नुक्कड़ नाटक और संगीत के जरिये दिया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश
हरिहरगंज पलामू। स्थानीय डाक बंगला परिसर में रविवार को समारोह आयोजित कर तेजश्विनी परियोजना द्वारा क्लब सतगांवा, अररूआ कला, बंजारी व हरिहरगंज के संयुक्त तत्वावधान में किशोरियों और युवतियों ने नुक्कड़ नाटक और गीत संगीत के जरिये बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी सह मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव रंजन, पूर्व पंसस राजकुमार पासवान व नागेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर राजीव रंजन ने कहा कि किशोरियों और युवतियों को पढ़ाई - लिखाई के साथ ही जागरूकता अभियानों में मुख्य भूमिका निभानी चाहिए। इस दौरान पूजा सिंह, बरसा कुमारी, सिमरन कुमारी आदि ने नुक्कड़ नाटक और गीत संगीत के जरिये कन्या भ्रूण हत्या रोकने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय समन्वयक मुकेश कुमार की अध्यक्षता और संचालन प्रोफेसर राजकिशोर सिंह द्वारा संपन्न कराया गया। वही नुक्कड़ नाटक में बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रखंड समन्वयक आदित्य रंजन, नेहरू युवा केंद्र के पूजा सिंह, सीसी इंदु कुमारी, वाइएफ अंजू देवी, सुमन, दीपा, उरेन्द्र, अवधेश मेहता, कृष्णा साव के साथ किशोरी और युवतियां शामिल थीं।
Comments
Post a Comment