यदुवंशी ने 10 फरवरी बुधवार को अपना जन्मदिन हरिहरगंज सतगावां रोड स्थित उत्तम क्लासेस कोचिंग सेंटर के छात्रों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। राजद छात्र नेता आनंद यदुवंशी ने कहा कि यह उनकी जिंदगी का सबसे बेहतर जन्मदिन है। इसे वे आजीवन याद रखेंगे। छात्र नेता होने के नाते वे चाहेंगे कि जिले के सभी छात्रों को बेहतर सुविधा में शिक्षा मिले। उत्तम क्लासेस के शिक्षक व छात्रों ने आनंद यदुवंशी के साथ केक काटा और आप जियो हजारों साल की कामना की। इसका आयोजन उत्तम क्लासेस की ओर से किया गया था। मौके पर उत्तम क्लासेज के संचालक प्रमोद सिंह यादव, शिक्षक मनोज कुमार यादव, व्यवस्थापक रोशन राज गुप्ता, छात्र हरिदर्शन सिंह, शंकर यादव, अभिषेक कुमार, कुशवाहा सुशील कुमार, चंदन कुमार, सोनू कुमार मेहता, राजेश कुमार, अंजली चौहान, आशा कुमारी, ज्योति कुमारी, शीतल कुमारी आदि मौजूद रहे।
फोटो। शिक्षक व छात्रों के साथ राजद नेता आनंद यदुवंशी अपने जन्मदिन पर
Comments
Post a Comment