पिस्टल व लूट की वाहन के साथ 6 इंटर स्टेट लूटेरा गिरफ्तार,छतरपुर

छतरपुर:  6 इंटर स्टटे लूटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसका  पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार प्रेसवार्ता कर जानकारी दी।   ते 1 मार्च को रात में करीब 2:30 बजे सुल्तानी घाटी में छह अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा रोड अवरुद्ध कर पिस्तौल के बल पर औरंगाबाद की ओर से आ रहे एक पिकअप बोलेरो वाहन को लूट लिया गया था । वहीं चालक व मालिक को जंगल मे बांध टर छोड़ दिया था बाद में चालक और वाहन चालक किसी तरह वहां से भागकर थाना आये थे ।
पुलिस ने इस मामले में अनुसंधान और छापामारी प्रारंभ किया तो हैदरनगर के ग्राम वनडेहरी मदरसा के सामने लूट का पिकअप बोलेरो और उस पर सवार चालक अजीत कुमार पासवान (उम्र 23 वर्ष, तिलोखर, चुटिया, रोहतास ) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में उसने अपने सहयोगी – प्रकाश कुमार पासवान (बरदाग, पिपरा), सोनू चौधरी (तिलोखर), अवधेश कुमार (सरसौली थाना ओबरा जिला औरंगाबाद), विकास पासवान और मंटू पासवान (बरदाग, पिपरा, पलामू) का नाम लेकर घटना की पूरी जानकारी दी । बताया कि सभी ने पिस्तौल के बल पर रोड जाम करके घटना को अंजाम दिया है । यह भी बताया कि उनके सहयोगी प्रकाश कुमार पासवान, टुन्नू चौधरी एवं अवधेश कुमार घटना में प्रयुक्त हथियार अपने पास रखे हुए हैं। पकड़ाए अजीत पासवान को गिरफ्तार कर लूटे गए पिकअप वाहन के साथ थाना लाया गया। इसी बीच छापामारी हेतु गठित दूसरी टीम में शामिल पुलिस अवर निरीक्षक प्रिय रंजन कुमार द्वारा जपला रोड में उषा पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक मोटर पर सवार तीन व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे। तीनों पकड़ाये व्यक्तियों से पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपना नाम – प्रकाश कुमार पासवान, सोनू चौधरी और अवधेश कुमार बताया तथा वाहन लूट की बात स्वीकार की । पुलिस ने प्रकाश कुमार पासवान के पास से एक लोडेड देशी कट्टा एवं दो जिंदा गोली,  चौधरी के पास से एक लोडेड देशी कट्टा एवं एक जिंदा गोली तथा अवधेश के पास से तीन जिंदा गोली बरामद किया है ‌। इसके अलावा इनके पास से सुंडीपुर गढ़वा से लूटा गया पैशन प्रो मोटरसाइकिल और 5 मोबाइल फोन भी बरामद किया है ।
छापामारी दल में डीएसपी शंभू कुमार सिंह, वीर सिंह मुंडा, थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक प्रियरंजन कुमार, गौतम कुमार, जेवियर मिंज, सैट 6 के हवलदार एवं आरक्षी, थाना रिजर्व गार्ड के हवलदार एवं आरक्षी शामिल थे ।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत