लगातार चार दिनों तक बैंकों के बंद रहने से कारोबार पर असर

हरिहरगंज में बैंकों की हड़ताल का दूसरे दिन भी व्यापक असर देखा गया। राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण के फैसले के खिलाफ हरिहरगंज के बैंककर्मी दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। भारतीय स्टेट बैंक और केनरा बैंक की  शाखा में मंगलवार को कामकाज ठप रहा। दो दिनों की हड़ताल से पहले के दो दिन घोषित छुट्टी के कारण बैंक लगातार चार दिन बंद रहे। ज्ञात हो कि शनिवार को महीने का दूसरा शनिवार होने और रविवार की छुट्टी के कारण हड़ताल सेकी छुट्टी के कारण हड़ताल से पहले भी दो दिन बैंक बंद रहे थे। इसका असर हरिहरगंज के कारोबार पर भी पड़ा।  ग्रामीण क्षेत्रों से हरिहरगंज बाजार आने वाले लोगों की संख्या भी अपेक्षाकृत कम रही। अनुमान के मुताबिक इन चार दिनों में  करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार प्रभावित हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत