Posts

Showing posts from March, 2021

सड़क हादसे में दो युवक की मौत एक घायल ,छतरपुर

Image
छत्तरपुर-जपला रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए. बता दें कि दोनों मोटरसाइकिल पर थे और अचानक मोटरसाइकिल का बैलेंस बिगड़ा और वो दीवार से टकरा गई. इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक घायल हो गया है. घायल को मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर किया गया है.हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. पुलिस के मुताबिक छत्तरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के बारा गांव निवासी गुडंन भुइंया (22), सुजीत भुइंया (19) और पिंटू भुइंया साथियों के साथ बुधवार देर रात मोटरसाइकिल से जपला रोड की ओर जा रहे था, उषा पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे दीवार में टकराने से यह हादसा हुआ है. इस सबंध थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय ने बताया कि मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई. हादसे में गुडन भुइंया की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि दो घायल हुए थे. दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया. परिजनों के मुताबिक सुजीत भुइंया की मौत रास्ते में हो गई. पु...

पिपरा गांव निवासी बनारसी यादव के कच्चा घर में आग लगने से जलकर खाक

Image
 पिपरा पलामू । पिपरा प्रखंड क्षेत्र के बड़का पिपरा गांव निवासी बनारसी यादव के घर में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से घर सहित घर में रखे सामान जलकर खाक हो गया। इस संबंध में बनारसी यादव का पुत्र पवन यादव ने बताया की हम लोग घर कुछ दूरी पर अरहर की दवाई कर रहे थे। इसी बीच अचानक पता लगा कि घर में आग लग गया है। आग लगने की खबर सुनकर गांव सहित आसपास के लोग जुटे और आग बुझाने का प्रयास किया। तब तक लगभग आधा से अधिक घर जल चुका था। साथ ही घर में रखें समान जलकर खाक हो गए । मौके पर मौजूद बहुजन समाज पार्टी के जिला सचिव रवि रौशन ने कहा बनारसी यादव के घर जल जाने से उनके सामने कई सब तरह की समस्या उत्पन्न हो गई है। जानकारी के अनुसार आपको बता दूं कि बनारसी यादव के पुत्र पवन यादव के चार लड़की व एक लड़का है। जिनके सामने आग लगी कि घटना के बाद रहने खाने-पीने सहित अन्य समस्या उत्पन्न हो गई है। अगलगी की घटना सुनकर सत्येंद्र ठाकुर, कुलदीप साव,रामचंद्र यादव ,अखिलेश यादव, रामजी पासवान, कामेश्वर यादव, जनेश्वर ठाकुर ,त्रिभुवन राम, शिवचन राम सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे। फोटो। घर में लगे आग को ब...

जनता प्रशासन होली मिलन समारोह में उमड़ा जनसैलाब, नौडीहा बाजार

होली व शब-ए-बारात को लेकर शांति समिति की हुई बैठक,नौडीहा बाजार

Image
 नौडीहा बाजार थाना परिसर मे होली और शब-ए-बारात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी शेखर कुमार ने किया। बैठक में रंगो का त्यौहार होली पर्व आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने इलाके के सभी पंचायत प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के नेताओं व प्रबुद्ध लोगों से हर हाल में दोनों पर्व शांति और आपसी सौहार्द के साथ मनाने में अपना महत्वपूर्ण  योगदान देने का सुझाव दिया।वहीं उन्होंने पर्व के दौरान नशापान करने वालों और असमाजिक तत्वों पर नजर रखने की बात कही।जबकि थाना प्रभारी ने सभी लोगों से विधि व्यवस्था बनाये रखने में सार्थक मदद करने की अपील की।कहा कि इलाके भर में पुलिस की असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। इस दौरान सभी को संयम बरतने का निर्देश दिया। साथ ही कोविड-19 महामारी को देखते हुए शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाने पर बल दिया।मौके पर एसआई मृत्युंजय तिवारी, एएसआई महादेव उराव,शोमायी मिलगांडी, प्रखण्ड प्रमुख फुलवा देवी, उप प्रमुख मनोज कुमार, सासंद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव,  मुखिया श्याम सुंदर चौधरी, विजय प्रसाद ,आषिस सिंह, ...

होली व शब-ए-बारात को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

Image
  हरिहरगंज पिपरा पलामू। पिपरा थाना क्षेत्र के सरैया पंचायत सचिवालय ने शनिवार को होली और शब-ए-बारात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ अनिता केरकेट्टा और संचालन थाना प्रभारी अभिजीत गौतम ने किया। बैठक में पीपरा के बीडीओ ने रंगो का त्यौहार होली पर्व आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने इलाके के सभी पंचायत प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के नेताओं व प्रबुद्ध लोगों से हर हाल में दोनों पर्व शांति और आपसी सौहार्द के साथ मनाने में अपना महत्वपूर्ण  योगदान देने का सुझाव दिया।वहीं उन्होंने पर्व के दौरान नशापान करने वालों और असमाजिक तत्वों पर नजर रखने की बात कही।जबकि थाना प्रभारी ने सभी लोगों से विधि व्यवस्था बनाये रखने में सार्थक मदद करने की अपील की।कहा कि इलाके भर में पुलिस की असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। इस दौरान सभी को संयम बरतने का निर्देश दिया। साथ ही कोविड-19 महामारी को देखते हुए शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाने पर बल दिया।मौके पर पंचायत के मुखिया मीना देवी, शिवनारायण उरांव, एसआई अभय आनंद, समाजसेवी डॉ विजय कुमार मेहता, मोहम...

वोट की राजनीति नहीं विकास की राजनीति में रखते हैं विश्वास :मनोज भुईयां

Image
  पंडवा (पलामू): पंडवा मूलभूत समस्याओं से घिरा हुआ है  विधायक जी का प्रयास है कि पंडवा में मूलभूत आवश्यकता  जल्द बहाल  हो उक्त बातें पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार ने कही वे शुक्रवार को देर शाम पतरा में आयोजित होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे कहा कि होली हम सबों का महत्वपूर्ण त्योहार है. होली हमें भाई चारगी का संदेश देता है. लेकिन कोरोना को ध्यान में रखते हुए  हम सबों को सावधानी के साथ होली पर्व मनाने की आवश्यकता है . कहा की हम कभी वोट की राजनीति नहीं बल्कि विकास की राजनीति किया हैं. कहा कि विधायक जी का प्रयास है कि उनका क्षेत्र विकसित क्षेत्र की श्रेणी में आए. जनताओं को सभी मूलभूत सुविधाएं मिले.  इससे पूर्व पलामू के पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया मौके पर गुड्डू व्यास व रंजीत आर्या ने एक से बढ़कर एक होली गीत प्रस्तुत किए. इस मौके पर जय मां भवानी संघ के अध्यक्ष सह आयोजन कर्ता संतोष सिंह, बीजेपी मंडल अध्यक्ष यमुना सिंह, अशोक तिवारी, विजय सिंह, दीपक प्रसाद, निरंजन प्रसाद, अभय मिश्र...

जनता प्रशासन होली मिलन समारोह उमड़े जनसैलाब

Image
हरिहरगंज पलामू । हरिहरगंज मिडिल स्कूल के मैदान में शुक्रवार को होली मिलन समारोह  जनता प्रशासन की ओर से आयोजित इस होली मिलन समारोह में खूब गुलाल उड़े। समारोह मे राजद के प्रदेश महासचिव कमलेश कुमार यादव ने आये हुए सभी अतिथियों को माला पहनाकर व पगड़ी बांंधकर स्वागत किया और एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ हरिहरगंज पूर्वी जिप सदस्य कमला देवी, पूर्व थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह, राजद के प्रदेश महासचिव कमलेश कुमार यादव, राजद नेता राजकुमार पासवान, समाजसेवी राजेश राम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व फीता काट कर किया। मौके पर राजद प्रदेश महासचिव कमलेश कुमार यादव ने कहा कि होली का पर्व आपसी प्रेम व भाईचारे का पैगाम देता है।उन्होंने सभी को आपसी मतभेद भुलाकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की। वही वक्ताओं ने कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारा व प्रेम का  पैगाम देता है। रंगों और गुलाल का यह त्योहार सभी के लिए नई खुशियां लाये यही कामना है। होली मिलन समारोह में व्यास प्रदुमन परदेशी व रौशन राज ने होली के एक से बढ़कर एक गीत प्रस...

हाईवा के धक्के से युवक की मौत मुआवजा को लेकर सड़क जाम

Image
 हरिहरगंज पलामू। मेदिनीनगर-औरंगाबाद एनएच 98 पर शुक्रवार को एक बार फिर सड़क हादसा हुआ। हरिहरगंज थाना क्षेत्र के दुबटिया मोड़   एमजीसीपीएल क्रेशर प्लांट के सामने हाइवा के धक्के से बसपा के प्रखंड सचिव रामप्रभु कुमार 23 वर्ष की मौत हो गयी। इस घटना में बसपा नेता के बाइक पर बैठे युवक अंशु कुमार गुप्ता 18 वर्ष गंभीर हो गया। उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनी राय मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ढाब कला गांव निवासी बसपा नेता रामप्रभु राम और अंशु कुमार गुप्ता एक मोटरसाइकिल से अपने घर से पीएनबी बैंक सुल्तानी जा रहे थे। इसी बीच दुबटिया मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे एक हाइवा डब्लूबी 03डी6351 ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। धक्के से मौके पर ही रामप्रभु राम की मौत हो गयी, जबकि हरिहरगंज सीएचसी में प्रारंभिक इलाज के बाद अंशु कुमार गुप्ता को मेदिनीनगर मेडिकल काॅलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया ।घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और शव के साथ एनएच 98 को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी व नेताओं ने मुआवजा और हाइवा की स्पीड नियंत्रित करने की मांग पर अड़े थे...

शांति व सौहपूर्ण वातावरण में मनाएं होली व शब-ए-बारात का पर्व : सीओ

Image
 हरिहरगंज पलामू। हरिहरगंज थाना परिसर में होली व शब-ए-बरात के पर्व को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुयी। बैठक की अध्यक्षता अंचला अधिकारी बासुदेव राय व संचालन पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने किया। बैठक में होली व शब-ए-बारात शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण  से मनाने के लिए निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान सीओ बासुदेव राय व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने कहा कि हमारा प्रयास है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था के साथ पर्व को मनाया जाए। और किसी भी उपद्रव करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर बनी रहेगी। साथ ही पदाधिकारियों ने कहा की इस वर्ष होली के साथ-साथ शब-ए-बारात पड़ रहा है। इसके मद्देनजर प्रशासन की पैनी नजर के साथ-साथ गश्ती दल विभिन्न क्षेत्रों में गश्त करती हुयी नजर आएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है। इस मौके पर पूर्व थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह, दीपक कुमार के अलावे समाजसेवी भोला गुप्ता, राजीव रंजन, कमलेश कुमार यादव, सरोज प्रसाद कुशवाहा, ...

रोजगार दिलाने में कारगर है लघु उद्योग

Image
हरिहरगंज प्रखंड के ढाब गांव के चंदा में एसएसएस चिमनी ईट भट्ठा का शुभारंभ किया गया। ईट भट्ठा संचालक अवधेश कुमार मेहता के माता-पिता के द्वारा पूजा अर्चना कर इसकी शुरुआत की गयी। इस मौके पर संचालक श्री मेहता ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में रोजगार के अभाव के कारण मजदूरों का पलायन एक बहुत बड़ी समस्या होते हैं। मजदूरों के रोजगार देने में लघु उद्योगों की बड़ी भूमिका होती है। इस क्षेत्र में लोगों को रोजगार मिले और गुणवत्ता युक्त ईट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चिमनी ईट भट्ठा लगाया गया है। इसके संचालन में पर्यावरण संरक्षण व सरकार के दिशानिर्देशों का अनुपालन किया जाएगा। मौके पर अरबिन्द बोस, राजद नेता कमलेश यादव, जितेंद्र मेहता, राजकुमार मेहता,  धनंजय मेहता, राजेश्वर पासवान, प्रमोद सिंह, विजय मेहता, उपेन्द्र मेहता, गणेश गुप्ता, छोटेलाल गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थें.

विद्युत अधिकारियों ने उपभोक्ताओं की समस्याओं का चर्चा के बाद निकाला निदान

Image
हरिहरगंज पिपरा पलामू। हरिहरगंज व पिपरा प्रखंड के बिजली उपभोक्ताओं ने बुधवार को अधिक बिजली आने, मीटर लगाने के नाम पर अवैध राशि वसूलने, बिजली बिल में भारी गड़बड़ी सहित अन्य समस्याओं को लेकर समाजसेवी राजीव रंजन के नेतृत्व में अनुमंडलीय कार्यालय छतरपुर में विद्युत विभाग के अधिकारियों से बातचीत किया। समाजसेवी राजीव रंजन के पहल पर कार्यपालक विद्युत अभियंता सुबोध राय, सहायक विद्युत अभियंता राजकिशोर, कनीय विद्युत अभियंता कुलदीप यादव ने अनुमंडलीय कार्यालय छतरपुर में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या को सुना और निराकरण भी निकाली। जिसमे डबल कनेक्शन पर अधिकारियों ने कहा कि पुराने कनेक्शन का बिल जमा कर दें। नए कनेक्शन चलेगा और नए कनेक्शन का पुराना बिल नहीं लगेगा। साथ ही एनएच 98 पर झूलते तार पोल को नए सिरे से एनएचआई को काम दे दिया गया है,किसानों को खेती के लिए मोटर पंप का कनेक्शन अगले महीने से फ्री में करने की बात कही। अधिकारियों ने कहा एजेंसी को चेतावनी दी गई कि बिल सही ढंग से उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएं। समाजसेवी राजीव रंजन ने कहा कि बिजली उपभोक्ता बिजोलिया के चक्कर में ना पड़े समस्याओं के न...

प्रेमी युगल घर से भागकर शादी की फिर कर ली आत्महत्या, शव बरामद, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: कोशियारा के घने पहाड़ के चोटी से प्रेमी युगल का शव बरामद की गई दोनो का शव एक ही पेड़ से शल लटकता हुआ बरामद की गई जिसकी पहचान नामुदाग पंचायत के तेलियाडीह  निवासी उदित राम के पुत्र 18 वर्षीय बच्चु राम एंव रबदा निवासी कामेश्वर भुइँया के पुत्री 18 वर्षीय रिंकू कुमारी के रूप में की गई शव घर से 6 किलोमीटर दूर घने जंगल स्थित कोशियारा पहाड़ के  चोटी से बरामद किया गया मिली जानकारी के अनुसार दोनों मे लगभग एक वर्ष से प्रेमप्रसंग चल रहा था गत 21 तारीख की रात मंसाटाड़ मे हो रहे यज्ञ मे दोनो को एक साथ देखे जाने के बाद लड़की के गाँव वालो ने जमकर पिटाई की थी उसके बाद 22 तारीख को 11 बजे दोनो घर से निकल कर अपने परिजन को फोन के द्वारा सूचित किया की हम दोनो शादी कर लिए है अब आत्महत्या करने जा रहे हैं थाना प्रभारी को  इसकी सूचना 22 तारीख की रात मे दी गई  तत्पश्चात थाना प्रभारी शेखर कुमार ने टेक्निकल का सहारा लेते हुए घने कोशियारा पहाड़ मे सर्च कर बडे मशक्कत से शव को बरामद किया है थाना प्रभारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल भेजकर आगे की करवाई की जा रही ह...

विश्व जल दिवस पर जल सहिया सम्मेलन सह जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन

Image
नौडीहा बाजार  पेयजल एंव स्वच्छता विभाग के तत्वावधान में  जल सहिया सम्मेलन सह जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बीडीओ कामेश्वर बेदिया ने अपने संबोधन में जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पृथ्वी पर प्रत्येक व्यक्ति को जीवित रहने के लिए पानी की आवश्यकता होती है। पृथ्वी का लगभग 70% हिस्सा पानी से बना है, इसके बावजूद दुनिया के कई हिस्सों में शुद्ध पानी की कमी है। इसलिए पानी का संरक्षण महत्वपूर्ण है। वही प्रखण्ड समन्वयक शंभुदेव सिंह ने कहा कि जल संपूर्ण विश्व में मानव, पशु, पक्षी और प्रकृति के लिए बहुत ही आवश्यक है। जल ही जीवन है, जल के बिना जीवन की कल्पना अधूरी है। अगर जल सुरक्षित है, तो हमारा भविष्य भी सुरक्षित है वहीं इस दौरान जल सहिया को पेयजल स्रोत के जैविक प्रदूषण के जोखिम आकलन हेतू स्वच्छता सर्वेक्षण का टास्क दिया गया अतं में सभी से जल सरक्षण हेतू जल शपथ दिलाया गया इस मौके पर सभी जल सहिया मौजूद थे

खराब पड़े हैंडपंप को समाजसेवी ने मरम्मत करवाया: लोगों में हर्ष

Image
हरिहरगंज पलामू। शहर के मेन बाजार मछली गली स्थित हैंडपंप कई दिनों से खराब होने के कारण पेयजल की किल्लत से राहगीर सहित मोहल्ले वासी जूझ रहे थे। समस्या को लेकर कई बार लोंगों ने जिम्मेदार पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियो से गुहार लगायी। फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुयी। इसे लेकर मोहल्ले वासियों ने समाजसेवी राजीव रंजन को इसकी जानकारी दी  लोगों के आग्रह पर समाजसेवी ने निजी खर्चे से हैंडपंप की मरम्मत करायी। तब लोगों को पीने के पानी की समस्या से राहत मिली  शहर वासियों ने बताया कि हैण्डपम्प विगत 20 दिनों से खराब पड़ा रहा पर किसी से ध्यान तक नहीं दिया  पेयजल की समस्या के चलते शहर के दूसरे हैण्डपम्प पर पानी भरने के लिए जाना पड़ता था  जिसको लेकर समाजसेवी से बात हुयी तो उन्होंने मरम्मत करवाकर नेक कार्य किया है। वहीं समाजसेवी के द्वारा अब तक आधा दर्जन से अधिक खराब पड़े हैंडपंप को स्वयं के खर्चे से चालू कराया गया है।  समाजसेवी राजीव रंजन ने मिस्त्री बुलाकर हैंड पंप के हेड, बैरिंग, चैन, नट बोल्ट आदि बदलवकार दूसरी बार हैण्डपम्प की मरम्मत भी करायी, तो शहरवासियों में खुशी का ठिकाना ...

अंतर्राज्यीय वन विभाग की टीम ने बेला गांव समीप लकड़ी का बोटा लदे तीन ट्रैक्टर को किया जप्त

Image
पीपरा थाना सीमा क्षेत्र अंतर्गत बेला गांव समीप रविवार की सुबह अंतर्राज्यीय वन विभाग की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लकड़ी का बोटा लदे तीन ट्रैक्टर को जप्त किया। इस संबंध में रेंजर सुरेश प्रसाद ने बताया कि सुचना मिली थी कि छतरपुर थाना क्षेत्र के मसिहानी से तीन ट्रैक्टर पर लदे लकड़ी का बोटा औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना अंतर्गत बेला आरा मसीन पर ले जाया जा रहा है। वही त्वरित कार्रवाई करते हुए रात्रि समय से ही पलामू व औरंगाबाद वन विभाग की टीम ने संयुक्त छापामारी अभियान चलाकर बेला गांव से तीनों ट्रैक्टर को जप्त की है। जबकी चालक द्वारा एक ट्रैक्टर के टायर से हवा निकाल दिया गया था। जिसे वही छोड़ दिया गया है। हालांकि तीनों ट्रैक्टर का चालक टीम को आते देख अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। दूसरी ओर वन विभाग के पदाधिकारी ने तीनों ट्रैक्टर  को जप्त कर फिलहाल दो ट्रैक्टर को पीपरा थाना परिसर में लगाने के बाद अवैध लकड़ी तस्करी में लगे लोगों को चिन्हीत करने में लगी हुयी है। अभियान में पलामू जिला उड़न दस्ता की टीम, टंडवा थाना व पीपरा थाना प्रभारी अभिजीत गौतम...

घाघरा गांव में माता शबरी जयंती व भूईया मिलन समारोह का आयोजन किया गया

Image
हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के बेलौदरलोदर पंचायत अंतर्गत पिपरा मुहल्ला के घाघरा मे रविवार के देर शाम माता शबरी जयंति सह भुईया परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे  छतरपुर के विधायक पुष्पा देवी,  हुसैनाबाद के पूर्व विधायक सह आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता,  कुटुंबा के पूर्व विधायक ललन राम सहित काफी संख्या मे लोग शामिल हुए । पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा की भुइंया परिवार मे अशिक्षा के कारण  लोगों का विकास नही हो पा रहा है, उन्होंने उपस्थित भुइयां समाज के लोगो से शिक्षा पर जोर देने की बात कही।तबही भुइयां समाज मजबूत हो सकता है, उन्होंने कहा कि जब भी जरूरत महसूस हमें याद करें। हम भुइयां समाज के   लिए कोई भी काम करने के लिए हमेशा तैयार रहने की बात कही । पूर्व विधायक ललन राम ने कहा की  माता शबरी संत थी, उनके बताये आदर्शो पर चलने से समाज का विकास होगा , उन्होंने उपस्थित भुईया समाज के लोगो से संगठन को और मजबूत बनाने का आह्वान  किया एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कह...

कोविड 19 विशेष टीकाकरण अभियान का लिया जायजा, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: कोविड-19 के टीके से आप सब डरे नहीं। यह पूरी तरह सुरक्षित है। हम भी लिए हैं आप भी लीजिए।_ उक्त बातें बीडीओ कामेश्वर बेदिया ने कही। बीडीओ कामेश्वर बेदिया एवं सांसद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव दिनांक 20 मार्च 2021 को नौडीहा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के भ्रमण के दौरान लोगों से मुखातिब हो रहे थे।  आज दिनांक 20 मार्च को कोविड-19 टीकाकरण के विशेष अभियान के पहले दौर की शुरुआत हुई। इस विशेष अभियान के तहत जिले के सभी पंचायतों में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र की व्यवस्था कीया गया था। नौडीहा प्रखंड में आज के दिन 4 पंचायतों में विशेष टीकाकरण केंद्र की व्यवस्था की गई थी। विशेष टीकाकरण केंद्र में लोगों की अच्छी खासी भीड़ दिखी। बीडीओ ने वहां मौजूद पदाधिकारी को अच्छे ढंग से एंट्री तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को टिका लगाने का निर्देश दिया।  इसके बाद पंचायत भवन पहुंचे। वहां भी लोगों की भारी भीड़ थी। उपायुक्त ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि *टीकाकरण से डरीयेगा मत, हम भी लिए हैं आप भी लीजिए। यह पूरी तरीके से सुरक्षित है इसके बाद नावाटाड़, विशनपुर, लक्ष्मीपुर पंचायत भवन पहुंचे। उन्हो...

पिपरा के मसूरिया में अवैध शराब भट्टी को पुलिस ने ध्वस्त किया

Image
पिपरा पलामू। वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर पीपरा थाना क्षेत्र के मसूरिया गांव में संचालित अवैध शराब भट्टी को पिपरा थाना पुलिस ने शनिवार को ध्वस्त कर दिया । पुलिस ने वीरेंद्र यादव के घर में चल रहे अवैध शराब भट्टी से 4 ड्रम में रखा जावा महुआ , ट्यूब में रखा हुआ महुआ का शराब तथा शराब बनाने का उपकरण बरामद किया है । हालांकि शराब भट्टी संचालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने बताया की उक्त शराब भट्टी वर्षो से चल रहा था। इसकी सूचना पुलिस को पहले भी ग्रामीणों ने दी थी । परंतु कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने पलामू एसपी तथा छतरपुर डीएसपी से गुहार लगाई थी । इसके बाद थाना की पुलिस सक्रिय हुई। मालूम हो कि पिपरा थाना क्षेत्र के कई सुदूरवर्ती इलाकों में अवैध शराब का धंधा जोरो से फल फूल रहा है।

पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने रक्तदान किया

Image
हरिहरगंज पलामू । आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने रांची के नगरमल मोदी सेवा सदन हॉस्पिटल में रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। वह विगत 5 वर्षों से वर्ष में 3 बार रक्तदान करते हैं। उन्होंने कहा कि आप यदि सही मायने में समाज की सेवा करना चाहते हैं तो, सरकारी ब्लड बैंक में जाएं और रक्तदान करें । इससे जरूरतमंदों की ससमय जान बचाने में चिकित्सकों को सहूलियत मिलती है । ससमय रक्त नहीं मिलने पर घायलों की जान भी चली जाती है । उन्होंने हर स्वस्थ जागरूक इंसान को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। फोटो। रांची के नगरमल हॉस्पिटल में रक्तदान करते पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता

ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय का किया घेराव

Image
हरिहरगंज पलामू। बिजली उपभोक्ताओं को अधिक बिजली बिल आने, मीटर लगाने के नाम पर गरीबों से मोटी रकम ऐंठने व बिजली बिल में भारी गड़बड़ी सहित कई अनियमितताओं को लेकर  उपभोक्ताओं का आक्रोश शुक्रवार को फूट पड़ा। हरिहरगंज व पिपरा प्रखंड के आक्रोशित सैकड़ों महिला पुरुष ग्रामीणों ने समाजसेवी राजीव रंजन व किसान ब्रिगेड कर्नल संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान उपभोक्ताओं ने बिजली अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए खरी-खोटी सुनाई। वही किसान ब्रिगेड कर्नल संजय कुमार सिंह व समाजसेवी राजीव रंजन ने कहा कि हरिहरगंज का पीपरा प्रखंड के सैकड़ों उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा कनेक्शन देने के नाम पर अवैध राशि की उगाही की जा रही है।  एक ही उपभोक्ता को दो-दो बिजली बिल भेजी जा रही है।ग्राहकों को बिजली बिल नहीं जमा करने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए भारी भरकम जुर्माना लगाई जा रही है।नेताओं का कहना था कि ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर बिजली से सम्बन्धित विसंगतियों को दूर करने की मांग की। इस दौरान विद्युत जेई रामनिवास, दयानंद सिंह सहित विद...

अब सभी पंचायतों में 60 वर्षो से अधिक उम्र के लोगों को पड़ेगा करोना वेक्सीन,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार प्रखण्ड मे आगामी 20 व 21 मार्च,23 व 24 मार्च एवं 26 व 27 मार्च को  कोविड-19 टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान चलाया जायेगा।कुल छःदिनों तक चलने वाले इस अभियान में अधिकाधिक लोगों का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें।इसके लिए बैठक किया गया बीडीओ ने कहा कि कोरोना के इस महामारी का सबसे ज़्यादा असर 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों पर होता है।ऐसे में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी संबंधित मुखिया से समन्वय बना पंचायत में निवास कर रहे सभी 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करें।  प्रखंड विकास पदाधिकारियों कामेश्वर बेदिया ने कहा कि टीकाकरण के लिए पंचायत भवन,स्कूल भवन या किसी बड़े स्थल का चुनाव करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेंटर पर लोगो के बैठने हेतु पर्याप्त कुर्सियां,पेयजल की व्यवस्था एवं ऑब्जरवेशन रूम की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेंटर पर कम से कम 100 टीकाकरण हो,इसका ख्याल रखें।उन्होंने इस आंकड़े में बढ़ोतरी लाने पर बल देने की बात कही।  बीडीओ से इस अभियान आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका जेएसएलपीएस की दीदियों का पूरा सहयोग लेने एव...

हरिहरगंज में रामनवमी पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाने का लिया गया निर्णय

Image
हरिहरगंज  पलामू । रामनवमी पूजा धूमधाम के साथ मनाने को लेकर मंगलवार की देर शाम थाना के समीप महावीर मंदिर प्रांगण में अरुण स्वर्णकार की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें कमेटी का विस्तार करते हुए पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं रामनवमीपूजा और  जुलूस के दौरान अनुशासन बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया।जबकि बैठक में कोरोना से सतर्कता सहित अन्य बिदुओं पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर रामनवमी पूजा समिति का विस्तार भी किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से सनी गुप्ता को फिर से अध्यक्ष और रोबर्ट गुप्ता को व्यवस्थापक बनाया गया। जबकि चंदन जायसवाल को सचिव, तुषार कुमार, कन्हैया कुमार व मिठू कुमार को उप सचिव, सूर्यांशु सिंह,पवन कुमार,चंदन प्रजापति, रंजन गुप्ता को उपाध्यक्ष ,प्रेमगौरव को कोषाध्यक्ष और पवन कुमार,सीताराम चौधरी ,आंनद मोहन को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसमें भोला प्रसाद गुप्ता,राममप्यारे विश्वकर्मा, बिमलेश पाठक,राजेन्द्र प्रसाद (शिक्षक) ,ओमप्रकाश अकेला ,पंकज शाण्डिक, संजय प्रसाद गुप्ता, बलु बलराम,अरुण प्रसाद स्वर्णकार ,अविनाश शौण्डिक, आशीष जायसवाल, रिंकू शौण्डिक, अजय स्वर्...

दूसरी बार अमरेश श्रीवास्तव बने सासंद प्रतिनिधि ,कार्यकर्ताओं ने हर्ष का माहौल, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: नौडीहा प्रखण्ड के दुसरी बार  अमरेश श्रीवास्तव को सासंद प्रतिनिधि बनाये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं मे खुशी के माहौल है घोषणा होने के बाद नावाटाड़ पंचायत सचिवालय में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी ब्यक्त किया वहीं सभी ने अमरेश श्रीवास्तव को माला पहना कर मिठाई खिलाया इस मौके पर अमरेश श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी पुरी कोशिश होगा की केंद्र के योजनाओं को धरातल पर उतारे सभी लोगों को इसका लाभ दिलाये इस मौके पर मनोज गुप्ता, विजय सिंह, दिलिप सिंह, संतोष सिंह, अनिष पाठक, डब्लू पाठक,अर्जुन कुमार सहित काफी लोग उपस्थित थे

लगातार चार दिनों तक बैंकों के बंद रहने से कारोबार पर असर

Image
हरिहरगंज में बैंकों की हड़ताल का दूसरे दिन भी व्यापक असर देखा गया। राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण के फैसले के खिलाफ हरिहरगंज के बैंककर्मी दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। भारतीय स्टेट बैंक और केनरा बैंक की  शाखा में मंगलवार को कामकाज ठप रहा। दो दिनों की हड़ताल से पहले के दो दिन घोषित छुट्टी के कारण बैंक लगातार चार दिन बंद रहे। ज्ञात हो कि शनिवार को महीने का दूसरा शनिवार होने और रविवार की छुट्टी के कारण हड़ताल सेकी छुट्टी के कारण हड़ताल से पहले भी दो दिन बैंक बंद रहे थे। इसका असर हरिहरगंज के कारोबार पर भी पड़ा।  ग्रामीण क्षेत्रों से हरिहरगंज बाजार आने वाले लोगों की संख्या भी अपेक्षाकृत कम रही। अनुमान के मुताबिक इन चार दिनों में  करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार प्रभावित हुआ।

लगातार चार दिनों तक बैंकों के बंद रहने से कारोबार पर असर

Image
हरिहरगंज में बैंकों की हड़ताल का दूसरे दिन भी व्यापक असर देखा गया। राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण के फैसले के खिलाफ हरिहरगंज के बैंककर्मी दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। भारतीय स्टेट बैंक और केनरा बैंक की  शाखा में मंगलवार को कामकाज ठप रहा। दो दिनों की हड़ताल से पहले के दो दिन घोषित छुट्टी के कारण बैंक लगातार चार दिन बंद रहे। ज्ञात हो कि शनिवार को महीने का दूसरा शनिवार होने और रविवार की छुट्टी के कारण हड़ताल सेकी छुट्टी के कारण हड़ताल से पहले भी दो दिन बैंक बंद रहे थे। इसका असर हरिहरगंज के कारोबार पर भी पड़ा।  ग्रामीण क्षेत्रों से हरिहरगंज बाजार आने वाले लोगों की संख्या भी अपेक्षाकृत कम रही। अनुमान के मुताबिक इन चार दिनों में  करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार प्रभावित हुआ।

समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए प्रखण्ड स्तरीय जांच शिविर का आयोजन

Image
हरिहरगंज पलामू। स्थानीय बीआरसी भवन में सोमवार को समावेशी शिक्षा अंतर्गत हरिहरगंज और पीपरा प्रखण्ड के 05 से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों की जांच के लिए  प्रखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एलिम्को कम्पनी के विशेषज्ञ डॉ अजित कुमार,डॉ राजू कुमार, डॉ मुरारी सिंह के द्वारा जांच की गई। इस दौरान हरिहरगंज के कुल 19 और  पीपरा के 21  बच्चों की जांच हुई। शिविर में जांच के बाद में चिन्हित दिव्यांग बच्चों के लिए आवश्यक उपकरण सम्बन्धित कम्पनी के द्वारा बीआरसी में भेज दिया जाएगा। जिसके माध्यम से स्कूली बच्चों तक पहुंचाया जाएगा। इस संबंध में समावेशी प्रभारी राजू चौबे ने बताया कि जिन दिव्यांग बच्चों का प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बनाया जा सका है वैसे बच्चें मेदिनीनगर अस्पताल में  बुधवार को बनवा सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्र बन जाने के बाद कल्याण विभाग के द्वारा दिव्यांग बच्चों को मासिक पेंशन का लाभ  मिलेगा।मौके पर बीईईओ नन्दलाल महतो,बीपीओ कृष्ण कांत द्विवेद्वी, ओम प्रकाश, बीआरपी अनुज मिश्रा, सुनील कुमार, निगम कुमार,मनोज कुमार, सीआरपी ओम प्रकाश ...

रैयतों ने कहा उचित मुआवजा को लेकर 16 मार्च को डीसी का करेंगे गिरा

Image
हरिहरगंज पलामू । मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग एनएच 98 सड़क के चौड़ीकरण और हरिहरगंज बाईपास बनने वाली सड़क में रैयतों की जमीन जा रही है ।पर इसका मुआवजा काफी कम मिल रहा है । साथ ही इसमें भूमि अधिग्रहण से संबंधित कई विसंगतियां हैं । जिससे लेकर रैयत आक्रोशित हैं । इसे लेकर रविवार को कौवाखोह स्थित बाल किशोर सिंह कॉलेज के मैदान में मुआवजा को लेकर एनएच 98 फोरलेन रैयत संघर्ष समिति ने बैठक की । बैठक में तेंदुआ, सुल्तानी, सिमरबार, कौवाखोह रामपुर ,भगत तेंदुआ, चौखटवा, सतगांवा,ढाब समेत दर्जनों गांव के सैकड़ों किसान रैयत शामिल हुए। बैठक के दौरान सड़क निर्माण में जिनकी जमीन जा रही है । रैयतों ने कहा कि वे लोग भी चाहते हैं कि फोरलेन का निर्माण जल्द हो ।लेकिन जमीन का मुआवजा बहुत ही कम मिल रहा है । साथ ही रजिस्टर 2 में मौजूद रैयतों का नाम वर्तमान सर्वे में दर्ज नहीं है । जबकि उनके पास जमीन संबंधित सारा दस्तावेज मौजूद है । रैयतों ने कहा कि जब तक हमें उचित मुआवजा नहीं मिल जाता है, हम अपनी जमीन सड़क निर्माण के लिए नहीं देंगे। हम सभी रैयतों के पास सीमित जमीन है । जिसमें हम लोगों का घर है। और कृषि से ...

डीटीओ ने 4 हाइवा और 2 ट्रक पकड़ कर किया थाना के हवाले

Image
हरिहरगंज पलामू । पलामू डीटीओ अनवर आलम ने रविवार को हरिहरगंज एनएच 98 पर में सधन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 4 हाइवा और 2 ट्रक को पकड़ कर हरिहरगंज थाना के हवाले किया। इसकी जानकारी डीटीओ ने देते हुए कहा कि सभी जप्त वाहनों के कागजातों की जांच की जा रही है। इस अभियान के दौरान उन्होंने थाना से होकर गुजरने वाले कई वाहनों की भी पड़ताल की।इस क्रम में बीआर 26ई 9065 , बीआर26ई 9053, बीआर 21जी 7421,  यूपी 65 डीटी 8459,  बीआर26 के 2224 , सीजी 04 जे सी 1451 नम्बर की गाड़ियों को जप्त किया गया है। इस बावत डीटीओ ने बताया कि सभी वाहनों द्वारा ओवर लोडिंग गिट्टी ले जाया जा रहा था।वहीं इनके द्वारा टैक्स नही चुकाने से सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। वहीं इस अभियान से वाहन चालकों और मालिकों में हड़कंप मच गया है। फोटो। जानकारी देते डीटीओ, जप्त हाईवा

विधानसभा घेराव को लेकर पारा शिक्षकों ने की बैठक

Image
 हरिहरगंज पलामू। सेवा स्थाईकरण की मांग पर विधानसभा घेराव को लेकर पारा शिक्षकों ने शनिवार को डाक बंगला परिसर में बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से रांची में 15 मार्च को विधानसभा घेराव करने को लेकर रणनीति बनाई गई। इस बैठक में सभी संकुल से पारा शिक्षक संघ के पदाधिकारी पहुंचे। बैठक में सभी पारा शिक्षकों को रांची चलने का आह्वान किया गया। रांची कैसे जाया जाएगा इसके तहत कार्यक्रम निर्धारित किया गया। प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि स्थाईकरण और वेतनमान की मांग को लेकर फिर से एक बार वे लोग विधानसभा घेराव करने जा रहे हैं। सरकार ने हमारी मांगों को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। हरिहरगंज, पिपरा से काफी संख्या में लोग रांची के लिए निकलेंगे। बैठक में शिक्षिका प्रतिमा कुमारी, पुष्पा ठाकुर, नीलम देवी, रिंकू चौधरी, कलावती देवी,ओम प्रकाश मेहता, मीडिया प्रभारी अजय कुमार, रामजी यादव, जितेंद्र मेहता, अजय कुमार मेहता, ललिता सिंह, विपुल रंजन, अशोक यादव, विपिन मेहता, प्रभु प्रजापति, उपेंद्र मेहता, राजेंद्र यादव, रामनंदन यादव, धनंजय कुमार, कुलदीप चौधरी सहित दर्जनों पारा शिक्षक के पदाधिका...

नये भाजपा मंडल अध्यक्ष का किया स्वागत

Image
 हरिहरगंज पलामू। भाजपा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष बल्लू बलराम को शनिवार को स्थानीय होटल अमृत एंड मैरिज हॉल में स्वागत समारोह का आयोजन कर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूल-माला और गुलदस्ता के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के सभी अग्रिम संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके पहले स्वागत समारोह की शुरुआत  सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर व वंदे मातरम का गायन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात नए मंडल अध्यक्ष ने पार्टी के सभी पुराने नए नेताओं व कार्यकर्ताओं के प्रति इस समारोह के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, मैं उस जिम्मेदारी पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने किया। मौके पर  दिनेश गुप्ता, भोला गुप्ता, सुमित श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र पासवान, अरविंद पासवान, ओम प्रकाश अकेला, चंदन प्रजापति, रघुवंश जायसवाल, मुन्ना विश्व...

संतोष पाठक को भाजपा मंडल अध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने दी बधाई, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार भाजपा मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने संतोष कुमार पाठक उर्फ बाबूलाल पाठक  को मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर उनके आवास पर जाकर गुलदस्ता देकर ,अंग वस्त्र ओढ़ाकर एवम फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया एवं संगठन को एक साथ लेकर चलने के लिए बधाई दी  एवं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष माननीय विजयानंद पाठक  को भी प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने बहुत ही सूझ बूझ के साथ साथ  परिपक्वता का  परिचय दिया   और संगठन को चलाने के लिए तेज तरार तथा स्वच्छ छवि कार्यकर्ता को सम्मान देकर पूरे प्रखंड को सम्मानित किया इस सम्मानित मौके पर भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष रामजी मिश्रा ,काशी प्रसाद गुप्ता ,महेश प्रसाद जयसवाल ,शाहपुर प्रधान विजय प्रसाद ,राजेश प्रसाद गुप्ता, चंद्र भूषण सिंह, जिला परिषद  नरेश  भुइयां ,अनुज मिश्रा ,अमित कुमार पाठक, नीरज मिश्रा, चुनमुन प्रसाद, प्रेम कुमार सौंडिक उर्फ बबलू, राजू पटेल, मनोज पटेल ,गणेश माली ,जैकी पाठक ,मदन प्रसाद जायसवाल के साथ-साथ पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर बी एन सिंह जी ने संतोष कुमार पाठक जी को मिठाई खिलाकर एवं...

यमुना सिंह को पंडवा मंडल अध्यक्ष बनने से BJP कार्यकर्ताओं मे खुशी की लहर*

Image
पंडवा ,पालामू: बीजेपी जिला अध्यक्ष विजया नंद पाठक ने महाशिवरात्रि के अवसर पर बीजेपी जिला टीम का विस्तार गुरुवार को किया जिसमें पंडवा मंडल अध्यक्ष के रूप में यमुना सिंह को टीम में शामिल किया इससे प्रखंड क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर व्याप्त है बीजेपी कार्यकर्ता जयपाल सिंह ने कहा कि यमुना सिंह को मंडल अध्यक्ष बनाने से बीजेपी पंडवा में और मजबूत होगी व लोगों के समस्या का त्वरित समाधान होगा. मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता  सुजान्ती देवी ने जिला अध्यक्ष बिजयानंद पाठक के प्रति अपना आभार व्यक्त किया कहा कि  यमुना सिंह को  पंडवा मंडल अध्यक्ष बनाना पंडवा के बीजेपी कार्यकर्ताओं का सम्मान करने के बराबर है.मालूम हो कि यमुना सिंह को दूसरी बार पडवा मंडल अध्यक्ष बनाया गया है इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता  वशिष्ठ मेहता, उमेश पासवान, जितेंद्र चंद्रवंशी, अब्दुल कयूम अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे l

भोजन बनाने को ले रखें 65 डिग्री तापमान :अशोक

Image
पंडवा (पलामू): बच्चों के मध्यान भोजन बनाने कि संपूर्ण जिम्मेवारी आप सभी रसोईया की है उक्त बातें पंडवा बीईईओ अशोक कुमार ने कही वे शुक्रवार को पंडवा बीआरसी स्थित पंडवा संकुल के अधीनस्थ विद्यालय के रसोईया के प्रशिक्षण के अवसर पर रसोईया को संबोधित कर रहे थे.कहा कि आप सभी रसोइया  यह सुनिश्चित करें कि  किसी भी स्थिति में भोजन बनाने का तापमान 65 डिग्री से कम ना  हो. कहा कि भोजन बनाने से पहले खाद सामग्री को गर्म पानी से धोकर हि बनाएं. मौके पर उपस्थित बीपीओ कृष्ण कांत द्विवेदी ने कहा कि आप सभी रसोईया खाना बनाना से पूर्व 40 सेकंड तक हाथ अवश्य धोएं. कहा की आप सभी अपने नाखून में नेल पेंट नहीं लगावे. कहा कि भोजन वितरण करते समय आप सभी रसोईया दस्ताने व फेस मास्क  हेड कवर के साथ जरूर इस्तेमाल करें जिससे कोविड-19 संक्रमण  से  बचा जा सके. मालूम हो कि प्रखंड के चारों संकुल में आज संबंधित स्कूल के रसोइया का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर सीआरपी हरिनंदन कुमार, शिक्षक नेता रामानुज प्रसाद, रसोईया कमला देवी, पार्वती देवी  प्रतिमा देवी सहित दर्जनों रसोईया उपस्थित थी l...

नौडीहा पीएचसी मे करोना टीकाकरण का हुआ शुभारंभ,सभी वृद्ध को मिलेगा निशुल्क करोना वैक्सीन

Image
नौडीहा बाजार: नौडीहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे आज से कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ किया गया इसे पहले नावाटाड़ पंचायत मुखिया विणा देवी व अमरेश श्रीवास्तव को करोना वेक्सीन का टीका देकर शुरुआत की गई  इस मौके पर डा० मोहम्मद रजी एवं डा० शंकर कुमार ने बताया की पलामू जिले का पहला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौडीहा बाजार जहाँ करोना का टिकाकरण का शुरुआत हुई है इस दौरान कहा कि पहली प्राथमिकता स्वास्थ्यकर्मी,प्रशासनिक अधिकारी ,बैंककर्मी एंव 60 वर्ष से अधिक आयु के ब्यक्ति को सबसे पहले करोना का टीकाकरण दिया गया इस दौरान अपील की है कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के ब्यक्ति अपना आधार कार्ड लेकर सुबह 9 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे आये सभी को निशुल्क करोना का टीकाकरण दिया जायेगा वहीं आज 30 लोगों को करोना वेक्सीन दिया गया इस मौके पर एनएम रिमोला कुजूर सहित अन्य लोग उपस्थित थे

बल्लू बलराम को मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर दी बधाई

Image
हरिहरगंज पलामू। भाजपा के नए कार्यकारिणी में बल्लू बलराम को हरिहरगंज मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है । शुक्रवार को नयन होटल के मीटिंग हॉल में सम्मान समारोह आयोजित कर भाजपा के वरिष्ठ नेता रविंद्र कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया । वही बल्लू बलराम ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी दी है । उस पर खरा उतरने का काम करेंगे । उन्होंने भाजपा के वरीय पदाधिकारी को धन्यवाद दिया । साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी के बूथ स्तर के सांगठनिक मजबूती हमारी प्राथमिकता होगी । इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी समिति सदस्य सत्येंद्र मेहता, राजेश रंजन मिश्रा, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष दिनेश प्रसाद, राजीव रंजन, गणेश शौंडिक, रघुनंदन साव, विजय यादव, मुन्ना मेहता, धीरेंद्र यादव, विजय प्रजापति, विनोद पासवान, सुजीत मिश्रा, अजय शर्मा, अवधेश मेहता सहित क‌ई कार्यकर्ता उपस्थित थें । फोटो। भाजपा नए प्रखंड अध्यक्ष को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते भाजपा नेता व कार्यकर्ता

उचित मुआवजे को लेकर एनएच 98 फोरलेन के रैयत संघर्ष समिति का गठन

Image
 हरिहरगंज पलामू।  एनएच 98 फोरलेन निर्माण में लिए गए भूमि का उचित मुआवजा की मांग को लेकर मंगलवार को कौवाखोह स्थित बालकिशोर सिंह इंटर कॉलेज परिसर में रैयतों की बैठक हुयी। जिसमें उचित मुआवजा तथा भूमि अधिग्रहण में विसंगति दूर करने के लिए, संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए एनएचआई फोरलेन रैयत संघर्ष समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से प्रमोद कुमार सिंह को अध्यक्ष ओमप्रकाश उर्फ भोलाजी को सचिव, राजेश राम व महेश कुमार वर्मा को उपाध्यक्ष, मनीष कुमार सिंह को उपसचिव, मनीष रंजन सिंह व गौतम प्रताप को कोषाध्यक्ष तथा लालबाबू सिंह, अनिल सिंह, विनोद राम, अरविंद सिंह, विजय मेहता, रामसुंदर यादव, अर्जुन गुप्ता, सुनेश्वर यादव, अमेन्द्र पासवान, रंजय सिंह,  यदुनंदन मेहता को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। प्रभावित रैयतों ने कहा कि  मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य मार्ग के सटे जिन किसानों का जमीन एनएच 98 के फोरलेन प्रोजेक्ट में अधिग्रहित किया गया है, उन्हें उसका उचित मुआवजा जबतक नहीं मिलेगा, वे अपनी जमीन नहीं देंगे। प्रभावितों ने बताया कि अधिग्रहित मकानों का ...

महिला दिवस के अवसर पर बेलौदर में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Image
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जेएसएलपीएस हरिहरगंज के तत्वाधान में आजीविका महिला संकुल संगठन अररूआ खुर्द के द्वारा बेलौदर पंचायत सचिवालय के प्रांगण में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस का शुभारंभ उपप्रमुख सीमा देवी, राजद के प्रदेश महासचिव कमलेश कुमार यादव, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक हरिहरगंज के शाखा प्रबंधक नागेंद्र कुमार तथा जेएसएलपीएस के बीपीएम विक्रांत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए राजद के प्रदेश महासचिव कमलेश कुमार यादव ने महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाएं तेजी से आगे बढ़ रही है और देश प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि नारी के सम्मान से ही संस्कृति का उत्थान होगा । इस अवसर पर जेएसएलपीस धीरेंद्र चौधरी, विनय कुमार, सरिता देवी, कैडर शाहिदा अंजुम, बैंक सखी शकुंतला देवी, सुशीला देवी,  सुभाष कुमार सहित डेमा, कटैया, अररूआ खुर्द ,बेलोदर के आजीविका संगठन की कई महिलाएं शामिल थी।

घर में लगी आग, हजारों का हुआ नुकसान

Image
शहरी क्षेत्र के झंडा चौक निवासी बजरंग प्रसाद के खपरैल व अल्बेस्टर घर में रविवार की दोपहर अचानक आग लग गयी। इस कारण घर में रखे चावल, दाल सहित कई खाद्य पदार्थ व कई सामान जलकर नष्ट हो गया। इस हादसे में हजार का नुकसान पहुंचा है। पीड़ित परिवार ने बताया कि घर के पीछे खाली जमीन पड़ा है। आग अचानक घर के पिछले भाग से पकड़ी है। आग लगने के बाद मेरी पत्नी बबीता देवी के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आग बुझाई  इस सम्बन्ध में भुक्तभोगी ने हरिहरगंज अंचलाधिकारी को आवेदन देने की बात कही है। उन्होंने आपदा राहत कोष से तत्काल क्षतिपूर्ति देने की गुहार लगायी है। साथ ही बताया कि घर में शादी होना है। जिसे लेकर कई सामग्री की खरीदारी की थी जो आगे लग जाने से जलकर नष्ट हो गई।

अज्ञात चोरों ने मेडिकल व जनरल स्टोर से 80 हजार रुपए नगद चोरी की

Image
हरिहरगंज पलामू। शहर  स्थित दो दुकानों के वेंटिलेटर काट कर अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है । इस दौरान चोरों ने न्यू लक्ष्मी मेडिकल हॉल से करीब 70 हजार नकद तथा जमालुद्दीन अंसारी के जनरल स्टोर से करीब 12 सौ रुपए नकद सहित कई सामान चुरा ले ग‌ए । शहर के बीच स्थित दुकान में चोरी होने की घटना की जानकारी होते ही दुकान के आसपास लोगों की भीड़ लग ग‌ई । इस संबंध में लक्ष्मी मेडिकल हॉल के प्रोपराइटर अभिषेक कुमार ने हरिहरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है । उसने बताया कि सुबह 6:35 बजे जब दुकान खोला तो दुकान के अंदर का सामान बिखरा हुआ देखा । साथ ही काउंटर के अंदर रखें लगभग 70 हजार रूपए गायब पाया । बाहर निकल कर देखा तो अपना तथा बगल के जनरल स्टोर दुकान का  वेंटिलेटर कटा हुआ पाया। इस संबंध में थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि चोरी की घटना अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है । फोटो। चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे आसपास के लोग

अतिसुदरवर्ती क्षेत्र में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: 134 वीं वाहिनी सीआरपीएफ के द्वारा शनिवार को कमांडेंट अरुण देव शर्मा के नेतृत्व मे सीविक एक्शन प्रोग्राम के तहत  अति नक्सल प्रभावित डगरा पंचायत के अंताकला ,कटोरवातरी ,महुअरी, व घंसा के ग्रामीणों को सीविक एक्शन के तहत सीआरपीएफ की 134 वी बटालियन ने निशुल्क मेडिकल केम्प स्वास्थ्य शिविर के साथ साथ माओवादियों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए लोगों को विश्वास दिला रहे हैं मोबाइल मेडिकल  टीम लोगों को उनके घर छक स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं केंद्रीय रिर्जव  पुलिस बल  अति संवेदनशील  नक्सलग्रस्त इलाके में मेडिकल कैम्प के जरिए  मुफ्त  चिकित्सा  प्रदान की अति  संवेदनशील क्षेत्र में जवानों के द्वारा  किया गया यह कार्य निस्संदेह प्रशंसनीय है साथ ही लोगो ही लोगों का स्वयं मे व भारत की सविधान  ब्यवस्था  मे आस्था  जगाने व माओवादी विचारधारा से दुर ले  जाने के कार्य जाने का काम भी कर रहे है मौके पर  डाक्टर चंदन कुमार ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य कि जाँच की शिविर में ग्रामीण के स्वास्थ्य की  जाँच ...

हरिहरगंज फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर उचित मुआवजा नहीं मिला तो होगा भारी जन आंदोलन

Image
हरिहरगंज पलामू। हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र में एनएच 98 के फोरलेन प्रोजेक्ट में भूमि अधिग्रहण और उचित मुआवजा की मांग को लेकर बालकिशोर सिंह कालेज परिसर में शनिवार को  रैयतों (किसानों) ने बैठक किया ।  प्रभावित रैयतों ने कहा कि  मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य मार्ग के सटे जिन गरीब किसानों का जमीन एनएच 98 के फोरलेन प्रोजेक्ट में अधिग्रहित किया गया है । उन्हें उसका उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है ।अधिग्रहित भूमि तथा  मकानों  का मुआवजा दर भी संतोषजनक नहीं है । जबकि सभी रैयतों का जीविकोपार्जन का एक मात्र साधन सड़क किनारे की जमीन और मकान ही हैं । किसानों ने कहा कि वे लोग भी चाहतें हैं, कि फोरलेन का निर्माण जल्द हो । परंतु भूमि अधिग्रहण में कई विसंगतियां हैं । उन्होंने बताया कि जमीन की मापी भी सही तरीका से नहीं किया गया है । वही कुछ रैयतों ने बताया कि उनके भूमि का रजिस्टर 2 मेंं डिमांड चल रहा है । परंतु ऑनलाइन डिमांड में वैसे भूमि को झारखंड सरकार बताया जा रहा है, जो सरासर गलत है । किसानों ने कहा कि अधिग्रहण संबंधित विसंगतियां दूर कर जब तक उचित मुआवजा का भुगतान नहीं किया जा...

लुमिनस मेंटर्स एकेडमी विद्यालय ने माफ की 10 महीने का फीस

Image
कोरोना के कहर के बीच हरिहरगंज महाराजगंज के ल्यूमिनस मेंटर्स अकैडमी ने अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। स्कूल ने अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 तक की फीस अपने विद्यालय के समस्त छात्र- छात्राओं के लिए माफ कर दी है। स्कूल प्रशासन का कहना है कि स्कूल में समाज के हर वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं। और कोरोना कि वजह से बहुत से लोगों की कमाई प्रभावित हुआ है। उन अभिभावकों के लिए स्कूल फीस भर पाना मुश्किल हो गया था। जिसके चलते स्कूल प्रशासन फीस माफ करने का फैसला लिया है। विद्यालय के निदेशक डॉ सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए नर्सरी से अष्टम तक के अपने समस्त छात्र- छात्राओं का 10 माह का फीस माफ कर करने का निर्णय लिया गया है। वही स्कूल का फीस माफ होने पर अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन को आभार प्रकट करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

डीएवी मनोज पब्लिक स्कूल ने माफ की 10 महीने का फीस

Image
कोरोना के कहर के बीच हरिहरगंज के कौवाख़ोह पीरौजी स्थित डीएवी मनोज पब्लिक स्कूल ने अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। स्कूल ने अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 तक की फीस अपने विद्यालय के समस्त छात्र- छात्राओं के लिए माफ कर दी है। स्कूल प्रशासन का कहना है कि स्कूल में समाज के हर वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं। और कोरोना कि वजह से बहुत से लोगों की कमाई प्रभावित हुआ है। उन अभिभावकों के लिए स्कूल फीस भर पाना मुश्किल हो गया था। जिसके चलते स्कूल प्रशासन फीस माफ करने का फैसला लिया है। विद्यालय के संचालक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए नर्सरी से अष्टम तक के अपने समस्त छात्र- छात्राओं का 10 माह का फीस माफ कर करने का निर्णय लिया गया है। वही स्कूल का फीस माफ होने पर अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन को आभार प्रकट करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

पलामू के आयुक्त जटाशंकर चौधरी पहुंचे हरिहरगंज, ‘स्ट्रॉबेरी‘ की खेती का किया अवलोकन*

Image
पलामू में स्ट्रॉबेरी की खेती को बढ़ावा मिलेगा। इससे किसान स्वावलंबी बनेंगे और पारंपरिक खेती से हटकर स्ट्रॉबेरी सहित संभावना वाली अन्य फसलों को लगाने के लिए प्रेरित होंगे। इससे किसान न केवल अपनी आर्थिक आमदनी को बढ़ायेंगे, बल्कि युवा पीढ़ी भी खेती को अपनाने के लिए प्रेरित होंगे। यहां की स्ट्रॉबेरी की फल साइज बेहतर है और बाजार की मांग के अनुरूप है। इसका रंग व मिठास भी ठंड़े क्षेत्रों जैसा है। यह बातें पलामू आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने कही। वे आज हरिहरगंज में किसानों द्वारा किये जा रहे स्ट्रॉबेरी की खेती का अवलोकन कर रहे थे।  उन्होंने स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे दीपक मेहता व अन्य किसानों से बातचीत कर पलामू में स्ट्रॉबेरी की खेती एवं अन्य नकदी खेती की संभावनाओं को जाना। आयुक्त ने गर्मी के मद्देनजर स्ट्रॉबेरी की खेती में सिचाई का पूरा ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि खेतों में स्ट्रॉबेरी को अधिक नहीं पकने दें, इससे फल बर्बाद होगा। उन्होंने  फल में लालिमा आने पर, उसकी तोड़ाई कराने की सलाह दी, ताकि थोड़ा हुआ फल भी अधिक समय तक सुरक्षित रह सके। उन्होंने खेतों में खर-पतवार की निकौ...

पिस्टल व लूट की वाहन के साथ 6 इंटर स्टेट लूटेरा गिरफ्तार,छतरपुर

Image
छतरपुर:  6 इंटर स्टटे लूटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसका  पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार प्रेसवार्ता कर जानकारी दी।   ते 1 मार्च को रात में करीब 2:30 बजे सुल्तानी घाटी में छह अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा रोड अवरुद्ध कर पिस्तौल के बल पर औरंगाबाद की ओर से आ रहे एक पिकअप बोलेरो वाहन को लूट लिया गया था । वहीं चालक व मालिक को जंगल मे बांध टर छोड़ दिया था बाद में चालक और वाहन चालक किसी तरह वहां से भागकर थाना आये थे । पुलिस ने इस मामले में अनुसंधान और छापामारी प्रारंभ किया तो हैदरनगर के ग्राम वनडेहरी मदरसा के सामने लूट का पिकअप बोलेरो और उस पर सवार चालक अजीत कुमार पासवान (उम्र 23 वर्ष, तिलोखर, चुटिया, रोहतास ) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में उसने अपने सहयोगी – प्रकाश कुमार पासवान (बरदाग, पिपरा), सोनू चौधरी (तिलोखर), अवधेश कुमार (सरसौली थाना ओबरा जिला औरंगाबाद), विकास पासवान और मंटू पासवान (बरदाग, पिपरा, पलामू) का नाम लेकर घटना की पूरी जानकारी दी । बताया कि सभी ने पिस्तौल के बल पर रोड जाम करके घटना को अंजाम दिया है । यह भी बताया कि उनके सहयोगी प्रकाश क...

अवैध शराब के दो भट्टी को पुलिस ने किया ध्वस्त,पिपरा

Image
  पीपरा पलामू।  शराब माफियाओं के खिलाफ बुधवार को पीपरा थाना पुलिस ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अभियान चलाकर अवैध महुआ शराब के दो भट्टी को ध्वस्त किया। इस दौरान पीपरा थाना क्षेत्र के पीपरा पंचायत अंतर्गत बल्हा बिसनपुर गांव स्थित मुरली पहाड़ के जंगली इलाके में चल रहे अवैध देशी महुआ शराब दो भट्ठी को ध्वस्त किया गया। थाना प्रभारी अभिजीत गौतम के नेतृत्व में छापेमारी दल ने भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए 150 किलो जावा महुआ,  ड्राम व निर्मित शराब के साथ ही शराब बनाने के उपकरण को थाना में लाया गया। हालांकि जंगल और पहाड़ी इलाके का लाभ ले मौके से धंधेबाज भागने में सफल रहेंं। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस शराब निर्माण करने वाले व्यक्ति के संबंध में पता लगा रही है। छापेमारी दल मे आईआरबी के जवान शामिल थे।

बीडीओ ने किया एफसीआई गोदाम व धान क्रय केंद्र का निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश

Image
हरिहरगंज पलामू । बीडीओ जहूर कम आलम ने बुधवार को  हरिहरगंज गंज एएफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद प्रभारी गोदाम प्रबंधक सरजून राम और सम्बन्धित कर्मियों से जब बीडीओ ने चावल भंडारण और उठाव सहित अन्य पूर्ण जानकारी मांगी तो इस बाबत कोई भी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई और न ही इसका कोई सही लेखा जोखा ही पाया गया। इस पर बीडीओ ने एजीएम को कड़ी फटकार लगाई। बीडीओ ने पत्रकारों को बताया कि जिस एफसीआई गोदाम में चावल का  भंडारण किया गया है, वह नीचे से ऊपर तक पूरा भाग काफी जर्जर है। उन्होंने एफसीआई का सही लेखा जोखा उपलब्ध नही रखने पर नाराजगी जताई। वहीं एजीएम को हर माह सटीक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। इसके पहले बीडीओ ने अररुआ कला स्थित धान क्रय केंद्र का भी जायजा लेने की बात कही। कहा कि केंद्र में कितने किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया , लक्ष्य क्या था  और कितने किसान धान बिक्री की। भंडारण का क्या स्थिति है। इसकी  सही जानकारी भी केंद्र कर्मी नही बता पाए।उन्होंने कहा कि धान क्रय केंद्र जांच के दायरे में है।मौके पर एजीएम सरजून राम, मनीष सिंह,पपु गुप...

डगरा, रत्नाग तथा रायबार गांव पहुंचे उपायुक्त, ग्रामीणों से हुए रूबरू,नौडीहा बाजार

Image
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री शशि रंजन ने आज दिनांक 3 मार्च 2021 को नौडीहा बाजार प्रखंड के विभिन्न सुदूरवर्ती गांव का दौरा किया। इस दौरान वे वहां के ग्रामीणों से रूबरू हुए। उपायुक्त श्री शशि रंजन के साथ सहायक समाहर्ता-सह-सहायक नगर आयुक्त श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्री एनपी गुप्ता, छतरपुर एसडीपीओ तथा नौडीहा बाजार प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान पदाधिकारियों ने ग्रामीणों की जीवन शैली और विकास योजनाओं को करीब से देखा साथी ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना।  नौडीहा बाजार के सुदूरवर्ती गांव के भ्रमण के दौरान उपायुक्त वहां के सड़कों की समस्याओं से अवगत हुए तथा सड़कों में पुल तथा पुलिया के आवश्यक रूप से निर्माण करवाने की बात कही। उपायुक्त डगरा पंचायत के बाद रत्नाग तथा रायबार पंचायत पहुंचे। इस दौरान उपायुक्त ने गांव में मौजूद ग्रामीणों से बात की। उपायुक्त ग्रामीणों से पेंशन तथा राशन से संबंधित समस्याओं से रूबरू हुए। इसके अलावा उपायुक्त ने गांव में मौजूद पेयजल की समस्या के बारे में जानकारी ली। उपायुक्त ने नौडीहा प्रखंड विकास पदाधिकारी क...

21 किसानों के बीच पटवन हेतू पम्प सेट वितरण, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार :भूमि संरक्षण विभाग की ओर से नौडीहा बाजार प्रखंड कार्यलय में 21 किसानों के बीच पटवन के लिए पंप सेट का वितरण किया गया। 21 किसानों के बीच 1.5 एचपी का पंप सेट तथा 200 फीट का एचडीपीई का वितरण किया गया। भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्री सत्येंद्र प्रकाश ने बताया कि प्रत्येक किसान से 10% राशि लेकर 90 प्रतिशत अनुदान पर पंप सेट दिया गया है।इस दौरान किसानों से डीजल पम्प के लिए 6हजार रुपये व मोटर पम्प के लिए 4 हजार रुपये पम्प देने के ऐवज मे वसूली की गईप इस मौके पर बीओ उपेंद्र कुमार, बीटीएम जयगोविंद कुमार,मुन्ना श्रीवास्तव, संतोष पाठक सहीत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे