आम बागवानी योजना का किया गया प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई

हरिहरगंज पलामू। प्रखंड सभागार में मनरेगा के तहत लगाई गई, आम बागवानी योजना की प्रखंडस्‍तरीय जनसुनवाई रविवार को किया गया।  इस दौरान प्रखंड के खड़गपुर, सरसोत, कूल्हिया पंचायत की जनसुनवाई की गयी। जन सुनवाई के दौरान मुख्य रूप से बागवानी की योजना में नियमित रूप से पानी का पटवन, बागवानी की साफ सफाई, पौधे में बांस का ठेका लगाना, बागवानी के चारों ओर बांस की घेराबंदी एवं ट्रेंच कटिंग, बोर्ड आदि के सुधार की पंचायतवार समीक्षा की गयी। जिन पंचायत में गड़बड़ी मिली, वहां के कर्मियों के द्वारा सारे कार्यो को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।  गड़बड़ी मिलने पर उसे पुनः सुधार करने का निर्देश दिया गया। जो पंचायत इसका पालन नही करेंगे, उनके कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान योजना कार्य से संबंधित वेंड्रो पर एक हजार रूपए का अर्थदंड लगाया गया। मौके पर हरिहरगंज पश्चिमी जिप सदस्य आशा कुमारी, उप प्रमुख सीमा देवी,बीपीओ विष्णु प्रताप मिश्र, बीआरपी एफसी श्याम बिहारी दास, बीआरपी सच्चिदानंद पासवान, उमेश यादव, गीता देवी, जेई विवेकानंद कुमार, दीपक रंजन, मुखिया पुष्पा देवी, मथुरा रजक, सारो देवी, पंचायत सेवक सुरेश सिंह ,अखिलेश शर्मा ,रोजगार सेवक प्रवीण तिर्की ,मिथिलेश पासवान, अशोक कुमार, संजय पासवान के अलावे लाभुक, बागवानी मित्र आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार