घाघरा गांव में माता शबरी जयंती व भूईया मिलन समारोह का आयोजन किया गया

हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के बेलौदरलोदर पंचायत अंतर्गत पिपरा मुहल्ला के घाघरा मे रविवार के देर शाम माता शबरी जयंति सह भुईया परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे  छतरपुर के विधायक पुष्पा देवी,  हुसैनाबाद के पूर्व विधायक सह आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता,  कुटुंबा के पूर्व विधायक ललन राम सहित काफी संख्या मे लोग शामिल हुए । पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा की भुइंया परिवार मे अशिक्षा के कारण  लोगों का विकास नही हो पा रहा है, उन्होंने उपस्थित भुइयां समाज के लोगो से शिक्षा पर जोर देने की बात कही।तबही भुइयां समाज मजबूत हो सकता है, उन्होंने कहा कि जब भी जरूरत महसूस हमें याद करें। हम भुइयां समाज के   लिए कोई भी काम करने के लिए हमेशा तैयार रहने की बात कही । पूर्व विधायक ललन राम ने कहा की  माता शबरी संत थी, उनके बताये आदर्शो पर चलने से समाज का विकास होगा , उन्होंने उपस्थित भुईया समाज के लोगो से संगठन को और मजबूत बनाने का आह्वान  किया एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही । शबरी जयंति कार्यक्रम मे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसका मौजूद लोगो ने जमकर लुत्फ उठाया । मौके पर  सेमरबार पंचायत के मुखिया सुनील राम,  पूर्व मुखिया  जनेश्वर राम , प्रसाद भुईया, बडन दास, बलदेव भुईया, घुरेन्द्र भुईया, संदीप यादव, महेंद्र यादव सहित काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार