हाईवा के धक्के से युवक की मौत मुआवजा को लेकर सड़क जाम
हरिहरगंज पलामू। मेदिनीनगर-औरंगाबाद एनएच 98 पर शुक्रवार को एक बार फिर सड़क हादसा हुआ। हरिहरगंज थाना क्षेत्र के दुबटिया मोड़ एमजीसीपीएल क्रेशर प्लांट के सामने हाइवा के धक्के से बसपा के प्रखंड सचिव रामप्रभु कुमार 23 वर्ष की मौत हो गयी। इस घटना में बसपा नेता के बाइक पर बैठे युवक अंशु कुमार गुप्ता 18 वर्ष गंभीर हो गया। उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनी राय मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ढाब कला गांव निवासी बसपा नेता रामप्रभु राम और अंशु कुमार गुप्ता एक मोटरसाइकिल से अपने घर से पीएनबी बैंक सुल्तानी जा रहे थे। इसी बीच दुबटिया मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे एक हाइवा डब्लूबी 03डी6351 ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। धक्के से मौके पर ही रामप्रभु राम की मौत हो गयी, जबकि हरिहरगंज सीएचसी में प्रारंभिक इलाज के बाद अंशु कुमार गुप्ता को मेदिनीनगर मेडिकल काॅलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया ।घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और शव के साथ एनएच 98 को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी व नेताओं ने मुआवजा और हाइवा की स्पीड नियंत्रित करने की मांग पर अड़े थे। हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंचे हरिहरगंज के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, पिपरा थाना प्रभारी अभिजीत गौतम, हरिहरगंज के सीओ वासुदेव राय, बीडीओ जहुर आलम मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाकर जाम हटाने की कोशिश की। वही बसपा के वरिष्ठ नेता लव कुमार मेहता, भाजपा नेता राजीव रंजन व विजय यादव, भोला सिंह, बसपा नेता प्रमोद रवि, राजकुमार गौतम आदि नेताओं ने पर प्रदर्शनकारियों के साथ छतरपुर एसडीओ को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। हालांकि कुछ देर बाद छतरपुर एसडीओ नरेंद्र गुप्ता मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा बुझा कर जाम हटवाया। एसडीओ ने प्रभावित परिवार को एक लाख रूपया, पारिवारिक लाभ योजना, आवास देने की घोषणा की। इसके अलावा बसपा नेता लव मेहता, भाजपा नेता राजीव रंजन, थाना प्रभारी, एसडीओ आदि नेताओं और पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार को घटनास्थल पर ही आर्थिक मदद दी। इसके बाद जाम दोपहर करीब 3 बजे हटाया गया। जाम के कारण एनएच पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। मालूम हो कि एक दिन पहले गुरुवार को भी पीपरा थाना क्षेत्र के दलपतपुर गांव निवासी 31 वर्षीय युवक विनोद यादव की मौत कौवाखोह एनएच 98 पर ट्रक के धक्के से हो गयी थी। एनएच 98 पर लगातार घटनाएं हो रही है
Comments
Post a Comment