पिपरा के मसूरिया में अवैध शराब भट्टी को पुलिस ने ध्वस्त किया
पिपरा पलामू। वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर पीपरा थाना क्षेत्र के मसूरिया गांव में संचालित अवैध शराब भट्टी को पिपरा थाना पुलिस ने शनिवार को ध्वस्त कर दिया । पुलिस ने वीरेंद्र यादव के घर में चल रहे अवैध शराब भट्टी से 4 ड्रम में रखा जावा महुआ , ट्यूब में रखा हुआ महुआ का शराब तथा शराब बनाने का उपकरण बरामद किया है । हालांकि शराब भट्टी संचालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने बताया की उक्त शराब भट्टी वर्षो से चल रहा था। इसकी सूचना पुलिस को पहले भी ग्रामीणों ने दी थी । परंतु कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने पलामू एसपी तथा छतरपुर डीएसपी से गुहार लगाई थी । इसके बाद थाना की पुलिस सक्रिय हुई। मालूम हो कि पिपरा थाना क्षेत्र के कई सुदूरवर्ती इलाकों में अवैध शराब का धंधा जोरो से फल फूल रहा है।
Comments
Post a Comment