होली व शब-ए-बारात को लेकर शांति समिति की हुई बैठक,नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार थाना परिसर मे होली और शब-ए-बारात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी शेखर कुमार ने किया। बैठक में रंगो का त्यौहार होली पर्व आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने इलाके के सभी पंचायत प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के नेताओं व प्रबुद्ध लोगों से हर हाल में दोनों पर्व शांति और आपसी सौहार्द के साथ मनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का सुझाव दिया।वहीं उन्होंने पर्व के दौरान नशापान करने वालों और असमाजिक तत्वों पर नजर रखने की बात कही।जबकि थाना प्रभारी ने सभी लोगों से विधि व्यवस्था बनाये रखने में सार्थक मदद करने की अपील की।कहा कि इलाके भर में पुलिस की असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। इस दौरान सभी को संयम बरतने का निर्देश दिया। साथ ही कोविड-19 महामारी को देखते हुए शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाने पर बल दिया।मौके पर एसआई मृत्युंजय तिवारी, एएसआई महादेव उराव,शोमायी मिलगांडी,
प्रखण्ड प्रमुख फुलवा देवी, उप प्रमुख मनोज कुमार, सासंद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव, मुखिया श्याम सुंदर चौधरी, विजय प्रसाद ,आषिस सिंह, चिंटू सिंह,तिलक सिंह, प्रेम गुप्ता,अशोक गुप्ता,ओमप्रकाश गुप्ता, आलोक यादव सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे
Comments
Post a Comment