अज्ञात चोरों ने मेडिकल व जनरल स्टोर से 80 हजार रुपए नगद चोरी की

हरिहरगंज पलामू। शहर  स्थित दो दुकानों के वेंटिलेटर काट कर अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है । इस दौरान चोरों ने न्यू लक्ष्मी मेडिकल हॉल से करीब 70 हजार नकद तथा जमालुद्दीन अंसारी के जनरल स्टोर से करीब 12 सौ रुपए नकद सहित कई सामान चुरा ले ग‌ए । शहर के बीच स्थित दुकान में चोरी होने की घटना की जानकारी होते ही दुकान के आसपास लोगों की भीड़ लग ग‌ई । इस संबंध में लक्ष्मी मेडिकल हॉल के प्रोपराइटर अभिषेक कुमार ने हरिहरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है । उसने बताया कि सुबह 6:35 बजे जब दुकान खोला तो दुकान के अंदर का सामान बिखरा हुआ देखा । साथ ही काउंटर के अंदर रखें लगभग 70 हजार रूपए गायब पाया । बाहर निकल कर देखा तो अपना तथा बगल के जनरल स्टोर दुकान का  वेंटिलेटर कटा हुआ पाया। इस संबंध में थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि चोरी की घटना अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है ।

फोटो। चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे आसपास के लोग

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार