बीडीओ गिरफ्तारी मामले के बाद वादी ने लगाई सुरक्षा की गुहार

हरिहरगंज पलामू । प्रखंड क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी संतोष यादव ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बीडीओ गिरफ्तारी की कार्रवाई मामले में झांसा द्वारा साजिश बताने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने झांसा द्वारा अपनी जांच रिपोर्ट में बालू उठाव के आरोप में जेसीबी जप्ती को बीडीओ प्रकरण से जोड़ना अनुचित  और निराधार बताया।बताया कि उसके तथा उसके भाई मनोज यादव का कोई जेसीबी नहीं है। साथ ही उनके ऊपर किसी प्रकार का एफआईआर भी दर्ज नहीं है।कहा कि बीडीओ द्वारा एमबी निर्गत करने के लिए नौ हजार मांगने तथा आरजू मिनत के बाद भी बगैर पैसा लिए भी निर्गत नहीं करने के कारण वह एसीबी की शरण में गया था। उसने बताया कि एसीबी की कार्रवाई के बाद से उस पर दबाव दिया जा रहा है। उन्होंने इसे लेकर किसी अन्य मामले में फंसाने की आशंका से भयभीत बताते हुए प्रशासन से न्याय तथा सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार