उचित मुआवजे को लेकर एनएच 98 फोरलेन के रैयत संघर्ष समिति का गठन

 हरिहरगंज पलामू।  एनएच 98 फोरलेन निर्माण में लिए गए भूमि का उचित मुआवजा की मांग को लेकर मंगलवार को कौवाखोह स्थित बालकिशोर सिंह इंटर कॉलेज परिसर में रैयतों की बैठक हुयी। जिसमें उचित मुआवजा तथा भूमि अधिग्रहण में विसंगति दूर करने के लिए, संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए एनएचआई फोरलेन रैयत संघर्ष समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से प्रमोद कुमार सिंह को अध्यक्ष ओमप्रकाश उर्फ भोलाजी को सचिव, राजेश राम व महेश कुमार वर्मा को उपाध्यक्ष, मनीष कुमार सिंह को उपसचिव, मनीष रंजन सिंह व गौतम प्रताप को कोषाध्यक्ष तथा लालबाबू सिंह, अनिल सिंह, विनोद राम, अरविंद सिंह, विजय मेहता, रामसुंदर यादव, अर्जुन गुप्ता, सुनेश्वर यादव, अमेन्द्र पासवान, रंजय सिंह,  यदुनंदन मेहता को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। प्रभावित रैयतों ने कहा कि  मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य मार्ग के सटे जिन किसानों का जमीन एनएच 98 के फोरलेन प्रोजेक्ट में अधिग्रहित किया गया है, उन्हें उसका उचित मुआवजा जबतक नहीं मिलेगा, वे अपनी जमीन नहीं देंगे।
प्रभावितों ने बताया कि अधिग्रहित मकानों का मुआवजा दर भी संतोषजनक नहीं है। मकानों का मूल्य भी लागत मूल्य और वर्तमान सरकारी दर से काफी कम लगाया गया है। प्रभावितों ने कहा कि वे लोग भी चाहतें हैं कि फोरलेन का निर्माण जल्द हो लेकिन भूमि अधिग्रहण में कई बड़ी विसंगतियां हैं। बैठक में रामनाथ सिंह, रामउदगार सिंह, विनोद सिंह, बबलू शर्मा, पुरुषोत्तम कुमार सिंह, राजकिशोर पासवान, संदीप प्रकाश, गुड्डू सिंह, अशोक यादव, रामपुकार सिंह, सोनू सिंह, विजय मेहता, लव सिंह, मनोज सिंह, मिथिलेश मेहता, रामजन्म मेहता, संजय मेहता,शंभू मेहता सहित सुलतानी, रक्सेल तेंदुआ, भगत तेंदुआ, ढाब, सेमरबार, सतगांवा, रामपुर, कौआखोह आदि दर्जनों गांव के सैंकड़ो किसान शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार