अतिसुदरवर्ती क्षेत्र में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन,नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार: 134 वीं वाहिनी सीआरपीएफ के द्वारा शनिवार को कमांडेंट अरुण देव शर्मा के नेतृत्व मे सीविक एक्शन प्रोग्राम के तहत  अति नक्सल प्रभावित डगरा पंचायत के अंताकला ,कटोरवातरी ,महुअरी, व घंसा के ग्रामीणों को सीविक एक्शन के तहत सीआरपीएफ की 134 वी बटालियन ने निशुल्क मेडिकल केम्प स्वास्थ्य शिविर के साथ साथ माओवादियों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए लोगों को विश्वास दिला रहे हैं मोबाइल मेडिकल  टीम लोगों को उनके घर छक स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं केंद्रीय रिर्जव  पुलिस बल  अति संवेदनशील  नक्सलग्रस्त इलाके में मेडिकल कैम्प के जरिए  मुफ्त  चिकित्सा  प्रदान की अति  संवेदनशील क्षेत्र में जवानों के द्वारा  किया गया यह कार्य निस्संदेह प्रशंसनीय है साथ ही लोगो ही लोगों का स्वयं मे व भारत की सविधान  ब्यवस्था  मे आस्था  जगाने व माओवादी विचारधारा से दुर ले  जाने के कार्य जाने का काम भी कर रहे है मौके पर  डाक्टर चंदन कुमार ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य कि जाँच की शिविर में ग्रामीण के स्वास्थ्य की  जाँच की गई और मुफ्त में दवाई भी वितरण किया गया इस दौरान 250  महिला, पुरुष व बच्चे शामिल थे कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर चंदन कुमार ,विवेक कुमार सिंह सहायक कमांडेंट, निरिक्षक आर० एन० प्रसाद, पुलिस अवर निरिक्षक राजेश कुमार लोहरा ,फार्मासिस्ट सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार